• English
  • Login / Register

अशोक लेलैंड ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक भारत में हुआ लॉन्च

Modified On May 18, 2023 08:38 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

नया 17.5 टन का जीवीडब्ल्यू ट्रक ई-कॉमर्स, पार्सल, कृषि-नाशयोग्य, सीमेंट और औद्योगिक सामान जैसे कई क्षेत्रीय और लंबी दूरी के अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त है।

अशोक लेलैंड ने 17.5 टन ग्रॉस व्हीकल वेट कैटेगरी में अपने नए ट्रक ईकोमेट स्टार 1815 को लॉन्च किया है। यह ट्रक ज्यादा पेलोड कैपेसिटी के साथ अच्छा माइलेज देने में सक्षम है जिसके चलते यह फ्लीट कस्टमर्स के लिए दमदार व्हीकल साबित होता है। अशोक लेलैंड का यह नया मीडियम ड्यूटी ट्रक उन लॉन्ग-हॉल कस्टमर्स के लिए अच्छा है जो अपने व्हीकल में ज्यादा पेलोड कैपेसिटी के साथ जल्दी डिलीवरी के लिए पावरफुल 4-सिलेंडर इंजन चाहते हैं। 

अशोक लेलैंड के एमएचसीवी हेड संजीव कुमार ने इस ट्रक की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि “अशोक लेलैंड निरंतर नए व्हीकल्स को लॉन्च करके आईसीवी सेगमेंट में हो रहे विकास की काफी सराहना करता है। नए ईकोमेट स्टार 1815 ट्रक को लॉन्च करके हमने 17.5 टन सेगमेंट में अपनी नई पहचान बनाई है। यह ट्रक लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स, पार्सल, एग्री-पेरिशेबल, सीमेंट और इंडस्ट्रियल गुड्स जैसी एप्लिकेशन को एक जगह से दूसरी जगह पर सुरक्षित ढंग से पहुंचाने में सक्षम है और हर राइड पर ग्राहकों का ज्यादा प्रॉफिट सुनिश्चत करता है।”

हाइलाइट फीचर 

  • 20 फीट हाई साइड डेक कॉन्फ़िगरेशन (कार्गो बॉडी) के साथ 11.74 टन का हाई पेलोड
  • बेहतर रेवेन्यू और प्रॉफिट के लिए हर तरह के ऑपरेशंस में ज्यादा माइलेज मिलने की पूरी गारंटी
  • एच सीरीज इंजन से लैस जो दे 150 एचपी की पावर और 450 एनएम का टॉर्क 
  • 295/90 आर20 ट्यूब टायर 
  • 5 लोडिंग ऑप्शन - 20 फीट /22 फीट /24 फीट (डे केबिन के साथ) और 20 फीट एन्ड 22 फीट (स्लीपर केबिन के साथ)
  • एचएसएस (हाई स्ट्रेंथ स्टील) फ्रेम (7 मिलीमीटर चौड़ाई) और लोड बॉडी 
  • 10-व्हील बोल्ट फ्रंट एन्ड रियर एक्सल
  • नए व्हाइट कलर केबिन में उपलब्ध
  • एडवांस डिजिटल ड्राइवर असिस्ट (एडीडीए) के साथ नया डिजिटल डैशबोर्ड 
  • स्पेशियस व मॉडर्न केबिन 
  • एडवांस टेलीमेटिक्स (आई-अलर्ट), अपटाइम सॉल्यूशन सेंटर के जरिये रिमोट डायग्नोस्टिक के साथ 24×7 कस्टमर असिस्टेंस 

ट्रक कंपनियां लगातार नए व्हीकल्स लाकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं, जो फ्लीट ऑपरेटर की जरूरतों को पूरा करने के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम हो और अच्छी ओनरशिप कॉस्ट भी देते हों। नया अशोक लेलैंड स्टार ईकोमेट 1815 भी इसी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, यह ट्रक ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री की सभी जरूरतों को पूरा करने में खरा उतरता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदने का विचार कर रहे हैं? ट्रक्सदेखो पर आप टॉप ट्रक्स, पिकअप, टिपर, ऑटो रिक्शा और मिनी ट्रक्स खोज सकते हैं। यहां आप ट्रक्स की ऑन-रोड प्राइस देख सकते हैं और ट्रक्स में दिए गए फीचर्स और टेक्नोलॉजी का भी पता लगा सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप फाइनेंस व इंश्योरेंस पर अच्छी डील्स भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अपने शहर या कस्बे में नजदीकी डीलरशिप या शोरूम का पता भी कर सकते हैं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?