• English
  • Login / Register

अशोक लेलैंड का 16-टायर टिपर एवीटीआर 4825 भारत में हुआ लॉन्च, एच6 इंजन से है लैस

Modified On Sep 12, 2022 05:25 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

5-एक्सल विशाल टिपर कोयले और सड़क निर्माण सामग्री के सतही परिवहन के लिए उपयुक्त है

अशोक लेलैंड ने अपने 16-टायर टिपर एवीटीआर 4825 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कई केबिन और टिपर लोड बॉडी ऑप्शंस में उपलब्ध है। एवीटीआर 4825 में एच-सीरीज़ 4 वोल्ट 6-सिलेंडर इंजन (250 एचपी) के साथ आई-जेन6 टेक्नोलॉजी दी गई है जो इंजन की परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी को सुधारती है। प्रतिद्वंदियों के मुकाबले इसकी ओनरशिप कॉस्ट भी काफी कम है। यह टिपर उबड़-खाबड़ इलाकों में भी अच्छी राइड कम्फर्ट देता है। इसका टर्नअराउंड टाइम काफी फास्ट है जिससे यह टिपर ज्यादा प्रोडक्टिविटी और बेहतर ऑपरेटिंग इकोनॉमी सुनिश्चित करता है। 

एवीटीआर प्लेटफार्म

अशोक लेलैंड एवीटीआर भारत का पहला मॉड्यूलर ट्रक प्लेटफॉर्म है जिस पर 19 टन से लेकर 55 टन ग्रॉस व्हीकल वेट वाले ट्रक्स, टिपर और ट्रेक्टर की रेंज बेस्ड है। सभी कस्टमर्स अपने बिज़नेस के हिसाब से इनमें से व्हीकल चुन सकते हैं। 

लॉन्चिंग के मौके पर संजीव कुमार ने कहा कि "ये टिपर फ्लूइड एफिशिएंसी के साथ-साथ ड्यूरेबल और रिलाएबल हैं। हैवी ड्यूटी ड्राइवलाइन के साथ इसमें लगा पावरफुल एच6 4वी इंजन बेस्ट परफॉर्मेंस और अच्छी ग्रेडेबिलिटी देता है जो सभी कंस्ट्रक्शन और माइनिंग संबंधित सरफेस ट्रांसपोर्टेशन के लिए उपयुक्त है।

एवीटीआर 4825 एच6 4वी टिपर में 29 क्यूबिक मीटर वाली  फ़ैक्ट्री फिटेड बॉक्स बॉडी फिट की गई है। इसके 18 क्यूबिक मीटर और 23 क्यूबिक मीटर वेरिएंट भी उपलब्ध हैं जो यू-शेप्ड बॉडी ऑप्शन के साथ आते हैं। 16-टायर टिपर कोयले के ट्रांसपोर्टेशन के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे अच्छा साबित होता है।

यहां देखें अशोक लेलैंड के 28-48 टन जीवीडब्ल्यू केटेगरी वाले टॉप मीडियम और हैवी ड्यूटी ट्रक्स। आप अपनी फ्लीट के लिए टॉप ब्रांड के टॉप ट्रक और टिपर्स खोजने के लिए यहां क्लिक करें

क्या आप अशोक लेलैंड के ट्रक्स खरीदना चाहते हैं? अगर हां तो ट्रक्सदेखो आपके लिए एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफार्म है जहां आप बिक्री के लिए उपलब्ध टॉप ब्रांड के ट्रक्स खोज सकते हैं। यहां आप अपने लॉजिस्टिक/कार्गो डिलीवरी बिज़नेस के लिए बेस्ट ट्रक ढूंढ सकते हैं और आप ट्रक्स की ऑन रोड प्राइस, वेरिएंट डिटेल्स और कॉम्पिटिटर का पता भी लगा सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई भी केलकुलेट कर सकते हैं और अपने शहर में ब्रांड के नज़दीकी शोरूम/डीलरशिप का पता लगा सकते हैं। यहां आपको फाइनेंस और इंश्योरेंस पर अच्छी डील्स भी मिलेगी।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?