ऑटो एक्सपो 2016: अतुल ऑटो ने सीएनजी व्हीकल “अतुल जेमिनी” शोकेस किया
Modified On Apr 14, 2021 08:20 AM
भारत के तेजी से बढ़ते हुए थ्री व्हीलर मॅन्युफॅक्चरर अतुल ऑटो लिमिटेड ने कल ऑटो एक्सपो 2016 में अपने नए और प्रीमियम रेंज के डीज़ल और सीएनजी वाले थ्री व्हीलर शोकेस किए। इन व्हीकल्स को “अतुल जेम” और “अतुल जेमिनी सीएनजी” नाम से प्रदर्शित किया गया। बहुप्रतीक्षित सीएनजी थ्री व्हीलर जेमिनी रेंज को कंपनी ने बाजार में अपने मार्केट शेयर फिर से मजबूत करने और बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के उद्देश्य से उतारा है। अतुल ऑटो सभी भारतीय कस्टमर्स के बीच में अपने सीएनजी कमर्शियल पेसेंजर प्रोडक्ड्स की वजह से पहचान बना चुका है। ये व्हीकल न सिर्फ प्रदूषण कम करते हैं बल्कि ऑनर को वेल्यु भी मुहैया कराते हैं।
अतुल ऑटो ने अपने यूनीक कसेंप्ट को भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया, और इस व्हीकल को आगामी भविष्य में पेश करने के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
विस्तार से बताते हुए अतुल ऑटो लिमिटेड के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री जयंती चंन्द्रा ने कहा “अतुल ऑटो ने हमेशा अपने कस्टमर्स और शेयर हॉल्डर्स को वेल्यु प्रदान की है। हम अपने यूनीक डिजाइन वाले प्रोडक्ट्स रेंज के तहत, कई सारे लो कॉस्ट तथा लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सॉल्युशन के लिए अपने डेवलपमेंट पर ध्यान दे रही है। हम पहले से ही थ्री व्हीलर सेगमेंट में बड़ा नाम रखते हैं, नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ ही हम ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने पर विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही कस्टमर्स को एन्वाइरन्मेंट फ्रेंडली प्रोडक्ट भी पेश कर रहे हैं, जो कॉस्ट इफेक्टिव और बहुत ही कम मेंटीनेंस वाले हैं।”
अतुल ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (फाइनेंस), श्री जितेन्द्र आधिया ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा “अतुल ऑटो के सभी प्रोडस्क्ट्स सामान्य लोगों के लिए अपने कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच के तहत लो कॉस्ट ट्रांसपोर्टेशन के तौर पर वापस आ चुके हैं। इन सभी उपक्रमों के साथ कंपनी अपने आप को अच्छे तरीके से जस्टीफाई करने जा रही है, अपने बढि़या कही जाने वाली टैग लाइन को बड़ा और बढि़या बनाने जा रही है।”
सीएनजी के साथ ही कंपनी इसके अपग्रेडेड प्रोडक्ट्स प्रीमियम सीरीज के तहत पेश कर चुकी है। अतुल ऑटो के मार्केटिंग एंड सेल्स प्रेसिडेंट, श्री पॉल जेखारिआह ने कहा “सीनएजी थ्री व्हीलर्स को पेश करते हुए हम स्पैक्ट्रम और मार्केट के सभी सेक्शन में अपनी पहुंच बना सकेंगे। अहमदाबाद के अपने वाले नए प्लांट फ्यूचर में आने वाले कई प्रोडक्ट्स लाइनअप किए जा चुके हैं, इसे प्रमाणित करते हुए कंपनी ने इसके अगली जनरेशन के प्रोटो मॉडल को एक्सपो में यूनीक ऑटो कंसेप्ट के तौर पर प्रदर्शित किया। कंपनी का 200 डीलर का बड़ा नेटवर्क और 120 से ज्यादा सैकेंडरी डीलर्स का नेटवर्क अतिरिक्त 200 टच प्वॉइन्ट्स कोर स्ट्रैंग्थ के रूप में कंपनी को फिर से बढ़ा रहे हैं।”
अतुल ऑटो के राजकोट प्लांट की वार्षिक प्रोडक्शन कॅपिसिटी 60,000 यूनिट्स की है, और अपने “अतुल शक्ति” और “अतुल जेम” प्रोडक्ट्स के लिए ग्रामीण के साथ सेमी अरबन मार्केट में सराहनीय रेस्पॉन्स प्राप्त कर चुकी है। इन मार्केट्स में इनकी 2,75,000 यूनिट्स से ज्यादा की शानदार बिक्री रहती है। कंपनी डीजल और सीएनजी थ्री-व्हीलर प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज आगे और पीछे दोनों इंजन के साथ इन प्लेटफॉर्म में पेसेंजर और कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के लिए पेश कर चुकी है।