• English
  • Login / Register

एसएमएल इसुज़ु के शेयरों में उछाल, मई 2016 में सेल्स वृद्धि बनी वजह

Published On Jun 06, 2016By प्रशांत तलरेजा

मई 2016 में 1929 यूनिट्स की बिक्री के चलते 37.3 फीसदी की वृद्धि के साथ ही मई 2015 की तुलना में इंडो-जापानीज व्हीकल वेंचर एसएमएल इसुज़ु के शेयरों में 5.24 फीसदी का उछाल आया। 1 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी एस ई) की लिस्टिंग में इस के शेयर की कीमत 1038.70 रूपए रही। एसएमएल इसुज़ु और अन्य कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर्स द्वारा शानदार सेल्स ट्रेंड दिखाना इस बात की ओर इशारा करता है कि मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीक्ल्स (एम एंड एचसीवी) सेगमेंट लंबे समय के बाद एक बार फिर से बढ़त के संकेत रहा है।

एसएमएल इसुज़ु की ग्रोथ के बारे में विस्तार से बात करें तो इसके 33486 शेयरों की बिक्री हुई जो की 2353 यूनिट्स अतिरिक्त है पिछली एक तिमाह की रोजाना की औसत (3133) बिक्री से ज्यादा रही। एसएमएल इसुज़ु द्वारा प्राप्त की गई उच्चत वेल्यु 1055.35 रूपए की थी, जबकि दिन की सबसे कम वेल्यु 985.10 रूपए रही। हालांकि इस कंपनी के शेयर पिछले एक महीने से बहुत अच्छी ग्रोथ कर रहे हैं तथा सेंसेक्स की 4.14 फीसदी की ग्रोथ की तुलना में 1.92 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। मार्च 2016 की चौथी तिमाही में कंपनी का लाभ 30.8 फीसदी तक बढ़ जो कि 16.67 करोड़ का रहा। वहीं, इस की शुद्ध आय में 320.37 करोड़ के साथ मार्च 2015 की चौथी तिमाही की तुलना में 1.1 फीसदी गिरी।

फायनेंशियल ईयर 2016 में इस कंपनी का कुल मिलाकर लाभ 38 फीसदी तक बढ़ी।

एसएमएल इसुज़ु के बारे में:

एसएमएल इसुज़ु भारत की स्वराज माज़दा और जापान की इसुज़ु मोटर्स का ज्वॉइंट वेंचर हैं, जो भारत में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट ऑपरेट करती है। यह कंपनी साल 2011 से काम कर रही है तथा तब से लेकर बहुत ही कम समय में अपने कई सारे प्रोडक्ट्स के साथ काफी प्रशंसा हासिल कर चुकी है। विशेष रूप से लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट अथवा सब-8 टन ट्रक्स में एसएमएल इसुज़ु गिरती हुई दर के बावजूद सेल्स चार्ट को सीधेतौर पर बढ़ाने में कामयाब रही। इसी के साथ ही यह भारत में कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री को भी रिकवर कर रही है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?