• English
  • Login / Register

ये हैं भारत के टॉप 5 पावरफुल कार्गो ई-रिक्शा

Modified On Jul 11, 2022 01:01 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

यदि आप डीजल/पेट्रोल/सीएनजी ऑटो-रिक्शा को छोड़कर बैटरी ऑपरेटेड कार्गो ई-रिक्शा को रोज़ाना चलाने के हिसाब से चुनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद काम का साबित होगा। यहां हमनें टॉप 5 ई-रिक्शा की लिस्ट जारी की है जो आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेंगे और आपके बिज़नेस से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे।

यूलर हायलोड  

इस लिस्ट की शुरुआत यूलर हायलोड से होती है जो एक मॉडर्न कार्गो ई-रिक्शा है। यह ई-रिक्शा बड़े कॉर्पोरेट कस्टमर्स और इंडिविजुअल खरीददारों की सबसे पॉपुलर चॉइस बनता जा रहा है। हायलोड ई-रिक्शा में लगा इंजन 14 हॉर्सपावर की पावर और 88.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 3-व्हीलर ई-रिक्शा सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज तय करता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 688 किलोग्राम है। यह ई-रिक्शा सिटी व टाउन में कस्टमर के डोरस्टेप तक हर तरह के कार्गो को आसानी से पहुंचाने में सक्षम है।

पियाजियो ऐप ई एक्स्ट्रा

पियाजियो ऐप 3-व्हीलर मार्केट में बेहद पॉपुलर है। पियाजियो ब्रांड आईसीई इंजन कार्गो 3-व्हीलर मार्केट में जाना पहचना नाम है। कंपनी ने अब इस ऑटो-रिक्शा का फुली इलेक्ट्रिक बैटरी ऑपरेटेड वर्जन भी उतार दिया है। पियाजियो ऐप ई एक्स्ट्रा एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमें लगा इंजन 12 एचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 506 किलोग्राम है। सिंगल चार्ज पर यह ई-रिक्शा औसत 90 से 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यह 3-व्हीलर रोज़ाना की बिज़नेस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है।

ओएसएम रेज प्लस 

ओमेगा सीकी मोबिलिटी एक नया ब्रांड है जो भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी पहचान बना रहा है।  मार्केट में कंपनी के भारत में ही तैयार किए गए कई सारे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो भारतीय ऑपरेटिंग कंडीशन के एकदम अनुरूप हैं। ओएसएम रेज प्लस एक पॉपुलर ई-कार्गो रिक्शा है जिसे आप खरीदने पर विचार कर सकते हैं। रेज प्लस में लगा इंजन 12 हॉर्सपावर की पावर देता है। यह ई-रिक्शा सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज तय करता है। इसकी स्टैंडर्ड पेलोड कैपेसिटी 500 किलोग्राम से ज्यादा की है जिसके चलते यह ई-रिक्शा लास्ट-माइल कार्गो डिलीवरी से जुड़ी सभी जरूरतों को आसानी से पूरा करता है।

अल्टिग्रीन एनईईवी 

अल्टिग्रीन एनईईवी इस कैटेगरी का एक मजबूत दावेदार है। इसमें लगा इंजन 11 एचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 3-व्हीलर रिक्शा सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। यह ई-रिक्शा हाइवे, फ्लाईओवर, ब्रिज और शहर की पतली सड़कों पर ज्यादा कैपेसिटी के लोड को आसानी से कैर्री कर लेता है और कार्गो की डिलीवरी भी जल्दी से जल्दी करने में मदद करता है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिल्ट क्वालिटी बेहद अच्छी है, साथ ही इसमें कई दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं।

महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर

महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर एक पॉपुलर कार्गो ई-रिक्शा है जिसे आप खरीद सकते हैं। ट्रेओ ज़ोर ई-रिक्शा ने अपनी मॉडर्न बैटरी, पावरफुल मोटर और दमदार फीचर्स (जो कैटेगरी में आईसी इंजन ऑटो-रिक्शा के बराबर या उससे ज्यादा बेहतर हैं) को लेकर बहुत कम समय में अपनी शानदार परफॉर्मेंस का परिचय दिया है। ट्रेओ ज़ोर में लगा इंजन 10 एचपी की पावर और 42 एनएम का टॉर्क देता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 578 किलोग्राम है जिसके चलते यह एक बिज़नेस के लिए काफी अच्छा साबित होता है। 

भारत का लास्ट माइल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट पावरफुल प्रोडक्ट रेंज के साथ काफी मॉडर्न और कॉम्पिटिटिव बन गया है। आप फ्यूल के बढ़ते प्राइस को लेकर आईसीई मॉडल्स के बजाए फुली बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल्स चुन सकते हैं। 

ट्रक्सदेखो पर आप ट्रक्स की ऑन-रोड प्राइस चेक कर सकते हैं, साथ ही इस वेबसाइट के जरिये आप फाइनेंस, लोन व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं। यह वेबसाइट ईएमआई केलकुलेट करने में भी मदद करती है और आप इस वेबसाइट के जरिए अपने शहर/कस्बे में निकटतम डीलरशिप/शोरूम का पता भी लगा सकते हैं।

  • हाई स्पीड
    महिंद्रा ट्रेओ जोर
    महिंद्रा ट्रेओ जोर
    से ₹3.58 Lakh*
    • पावर 8 kW
    • जीवीडब्ल्यू 995 किग्रा
    • पेलोड 550 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें
  • हाई स्पीड
    पियाजियो आपे ई एक्स्ट्रा
    पियाजियो आपे ई एक्स्ट्रा
    से ₹3.12 Lakh*
    • पावर 12 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 975 किग्रा
    • पेलोड 506 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें
  • हाई स्पीड
    ओएसएम रेज प्लस
    ओएसएम रेज प्लस
    ₹3.70 - ₹4.09 Lakh*
    • पावर 12 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 960 किग्रा
    • पेलोड 500 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें
  • हाई स्पीड
    यूलर हायलोड ईवी
    यूलर हायलोड ईवी
    ₹3.94 - ₹4.20 Lakh*
    • पावर 10.96 kW
    • जीवीडब्ल्यू 1413 किग्रा
    • पेलोड 700 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?