• English
  • Login / Register

अशोक लीलेंड के शेयर्स पहुँचे अब तक के उच्चतम मूल्य पर

Published On Mar 22, 2016By प्रशांत तलरेजा

अशोक लीलेंड ने 101 रुपये के शेयर वॅल्यू के साथ अपना ऑल टाइम हाइ रिकॉर्ड छू लिया है, नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ।

कंपनी ने इस महीने मज़बूत सेल्स की गवाह रही, और मार्केट की मंदी से उभरने के लगातार संकेत देती रही है, जो पिछले दो सालों से ख़स्ता हाल थी। ट्रक मेकर के मीडियम ड्यूटी और हेवी ड्यूटी सेगमेंट ने 31 प्रतिशत की बढ़त दर्शाई साल दर साल के आधार पर, जहाँ उस ने 10,798 यूनिट्स की सेल्स की पिछले साल के 8,230 यूनिट्स के विप्रित। लाइट कमर्शियल व्हीकल (एल सी वी) सेगमेंट, जो की धीमी रिकवरी कर रहा है, ने सकारात्मक संकेत दिखाए हैं। कंपनी ने इस साल 2,605 एलसीवी रोल आउट किए हैं, पिछले साल के 2,532 यूनिट्स के मुक़ाबले, जो की 3 प्रतिशत की मामूली बढ़त की ओर इशारा करता है।

कंपनी भविष्य में भी ग्रोथ की गुंजाइश देख रही है बढ़ती रीप्लेस्मेंट डिमांड के कारण और देश में उन्नत करती फ्रेट इंडस्ट्री के चलते। दूसरी तरफ इनफ्रास्ट्रक्चर और कन्स्ट्रक्षन क्षेत्र में भी हेवी कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री की ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। "वित्तीय वर्ष के चौथे क्वॉर्टर में भी यह मज़बूत सेल्स लगातार जारी रहने की उम्मीद है और इंडस्ट्री लाज़मी डबल अंकों की ग्रोथ करेगी वित्तीय वर्ष 2017 में। वहीं मॅक्रो इकॉनॉमिक स्थिति मिश्रित रहेगी, लेकिन फिर भी मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल की डिमांड छोटे स्तर पर मज़बूत रहने की उम्मीद है, और माइनिंग जैसे क्षेत्र में रीप्लेस्मेंट की भारी डिमांड व ग्रोथ बनी रहेगी," आइ डी एफ सी सेक्युरिटीस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा।


काउंटर पर भारी मात्रा में ट्रेडिंग की गयी, कुल 11.36 मिलियन के शेयर्स को एक्सचेंज किया गया संयुक्त रूप से नॅशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में। अशोक लीलेंड के शेयर्स अभी तक बेहतरीन परफॉर्मेंस के गवाह रहे, दूसरी सभी कमर्शियल व्हीकल फर्म्स के मुक़ाबले में। इस महीने की शुरुआत से ही शेयर्स में अब तक करीब 15 प्रतिशत की ग्रोथ आई है, जिस का मुख्य कारण रहा है कंपनी की फ़रवरी 2016 की 25 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?