• English
  • Login / Register

अशोक लीलैंड ने अपने असाधारण ग्रोथ के आंकड़ो के साथ इंडस्ट्री को मात दी

Published On Feb 26, 2016By प्रशांत तलरेजा

हिंदुजा गुप के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी, अशोक लीलैंड, अपनी जबरदस्त सक्सेस रेट को पिछले 9 महीनों से लगातार बनाने में कामयाब रही है। मार्केट डेटा के अनुसार इसका वॉल्युम देश में मौजूद अन्य मॅन्युफॅक्चरर्स की तुलना लगभग दोगुना से भी ज्यादा हो चुका है। यह लगातार ग्रोथ कंपनी को इसकी वॉल्युम स्टॉक मार्केट में 340 बेसिक प्वॉइंट्स तक पहुंचाने में मदद कर चुकी है। जोरदार प्रतिस्पर्धा और अपने ज्वॉंइंट वेंचर पार्टनर निसान के साथ अलगाव के बावजूद अशोक लीलैंड ने अपेक्षाओं को बेमिसाल ग्रोथ फिगर के साथ लांघ दिया है। इसकी डीलरशिप नेटवर्क में बढ़ोतरी तथा पूरे देश में नए सर्विस सेंटर्स ने भी इसे देश में बढ़ाने में भरपूर मदद की है।

कंपनी को अनुमान है कि आने वाले फायनेंशियल ईयर में इसके प्रोडक्टस की मांग लगातार बनी रहेगी, और इसका श्रेय इसके आधाभूत ढ़ांचे में इनवेस्टमेंट को जाता है। कंपनी का यह भी अनुमान है कि ईंधन की कीमतों में कमी इस बढ़ी हुई हालिया डिमांड को और हवा देगी। हाल में इसके पुराने समय में भी एम एंड एचसीवी सेगमेंट ने लगातार मांग के चलते महत्वूर्ण वृद्धि दर्ज की है। इसके वजह से अशोक लीलैंड इसके कुछ व्हीकल्स की कीमतें भी बढ़ानी पड़ी, इसकी वजह से कंपनी की औसत वास्तविकता 3.2 फीसदी महज 9 महीनो के समय में बढ़ गई। घरेलू कमर्शिल मार्केट में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज करने के बाद अब कंपनी अपने एक्सपोर्ट मार्केट्स समेत लैटिन अमेरीका, दक्षिण अफ्रीका तथा अफ्रीकन मार्केट्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर बढ़ रही है। यह अगले पांच सालों में अपने एक्सपोर्ट्स से तीसरी चौथाई से ज्यादा प्राप्त करने पर अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रही है। वर्तमान में अशोक लीलैंड एक्सपोर्ट्स से अपनी रेवेन्यू का लगभग 10 फीसदी प्राप्त कर रही है।

कंपनी अपने जो आने वाले फायनेंशियल ईयर में अपनी प्रोजेक्टिंग कर रही है वह स्टॉक वेल्यु की लगभग 16.6 गुना ज्यादा है। इसकी की वजह से सीधे तौर पर यह शेयर मार्केट में वृद्धि दर्ज कर ही है। वर्तमान में मॅन्युफॅक्चरर फिर से बढ़ते हुए लाइट कमर्शियल व्हीकल (एल सी वी) सेगमेंट में अपना ध्यान लगा रहा है, तथा हाल ही में अपने दो नए प्रोडक्ट्स क्रमशः सनशाइन तथा गुरू को आने वाले फायनेंशियल ईयर में लॉन्च करने के बारे में अपने विचारों को प्रकट कर चुका है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?