• English
  • Login / Register

ये हैं भारत के टॉप 5 लाइट ट्रक्स, देखिए पूरी लिस्ट

Modified On Aug 10, 2022 03:55 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारी और अधिक मात्रा में कार्गो को उपभोक्ता के दरवाजे तक ले जाना आपके लॉजिस्टिक्स व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण है।

भारत के लॉजिस्टिक और सप्लाय चेन सेक्टर में फ्लीट ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट कंपनियों को लास्ट माइल कार्गो डिलीवरी के लिए तरह तरह के ट्रक्स की जरूरत रहती है। ट्रक मार्केट में 3.5 टन ग्रॉस व्हीकल वेट के साथ पिकअप सेगमेंट सबसे बड़ा है। वहीं, 5-टन ग्रॉस व्हीकल वेट वाला ट्रक ज्यादा सामान को लॉजिस्टिक्स कंपनियों व गोदामों से शहर, कस्बे और कंज़्यूमर के दरवाजों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है।

यहां हमनें सब-5 टन ग्रॉस व्हीकल वेट कैटेगरी वाले टॉप 5 ट्रक्स की लिस्ट तैयार की है जो आपके बिज़नेस से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। इन ट्रक्स के साथ आपको अच्छी आफ्टर सेल्स सर्विस भी मिलेगी, साथ ही इनकी ऑपरेटिंग कॉस्ट भी काफी कम है। यहां देखिए भारत के टॉप 5 लाइट ट्रक्स की लिस्ट:

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी 

टाटा 407 इस सेगमेंट का सबसे पॉपुलर ट्रक है। यह ट्रक पिछले तीन साल से ज्यादा समय से बिक्री के लिए उपलब्ध है। 407 गोल्ड एसएफसी टाटा मोटर्स के इस फेमस ट्रक का लेटेस्ट अवतार है जो नए रिफाइंड इंजन, एडवांस फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के चलते काफी दमदार साबित होता है।  यह अफोर्डेबल ट्रक कैटेगरी में आपकी पहली पसंद हो सकती है।

आयशर प्रो 2049 

पिछले कई वर्षों से आयशर कंपनी लाइट और मीडियम ड्यूटी ट्रक कैटेगरी में सबसे प्रेक्टिकल और टेलर-मेड ट्रक्स की पेशकश कर रही है। कंपनी की मार्केट में इस कैटेगरी को लेकर गहरी समझ है जिसके चलते यह प्रतिद्वंदियों के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है। ट्रक खरीदारों को यूनीक वैल्यू प्रोपोज़िशन देने के लिए आयशर ने 5-टन ग्रॉस व्हीकल वेट कैटेगरी में मॉडर्न, स्टाइलिश और ज्यादा पावरफुल प्रो 2049 ट्रक उतारा है।

महिंद्रा जायो 

यह भारत के स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के पॉपुलर ट्रक में से एक है। जायो एक दमदार ट्रक है जिसे अलग-अलग ऑपरेटिंग कंडीशन के लिए चुना जा सकता है और यह ट्रक हमेशा बेस्ट परफॉर्मेंस देने का वादा करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कॉम्पेक्ट साइज़, मॉडर्न डिज़ाइन, कम्फर्टेबल केबिन और बड़ा कार्गो डेक है जिसमें हर तरह के लोड को लादा जा सकता है।

अशोक लेलैंड पार्टनर 4-टायर 

अशोक लेलैंड के पार्टनर ट्रक्स ने भारत के लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) ट्रक मार्केट को काफी हद तक बदल दिया है। इसे ट्रक इंडस्ट्री में नए व मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। पार्टनर ट्रक प्लेटफार्म को अपने आकर्षक एक्सटीरियर लुक्स, ग्लोबल स्टैंडर्ड सेफ केबिन और कई सारे दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। पार्टनर 4-टायर वेरिएंट नए एलसीवी प्लेटफार्म पर बेस्ड एंट्री लेवल ट्रक है जो अर्बन, सेमी-अर्बन और रूरल एप्लिकेशन की जरूरतों को पूरा करता है। पार्टनर 4-टायर ट्रक कई सारे कार्गो बॉडी ऑप्शंस, लंबाई और कॉन्फ़िगरेशन में आता है, इसे आप अपनी बिज़नेस से जुड़ी जरूरतों के अनुरूप चुन सकते हैं।

एसएमएल इसुजु सरताज जीएस5252 

एसएमएल इसुजु भारत में ऐसे लाइट और इंटरमीडिएट ट्रक्स बेचती है जिसे खासकर लोकल ऑपरेटिंग एन्वायरन्मेंट के लिए डिजाइन और डेवलप किया गया हो। सरताज जीएस 5252 सभी तरह की लाइट ड्यूटी एप्लीकेशंस को रखने के लिहाज से काफी अच्छा ट्रक है। इस ट्रक में पावरफुल इंजन लगा है और इसकी कार्गो बॉडी भी काफी स्ट्रॉन्ग व ड्यूरेबल है। इसकी प्राइस कॉम्पिटिटिव रखी गई है। यह ट्रक सभी सेमी-अर्बन लॉजिस्टिक्स जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।  

कुल मिलाकर, 5-टन ग्रॉस व्हीकल वेट कैटेगरी वाले इन सभी पांच ट्रक की अपनी-अपनी खासियतें हैं और ग्राहकों के पास टॉप ब्रांड के कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। इससे इस बात का भी पता चलता है कि खास टन सेगमेंट में कई तरह के व्हीकल्स की पेशकश करके भारतीय ट्रक बाजार कितनी अच्छी तरह से विकसित हुआ है।

 

ट्रक्सदेखो आपकी ट्रक्स खरीदने की सभी जरूरतों को पूरा करता है। यहां आप टॉप ट्रक ब्रांड और अलग-अलग पेलोड/टन वाले ट्रक्स के बारे में पता लगाने के लिए ट्रक का प्रोडक्ट पेज विज़िट कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप फाइनेंस व इंश्योरेंस पर अच्छी डील्स भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अपने शहर या कस्बे में डीलरशिप या शोरूम का पता भी लगा सकते हैं।

  • एसएमएल ईसुज़ू सरताज जीएस 5252
    एसएमएल ईसुज़ू सरताज जीएस 5252
    से ₹14.61 Lakh*
    • पावर 100 एचपी
    • इंजन 3455 सीसी
    • ईंधन टैंक 90 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 5200 किग्रा
    • पेलोड 2267 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें
  • अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर
    अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर
    ₹13.45 - ₹14.67 Lakh*
    • पावर 140 एचपी
    • इंजन 2953 सीसी
    • ईंधन टैंक 90 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 6250 किग्रा
    • पेलोड 3760 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें
  • महिंद्रा जायो
    महिंद्रा जायो
    ₹9.96 - ₹9.98 Lakh*
    • पावर 80 एचपी
    • इंजन 2500 सीसी
    • ईंधन टैंक 60 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 4990 किग्रा
    • पेलोड 3500 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें
  • टाटा 407 गोल्ड एसएफसी
    टाटा 407 गोल्ड एसएफसी
    ₹10.75 - ₹13.26 Lakh*
    • पावर 100 एचपी
    • इंजन 2956 सीसी
    • ईंधन टैंक 60 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 4650 किग्रा
    • पेलोड 2267 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें
  • आयशर प्रो 2049
    आयशर प्रो 2049
    से ₹12.16 Lakh*
    • पावर 100 एचपी
    • ईंधन टैंक 60 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 4995 किग्रा
    • पेलोड 3500 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    • माइलेज 11 किमी/लीटर
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?