• English
  • Login / Register

ये हैं भारत के पांच पॉपुलर सीएनजी ट्रक्स

Modified On Oct 03, 2022 10:41 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

लाइट-ड्यूटी सेगमेंट में शीर्ष सीएनजी ट्रक जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं

भारत में फ्यूल और ऑपरेटिंग कॉस्ट की बढ़ती कीमतों के चलते कस्टमर्स डीजल पावर्ड ट्रक्स की बजाए सीएनजी ट्रक्स को बेहतर विकल्प के रूप में चुनना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब पॉपुलर ट्रक ब्रांड्स ने भी अपने सीएनजी ट्रक्स को उतरना शुरू कर दिया है जो डीजल मॉडल्स के जितने केपेबल हैं।

भारत में सीएनजी पावरट्रेन के साथ आने वाले सभी ट्रक्स डीजल पावरट्रेन जैसी ही परफॉर्मेंस, पेलोड और कार्गो लोडिंग वॉल्यूम देने का वादा करते हैं। सीएनजी मॉडल्स के साथ लो ऑपरेटिंग कॉस्ट का फायदा भी मिल पाता है। कई कंपनियां अब अलग-अलग केटेगरी में आकर्षक सीएनजी ट्रक्स की पेशकश कर रही है जिन्हें ग्राहक अपने हिसाब से चुन सकते हैं। 

यदि आप भी लाइट ड्यूटी केटेगरी (5 टन ग्रॉस व्हीकल वेट से कम) के नए सीएनजी ट्रक को खरीदना चाहते हैं तो इन टॉप 5 सीएनजी ट्रक में से बेहतर ऑप्शन चुन सकते हैं।

1) महिंद्रा जीतो सीएनजी 400 

यदि आप भी डीजल पावर्ड लास्ट-माइल ट्रक की बजाए कोई सीएनजी ट्रक चुनना चाहते हैं तो ऐसे में महिंद्रा का ऑल-न्यू जीतो सीएनजी 400 ट्रक आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह ट्रक उन कस्टमर्स के लिए तैयार किया गया है जो अपने बिज़नेस के लिए सीएनजी ट्रक चाहते हैं। जीतो सीएनजी वेरिएंट दो सिलेंडर के साथ 400 किलोमीटर तक (सेगमेंट की सबसे ज्यादा) की रेंज तय करता है। ऐसे में लंबी दूरी के सफर में कार्गो डिलीवर करते समय जल्दी सीएनजी भरवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। नया जीतो सीएनजी 400 भारत में महिंद्रा के सभी शोरूम पर उपलब्ध है। अगर आप कम रेंज वाला सीएनजी ट्रक चाहते हैं तो रेगुलर जीतो सीएनजी को भी चुन सकते हैं। 

2) टाटा ऐस सीएनजी प्लस 

टाटा ऐस भारत का सबसे पॉपुलर ट्रक है जो कई सारे फ्यूल ऑप्शंस में उपलब्ध है। यदि आप इसे सीएनजी पावरट्रेन के साथ चुनना चाहते हैं तो ऐसे में आप इसके दो वेरिएंट्स ऐस सीएनजी और ऐस सीएनजी प्लस चुन सकते हैं। टाटा ऐस कई सालों से भारत का सबसे विश्वसनीय सेगमेंट लीडर ट्रक बना हुआ है। यह सबसे ज्यादा अफोर्डेबल ट्रक है जो लॉजिस्टिक बिज़नेस को काफी बढ़ावा दे रहा है।

3) अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी 

भारत की सीएनजी ट्रक केटेगरी का यह तीसरा सबसे पावरफुल और विश्वसनीय ट्रक है। अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी डीजल पावर्ड मॉडल्स के जितना ही दमदार ट्रक है जिसे आप अलग-अलग तरह की कार्गो डिलीवरी में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ट्रक अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है और लंबी ड्यूरेबिलिटी का भी वादा करता है। दोस्त मिनी ट्रक्स ने कई सालों से कस्टमर का भरोसा बरकरार रखा हुआ है और दोस्त सीएनजी भी इस मामले में बिलकुल अलग नहीं है।

