• English
  • Login / Register

अशोक लीलैंड एक्सपोर्ट पर फोकस करते हुए रास अल खैमाह में 10 मिलियन यूएस डॉलर का निवेश करेगी

Published On Mar 04, 2016By प्रशांत तलरेजा

अशोक लीलैंड युनाइटेड आरॅड एमरेट्स (यू ए ई) के दुबई में स्थित अपने रास अल खैमाह प्लांट में प्रोडक्शन कॅपिसिटी बढ़ाने के उद्देश्य से फेसिलिटी में 10 मिलियन यूएस डॉलर की राशि का निवेश करेगी। कंपनी का प्लान प्रोडक्शन कॅपिसिटी की मौजूदा 2000 यूनिट्स को बढ़कर 6000 यूनिट्स प्रति वर्ष करने का है। इस साहसिक कार्य करने के लिए अशोक लीलैंड पहले से 25 बसें और 10 ट्रक्स का रोजाना उत्पादन करने का ब्लू-प्रिंट जारी कर चुकी है।

फाइनेंशियल ईयर 2015 के पहले नौ महीने अशोक लीलैंड के लिए जबरदस्त रहे, जैसे कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मौजूद अन्य प्लेयर्स की तुलना में दुगुने से भी ज्यादा बढ़ चुकी है। फलस्वरूप यह इंडियन फर्म पिछले दो सप्ताह में स्टॉक मार्केट में लगभग 340 बेसिक प्वॉइंट्स हासिल कर चुकी है। फरवरी 2016 में कंपनी एक्सपोर्ट्स से अपने रेवेन्यु का एक चौथाई हिस्सा हासिल करने के बारे में बता चुकी है। और इसके महज एक सप्ताह बाद ही अशोक लीलैंड ने अपने यूएई स्थित प्लांट की कॅपिसिटी को बढ़ाने के बारे में अपने प्लान का ऐलान कर दिया। प्रोडक्शन आंकड़ो को बढ़ाने के बावजूद कंपनी इस क्षेत्र में एक ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर खोलने पर भी विचार कर ही है।

अशोक लीलैंड के चेयरमेन, श्री धीरज हिंदुजा ने कहा कि, “हम यूएई को यहां से इंटरनेशनल ऑपरेशंस तथा एक्सपोर्ट का मिडिल ईस्ट, अफ्रीका तथा सीआईएस देशों के लिए हब बनाएंगे। हम पहले से ही यहां पर 60 मिलियन डॉलर लगा चुके हैं, तथा इसे और बढ़ाएंगे।”

अशोक लीलैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद दसारी ने कहा कि, कंपनी इस साल रास अल खैमाह प्लांट में 300 लोगों को रोजगार देने के बारे प्लान कर चुकी है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि यहां पर प्रोडक्ट्स की यूएई तथा कतर रीजन्स से सीधे तौर पर मांग है, लेकिन सउदी अरब से 80 फीसदी की जबरदस्त गिरावट है। पिछले साल अशोक लीलैंड इस राज्य को 150 व्हीकल प्रतिमाह सप्लाई कर चुकी है, लेकिन यह गिरते हुए अब 20 व्हीकल्स से 30 व्हीकल्स प्रति माह तक आ चुकी है।

श्री दसारी ने कहा कि, “सभी फर्म्स अर्थव्यवस्था से परेशान है, लेकिन यहाँ हमें फ्लेक्सिबल और फुर्तिली चाल अपनानी होगी।”

इस महीने यह भारतीय फर्म अपना इंटरनेशनल ऑपरेशंस हेडक्वार्टर चेन्नई से दुबई स्थानांतरित कर रही है, जो की हर तरह से कंपनी की ऑवरसीज मार्केट्स रेवेन्यु बढ़ाने की महत्वकांक्षा को दर्शाता है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?