• English
  • Login / Register

एनेलिस्ट की राय में फोर्स मोटर्स फाईनेनशियल ईयर‘17 तक 3150 रूपये को छू लेगा

Published On Oct 15, 2015By लिसा प्रधान

फोर्स मोटर्स के शेयर्स ने गुरूवार दिनांक 08 ओक्टूम्बर को 3051 रूपये की ऊंचाई को छूआ 7.7 प्रतिशत की रिकोर्ड बढ़त है । इसके साथ ही यह लगातार छटा ट्रेडिग का राउन्ड है जिसमें की स्टॉक ने ग्रोथ रजिस्टर की है । इसके अलावा इस महिने के शुरूआत से ही शेयर वेल्यू में 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला जो की भविष्य में एक पोजि़टिव ट्रेन्ड को दर्शाता है । कंपनी के स्टोक की इस तेज़ तरार बढ़त को देखते हुए ब्राण्ड के भविष्य और आने वाले समय में शेयर को लेकर उम्मीद के सिलसिले में यह देश के एनेलिस्ट की चर्चा का विषय बन गया हैं ।

दलजीत सिंह कोहली, जो की इण्डिया निवेश स्क्योरिटिस में एक प्रोफेशनल है, ने इस ट्रेन्ड का एक गेहन एनेलिसिस किया “फोर्स मोटर्स ने 568 रूपये से शुरूआत की थी अगस्त 2014 में उन्होने बताया, इस बात पर ध्यान दिलाते हुए की कंपनी ने पीछले एक साल में कितनी बड़ी उपलब्धी हासिल की है, आगे वो बताते है । जब से लेकर अब तक स्टॉकस पाँच से छः बार आगे बड़ा है । हम अभी भी आँख बन्द करके यकीन के रखते है की वित्तीय वर्ष 2020 तक यह तीन से चार बार और सरकेगा ।

भारतीय कमर्शियल सेंगमेंट में फोर्स मोटर्स एक जान माना नाम है । कंपनी का हेडक्वाटर पुणे शहर में स्थीत है और इस की स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी स्थीत है मध्य प्रदेश राज्य के पितामपुरा शहर में जहां वो वाहनों की मेन्युफेक्चरिगं करती है । हालही में उसने चेन्नई में नया सेटअप किया है जहां वो बी.एम.डब्ल्यू. और मरसिडीज़ बेन्ज़ जैसे इंटरनेशनल ब्रान्डस के लिए इंजन्स डवलॉप कर रहे है ।

श्री कोहली इसकों डाउनसाइड मानते है जिसका सामना फिलहाल कॉर्पेरेशन कर रहा है, क्योंकि इसका 30 प्रतिशत वर्तमान का मुनाफा ऑटों कम्पोनेन्टस सर्विसेस के आ रहा है । “यह अभी लगभग 30 प्रतिशत है, कंपनी का और बचा 60 से 68 प्रतिशत आता है एस.यू.वी. अम्बूलेन्स और बसों से । अब यह रेटियों वित्तीय वर्ष 2020 में उल्टा हो जाएगा जहां ऑटो कम्पोनेन्टस बिज़नेस 68 से 70 प्रतिशत हो जाएगा और 30 प्रतिशत रेव्यन्यू आएगा हमारे प्रम्परागत बिज़नेस से जिसमें शामिल है । टेम्पू ट्रेवलर, स्कूल बसे और अम्बूलेन्स ।

आगे कंपनी के स्टॉक के भविष्य की कमाई का स्टीमेट लगाते हुए उन्होने बताया “अगर कंपनी 30 प्रतिशत कम्पॉउन्डेड एनूअल ग्रोथ रेट (सी.ए.जी.आर.) की इयरिंग ग्रोथ दर्शाती है आने वाले 4 या 5 साल तक तो ज़ाहिर हे इस तरह के आंकडो के साथ प्राइस तो इयरिंगस रेटियां (पी./ई.) भी बढेगा । इसलिए यह वजह है 10,000 रूपये का टारगेट देने की वित्तीय वर्ष 2020, किन्तु अगर आप नियर टर्म विजि़बलिटी देखे फाईनेनशियल इयर 2017 की कमाई से ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?