4) मारुति सुजुकी सुपर कैर्री सीएनजी

सीएनजी पावरट्रेन के साथ आने वाला मारुति सुजुकी सुपर कैर्री ट्रक ग्राहकों की टॉप चॉइस बन गया है। सुपर कैर्री एंट्री-लेवल ट्रक मार्केट में प्रतिद्वंदियों के मुकाबले काफी अच्छा साबित हुआ है और इसका सीएनजी वेरिएंट ट्रक खरीदारों के बीच सबसे पसंदीदा चॉइस है। सुपर कैर्री ट्रक हर तरह ही ऑपरेटिंग कंडीशन में चलाने के हिसाब से काफी अच्छा है। यदि आप सीएनजी ऑप्शन से लैस ट्रक खरीदना चाहते हैं तो यह आपका अच्छा बिज़नेस पार्टनर साबित हो सकता है।   

5) आयशर प्रो 2049 सीएनजी 

आयशर प्रो 2049 सीएनजी 5-टन ग्रॉस व्हीकल वेट केटेगरी का ट्रक है जो पावरफुल पावरट्रेन के साथ आता है। कंपनी के लाइट और मीडियम ड्यूटी सेगमेंट में कई दमदार सीएनजी ट्रक्स मौजूद हैं जो अलग-अलग पेलोड और कार्गो बॉडी लेंथ के साथ आते हैं। प्रो 2049 सीएनजी ऐसा ट्रक है जो आपको कभी निराश नहीं करेगा। अफोर्डेबल प्राइस में आने वाले इस ट्रक में कई दमदार फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है। अगर आप सीएनजी ऑप्शन से लैस ट्रक खरीदना चाहते हैं तो यह आपका अच्छा बिज़नेस पार्टनर साबित हो सकता है।   

भारतीय ट्रक इंडस्ट्री में सीएनजी ट्रक्स की लंबी रेंज मौजूद है जिसे कस्टमर्स अपने हिसाब से चुन सकते हैं। ट्रक ब्रांड कस्टमर्स की डिमांड और मार्केट में हो रहे बदलाव को समझ रहे हैं। सीएनजी ऑप्शन अपनी लो ऑपरेटिंग कॉस्ट, अफोर्डेबल प्राइस और दमदार परफॉर्मेंस के चलते बेस्ट ऑप्शन साबित हो रहा है। मार्केट में कई सारे सीएनजी ट्रक्स मौजूद हैं जो कस्टमर्स की फ्लीट को आसान बना रहे हैं।

क्या आप सीएनजी ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्रेक्सदेखो पर आप टॉप ट्रक ब्रांड खोज सकते हैं और ट्रक्स की ऑन-रोड प्राइस भी चेक कर सकते हैं, साथ ही फाइनेंस और इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं। ट्रक इंडस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए ट्रक्सदेखो को जरूर विज़िट करें।

 

  • महिंद्रा जीतो
    महिंद्रा जीतो
    ₹4.72 - ₹5.65 Lakh*
    • पावर 17.3 kW
    • ईंधन टैंक 20 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 1450 किग्रा
    • पेलोड 715 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    • माइलेज 21.2 किमी/लीटर
    डीलर से बात करें
  • मारुती सुजुकी सुपर कैर्री
    मारुती सुजुकी सुपर कैर्री
    ₹5.26 - ₹6.41 Lakh*
    • पावर 79 Hp
    • इंजन 1197 सीसी
    • ईंधन टैंक 30 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 1600 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    • माइलेज 18 किमी/लीटर
    डीलर से बात करें
  • टाटा ऐस गोल्ड
    टाटा ऐस गोल्ड
    ₹3.99 - ₹6.69 Lakh*
    • पावर 22.21 kW
    • इंजन 694 सीसी
    • ईंधन टैंक 26 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 1835 किग्रा
    • पेलोड 900 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    डीलर से बात करें
  • अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी
    अशोक लेलैंड दोस्त सीएनजी
    ₹7.79 - ₹7.99 Lakh*
    • पावर 45 एचपी
    • इंजन 1478 सीसी
    • ईंधन टैंक 120 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 2500 किग्रा
    • पेलोड 1208 किग्रा
    • ईंधन प्रकार सीएनजी
    डीलर से बात करें
  • आयशर प्रो 2049 सीएनजी
    आयशर प्रो 2049 सीएनजी
    से ₹13.32 Lakh*
    • पावर 95 एचपी
    • इंजन 3298 सीसी
    • ईंधन टैंक 180 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 4995 किग्रा
    • पेलोड 2286 किग्रा
    • ईंधन प्रकार सीएनजी
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?