• English
  • Login / Register

अशोक लेलैंड पार्टनर लाइट कमर्शियल व्हीकल रेंज के ट्रकों की पूरी डीटेल्स आपको मिलेगी यहां

Modified On Aug 03, 2022 08:50 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

एक स्टाइलिश और आधुनिक लाइट-ड्यूटी ट्रक शीर्ष सुविधाओं और सभी मांग वाले कार्गो डिलीवरी को लेने के लिए एक शक्तिशाली इंजन के साथ पैक किया गया है।

भारत के टाॅप हैवी ड्यूटी ट्रक मेकर अशोक लेलैंड अब स्माॅल एंड लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में केपेबल ट्रकों की पेशकश करने लगी है। लाइट कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और इस सेगमेंट में व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने काफी दमदार लाइट कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियो तैयार किया है। एंट्री लेवल कैटेगरी में कंपनी की दोस्त ट्रक रेंज काफी पाॅपुलर है और अब इसका बड़ा दोस्त नाम का माॅडल भी पाॅपुलर हो चला है। 

लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अशोक लेलैंड ने पार्टनर रेंज के ट्रकों को भी पेश किया है। अपने डिजाइन, अच्छे फीचर्स, टेक्नोलाॅजी, सेफ केबिन और दमदार पावरट्रेन के चलते पार्टनर ने लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी एक अलग जगह बनाई है। पार्टनर रेंज के 4 टायर वाले ट्रकों की कीमत 13.45 लाख रुपये से लेकर 14.67 लाख रुपये के बीच है तो वहीं 6 टायर वाले ट्रक्स 13.85 लाख रुपये से लेकर 14.99 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। 

पार्टनर ट्रक्स के टाॅप फीचर्स पर आगे डालिए एक नजरः

बेस्ट फीचर्स 

अशोक लेलैंड के पार्टनर ट्रक्स अपनी लंबी फीचर लिस्ट के चलते काफी पाॅपुलर हैं। इसमें कई फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं तो कुछ अच्छे फीचर्स ऑप्शनल दिए जा रहे हैं। कंफर्ट और सेफ्टी के लिए इसमें टिल्टेबल मैनुअल स्टीयरिंग, टिल्टेबल पावर स्टीयरिंग, रिक्लाइनिंग एंड स्लाइडिंग ड्राइवर सीट और ड्राइवर और को डा्रइवर के लिए आर्मरेस्ट में तब्दील हो जाने वाले डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एक डिजिटल क्लाॅक, लाॅकेबल ग्लवबाॅक्स, बाॅटल होल्डर, लाॅकेबल बैट्री बाॅक्स, हीटर यूनिट के साथ एसी और विंडशील्ड डिफाॅगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके इंटीरियर में ड्युअल टोन डैशबोर्ड, विनाइल सीट मैटेरियल और मोल्डेड रूफ और डोर ट्रिम्स दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें 3 पाॅइन्ट टाइप ईएलआर सीट बेल्ट, फाॅग लैंप, एलसीआरवी टेक्नोलाॅजी से लैस वैक्यूम असिस्टेड ब्रेक्स, टिल्टेबल केबिन, केबल टाइप गियर शिफ्ट, ब्रेक बूस्टर इंडिकेटर में लो वैक्यूम, ईसीयू में स्पीड लिमिटिंग और पावर ब्रेक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

दमदार पावरट्रेन

पार्टनर रेंज के ट्रकों में डीडीटीआई टेक्नोलाॅजी से लैस 2953 सीसी जेडडी30 डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 118 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है। इसके सस्पेंशंस, ब्रेक्स, क्लच, एक्सल और टायर अच्छी परफाॅर्मेंस देने में सक्षम है। 

मल्टी एप्लिकेशंस

ये काफी वर्सेटाइल टाइप के ट्रक्स हैं जिनमें किसी भी तरह के कार्गो/लाॅजिस्टिक्स रखे जा सकते हैं और ये आपके फ्लीट/ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़ी सप्लाय चेन की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। इनमें फल, सब्जी, ग्राॅसरी और एफएमसीजी, फूड ग्रेंस, बेवरेजेस, दूध, पानी और पोल्ट्री जैसे आइटम्स रखे जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें सीमेंट, हार्डवेयर, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल, इंडस्ट्रीयल गुड्स, व्हाइट गुड्स, रेफ्रिजरेटेड कंटेनर्स और फर्टिलाइजर्स जैसे सामान भी रखे जा सकते हैं। साथ ही इसमें टेक्टाइल, फर्नीचर, एलपीजी, केटरिंग, मार्केट लोड, मूवर्स और पैकर्स पार्सल एवं कोरियर डिलीवरी जैसे काम भी किए जा सकते हैं। ये 4/6 टायर काॅन्फिग्रेशन के साथ साथ 10,11,14 और 17 फीट कार्गो बाॅडी लेंथ में उपलब्ध हैं।

कंफर्टेबल और सेफ केबिन

ड्राइवर को सेफ फील कराने के लिए पार्टनर रेंज के ट्रकों में माॅडर्न केबिन दिया गया है। इसमें कोई शक नहीं कि इसका एक्सटीरियर काफी ज्यादा आकर्षक है, हालांकि इसके केबिन को यूरोपियन सेफ्टी स्टैंडर्ड के मुताबिक टेस्ट किया गया है जिससे ये साबित होता है कि इसका इंटीरियर भी काफी ज्यादा सेफ है। इसके केबिन में दाखिल होते ही आपको इसकी प्रीमियमनैस का अंदाजा हो जाएगा और इसकी सीटें भी काफी कंफर्टेबल है। वहीं इसमें नया डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है। इन लाइट कमर्शियल व्हीकल्स में फैक्ट्री फिटेड हाई क्वालिटी एयर कंडीशनिंग ऑप्शनल फीचर के तौर पर दिया गया है। 

आपके बिजनेस के लिए लंबे समय तक अशोक लेलैंड पार्टनर साथ निभाने वाले लाइट ट्रक्स है। एडवांस्ड पार्टनर रेंज के ट्रकों को पेश कर अशोक लेलैंड ने एक नया बेंचमार्क सेट किया है और ये कस्टमर्स को एक नया एक्सपीरियंस भी दे रहे हैं। इसके अलावा ना ये ट्रक्स केवल आपके काम को मजबूती देने के लिए बने हैं, बल्कि इनके लुक्स काफी अच्छे हैं और इनमें अच्छे खासे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

 

क्या आप एक अशोक लेलैंड ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर टाॅप ट्रक ब्रांड्स और पाॅपुलर ट्रक माॅडल्स चैक करें, इन्हें कंपेयर करें, ईएमआई कैलकुलेट करें, ऑन रोड प्राइस कोटेशन निकालें और फाइनेंस और इंश्योरेंस डील्स भी देखें।

  • अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर
    अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर
    ₹13.45 - ₹14.67 Lakh*
    • पावर 140 एचपी
    • इंजन 2953 सीसी
    • ईंधन टैंक 90 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 6250 किग्रा
    • पेलोड 3760 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें
  • अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर
    अशोक लेलैंड पार्टनर 6 टायर
    ₹13.85 - ₹14.99 Lakh*
    • पावर 140 एचपी
    • इंजन 2953 सीसी
    • ईंधन टैंक 90 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 7490 किग्रा
    • पेलोड 4579 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?