• English
  • Login / Register

ये हैं भारत के टॉप 3 लाइट-ड्यूटी टिपर्स

Modified On Dec 27, 2024 03:04 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

यह भारत के टॉप 3 विश्वसनीय टिपर्स हैं जिन्हें आप अपने बिज़नेस के लिए चुन सकते हैं।

कंस्ट्रक्शन या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स शुरू करने में एक टिपर की सबसे ज्यादा आवश्यकता रहती है। भारत की ट्रक इंडस्ट्री में लाइट, मीडियम और हेवी सेगमेंट के कई टिपर्स मौजूद हैं। 

लंबी दूरी वाली डिलीवरी में अलग-अलग एप्लिकेशंस को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने के लिए काम आने वाले हॉलेज ट्रक्स के मुकाबले टिपर ज्यादा चुनौतीपूर्ण इलाकों में काम करते हैं। आजकल ग्राहक एक ऐसा टिपर चाहते हैं जो विश्वसनीय, ड्यूरेबल और प्रोडक्टिव हो और जो उनकी बिज़नेस से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करे। भारत के टॉप ट्रक ब्रांड्स के पास टिपर्स की लंबी रेंज मौजूद है जो ना केवल ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि किफायती होने के साथ-साथ वैल्यू फॉर मनी भी साबित हो रही है।

लाइट ड्यूटी टिपर्स को खासकर स्मॉल प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के काम में लिया जाता है, जैसे कंस्ट्रक्शन मटीरियल को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाना आदि। यदि आप भी लाइट ड्यूटी टिपर की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में 7-टन से कम ग्रॉस व्हीकल वेट केटेगरी वाले इन टॉप 3 टिपर्स को चुन सकते हैं :- 

टाटा 610 एसके

इस केटेगरी में टाटा मोटर्स का सबसे पहला टिपर 610 एसके है। सेमी-फॉरवर्ड केबिन के साथ आने वाले पॉपुलर 407 ट्रक प्लेटफार्म पर बेस्ड 610 एसके सबसे वर्सेटाइल टिपर है। इस हाई पावर टिपर की टिपिंग बॉडी काफी बड़ी है जिसके चलते आप इसमें बड़े मटीरियल को आसानी से रख सकते हैं। इसकी ऑपरेटिंग कॉस्ट कम है और मार्केट शेयर काफी ज्यादा है। यह टिपर सभी प्रोजेक्ट्स की जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करता है और यही वजह है कि यह ग्राहकों की सबसे पसंदीदा चॉइस बना हुआ है।

टाटा मोटर्स का यह टिपर केबिन और चेसिस और फेक्ट्री फिटेड टिपिंग बॉडी ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह 6.2-टन ग्रॉस व्हीकल वेट वाला कॉम्पेक्ट टिपर है जिसकी टिपर बॉडी 3 क्यूबिक मीटर है। इस टिपर में पावरफुल इंजन फिट किया हुआ है जो 98 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। इस टिपर की ग्रेडिबिलिटी 40% है। राइडिंग के लिए इसमें 16-इंच के टायर लगे हुए हैं और इसमें स्मूद ड्राइविंग के लिए पावर-स्टीयरिंग स्टैंडर्ड दिया गया है।

आयशर प्रो 2055के 

आयशर ट्रक्स एक स्ट्रॉन्ग ब्रांड है जिसके लाइट ड्यूटी सेगमेंट में प्रोडक्टिव ट्रक्स और टिपर्स मौजूद हैं जो ग्राहकों की टॉप चॉइस बने हुए हैं। आयशर प्रो 2055के कंपनी का 6960 किलोग्राम ग्रॉस व्हीकल वेट वाला लाइट ड्यूटी टिपर है जो अच्छा ख़ासा प्रॉफिट देने का वादा करता है और कई दमदार परफॉर्मेंस एलिमेंट्स के साथ आता है। यह 4.5-टन पेलोड ट्रक केबिन और चेसिस कॉन्फ़िगरेशन में आता है और इसकी टिपिंग बॉडी की केपेसिटी 2.9 क्यूबिक मीटर है। इसमें लगा आयशर ई47 इंजन 120 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह केटेगरी के सबसे पावरफुल टिपर्स में से एक है।

इस टिपर की सबसे बड़ी खासियत इसका कॉम्पेक्ट और स्पेशियस केबिन है जो बेहद कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है।


महिंद्रा लोडकिंग ऑप्टिमो 

महिंद्रा लोडकिंग ऑप्टिमो 6,950 किलोग्राम ग्रॉस व्हीकल वेट केटेगरी का टिपर है। यह 6-टायर लाइट ड्यूटी टिपर हैवी कंस्ट्रक्शन मटीरियल को रखने के काम आता है और हर सिंगल ट्रिप में अच्छा माइलेज भी देता है। चुनौतीपूर्ण इलाकों में ड्राइव करते समय इस टिपर में पावर की कमी भी बिलकुल महसूस नहीं होती है। इसमें महिंद्रा का एमडीआई, सीआरडीई 2.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन लगा है जिसका पावर आउटपुट 80 एचपी और 200 एनएम है। इस टिपर में लगे एग्रीगेट्स जैसे सस्पेंशन्स, एक्सेल, क्लच और ब्रेक काफी दमदार हैं। यह टिपर अच्छी परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।

इसकी टिपर बॉडी काफी मजबूत है और यह ज्यादा वॉल्यूम वाले कंस्ट्रस्क्शन मटीरियल को रखने में सक्षम है। इसमें टिपिंग बॉडी के अंदर ज्यादा पेलोड केपेसिटी और ज्यादा स्पेस मिलती है। इसका साइज़ काफी कॉम्पेक्ट है जिसके चलते यह पतली सड़कों या फिर अंडर-कंस्ट्रक्शन साइट्स से आसानी से निकल जाता है। महिंद्रा के अनुसार लोडकिंग ऑप्टिमो बजरी, मिट्टी, ब्लू मैटल आदि आइटम्स को ले जाने के लिए एकदम उपयुक्त है।

ट्रक्सदेखो पर आप टिपर से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आप अलग-अलग ब्रांड के टिपर की ऑन-रोड प्राइस चेक कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

  • आयशर प्रो 2055के
    आयशर प्रो 2055के
    ₹13.22 - ₹13.26 Lakh*
    • पावर 100 एचपी
    • इंजन 2000 सीसी
    • ईंधन टैंक 60 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 5490 किग्रा
    • पेलोड 2626 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें
  • टाटा 610 एसके
    टाटा 610 एसके
    ₹14.45 - ₹16.34 Lakh*
    • पावर 100 एचपी
    • इंजन 2956 सीसी
    • ईंधन टैंक 60 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 6250 किग्रा
    • पेलोड 3754 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?