• English
  • Login / Register

ट्रक्स की डिमांड घटी, ट्रक मॅन्यूफॅक्चरर्स ने नौकरियों पर गिराई गाज

Published On Dec 20, 2016By Mukul Yudhveer Singh

स्वीडिश ऑटो मॅन्युफॅक्चरर, वोल्वो, ने अपने डबलिन प्लांट में 500 लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है, जिस की वजह बनी है मार्केट में ट्रक्स की गिरती डिमांड। कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर के अनुसार, यह छंटनी अगले साल फ़रवरी माह में की जाएगी। इस साल सितंबर के बाद यह दूसरा बड़ा मौका होगा जब ट्रक और बस दिग्गज, वोल्वो, अपने यहाँ छंटनी करेगा। गौर तलब है की कंपनी सितंबर 2016 में पहले ही 300 लोगों की नौकरियों में कटौती कर चुकी है।

वोल्वो द्वारा यह निर्णय लिया गया है की वर्जीनिया, डब्लिन प्लांट में कार्यरत दूसरी शिफ्ट के सभी कर्मचारियों (वर्क फोर्से) को इस छंटनी के लिए चुना गया है। यहाँ एक दिलचस्प बात यह है की वोल्वो ने इसी बेच (जिस की छंटनी होगी) के कर्मचारियों को आने वाले शनिवार को ज़्यादा काम करने कहा है। वोल्वो के कर्मचारी कई सारी वर्क यूनियन्स के भी मेंबर्स हैं।

श्री जॉन माइस, जो की वोल्वो ग्रूप के प्रवक्ता हैं, ने इस से पहले इस वर्ष छंटनी को लेकर बयान दिया था की, "हमें अपने इस कदम पर बेहद खेद है, लेकिन हम नॉर्थ अमेरिका में एक बेहद कुटिल मार्केट का हिस्सा हैं, और हमें मार्केट की डिमांड के अनुरूप अपने आप में बदलाव करने होते हैं।"

जिस शिफ्ट के कर्मचारियों को निकालने की तैयारी की जा रही है, उन्ही में से एक व्यक्ति ने वर्ल्ड सोशियलिस्ट वेब साइट को बताया की, "यह यूनियन के लिए एक बहुत अच्छा ढाँचा तैयार हो रहा है। वह छंटनी के तुरंत बाद मार्च 2017 में लोकल चुनाव करवाने वाले हैं। अगर आप को निकाला जा रहा है तो यूनियन आप से वोट के लिए नहीं कहेगी। इस तरह वह उन वर्कर्स को अलग कर देते हैं, जिन पर उनकी सेल-आउट्स पॉलिसीज़ का सबसे ज़्यादा असर होगा, ताकि उनको आसानी से वोट आउट किया जा सके।" यह वर्कर, जो की युनाइटेड ऑटो वर्कर्स यूनियन (यू ए डब्ल्यू) लोकल 2069 का भी मेंबर है, इस निर्णय को और यूनियन के रोल को लेकर काफ़ी खफा दिखे।

2015 का साल वोल्वो की ट्रक सेल्स के लिए, दूसरा सबसे बेहतर साल रहा। लेकिन ट्रक्स की डिमांड में उस के बाद तेज़ी से कमी आनी शुरू हो गयी और गिरावट की दर 2016 में 20 प्रतिशत से भी ज़्यादा हो गयी। पूर्वानुमानों के अनुसार साल 2017 में केवल 252000 यूनिट्स का ही प्रोडक्षन होगा। गौर तलब है की साल 2014 में प्रोडक्षन का पूर्वानुमान 327000 यूनिट्स की मॅन्यूफॅक्चरिंग का रहा था।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?