• English
  • Login / Register

अशोक लीलेण्ड ने गुजरात में 7 वीं डीलरशिप का शुभारम्भ किया

Published On Jun 05, 2015By तुषार विजय

भारत के सभी ट्रक निर्माताओं के बीच अशोक लीलेण्ड एक जाना माना एंवम सफल नाम है। चेन्नई में इस कम्पनी का मुख्यालय है जहां से वह दुनिया भर में संचालन करती है। वर्तमान में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल उत्पादन करने वाली कम्पनी है, जिसकी भारत में छः मेन्युफेक्चरिंग फेसिलिटीज़ हैं। कम्पनी सलाना अनुमानित 60000 व्हीकल्स की सेल्स करती है। अपने ट्रक व्यवसाय को बढ़ाते हुए इसने गांधीधाम गुजरात में नई डीलरशिप लाँच करने की घोषणा की है। राज्य में पहले से ही कम्पनी के छः डीलरशिप्स हैं इसी के साथ अब ये उनकी सातवीं पेशकश है।

यह शोरूम नेशनल हाईवे 27 पर स्थित है, जो अब देश के लिए आधारशिला होने जा रहा है। यह शोरूम 80000 वर्गफुट के क्षेत्र में फेला हुआ है जिसके कारण कस्टमर्स को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। यहां ग्राहकोें को 3 सुविधाएं मुख्य रूप से दी जाती हैं , जैसे सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्टस आदि। कम्पनी के अधिकारियों ने इसके नये विस्तार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि गुजरात इंजिनियरिंग, बिजली, सीमेंट आदि उधोगों के साथ साथ परिवहन का केंद्र भी बन गया है, और हमारी नई डीलरशिप हमारी मोजुदगी को बढ़ाएगी जिसके कारण इस क्षेत्र में हमारे फुटप्रिंट और बढ़ेंगे।

कम्पनी के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद के दसारी ने कहा की, बढ़ती हुई टोटल इंडस्ट्री वोल्युम (टी.आई.वी.), प्रतिबध्द कस्टमर बेस और व्यापक उत्पाद श्रंखला जिसमें बहुचर्चित माॅडल अशोक लीलेण्ड यू.4019 आई. एल. और अशोक लीलेण्ड 3718 आइ. एल. शामिल हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस नई डीलरशिप के द्वारा ग्राहकों को पहले से बहतर और सुविधाजनक सेवा प्रदान करेंगे। कमशियल व्हीकल सेग्मेंट में पुराना और बड़ा प्लेयर होने के कारण अशोक लीलेण्ड एक विशा ल सेवा नेटवर्क स्थापित करने में सफल रहा है। इस कम्पनी के पास स्पेयर पार्टस उपलब्ध कराने केे लिए 5000 आउटलेट्स और लगभग 500 टच पाॅईंट्स हैं। सभी प्रमुख राजमार्गोें पर अनुमानित हर 75 कि.मी. की दूरी पर कम्पनी का एक सर्विस सेन्टर है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?