• English
  • Login / Register

जानिये अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त के नए वेरिएंट्स के बारे में सब कुछ

Modified On Sep 27, 2022 03:08 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

नए वेरिएंट्स को 1250 किलोग्राम और 1425 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी में पेश किया गया है।

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए अशोक लेलैंड ने अब पॉपुलर बड़ा दोस्त ट्रक के दो नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इन नए वेरिएंट के अलावा कंपनी ने बड़ा दोस्त ट्रक का लिमिटेड एडिशन वेरिएंट भी पेश किया है जिसमें कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

बड़ा दोस्त आई1 और आई2 वेरिएंट की पेलोड केपेसिटी क्रमशः 1250 किलोग्राम और 1425 किलोग्राम है। इन दोनों ही मिनी ट्रक्स के कार्गो डेक की चौड़ाई 1750 मिलीमीटर है। आई1 वेरिएंट के कार्गो डेक की लंबाई 2596 मिलीमीटर (8.5 फ़ीट) है, जबकि आई2 वेरिएंट का कार्गो डेक 2745 मिलीमीटर (9 फ़ीट) लंबा है। इन दोनों ट्रक्स के कार्गो डेक की लंबाई और चौड़ाई सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। 

अशोक लेलैंड के यह दोनों ट्रक्स ज्यादा पावर और ज्यादा माइलेज का वादा देते हैं और इनकी लोडिंग स्पेस भी काफी अच्छी है जिसके चलते ग्राहकों को हर ट्रिप में इससे अच्छा ख़ासा रिटर्न मिल सकेगा। बड़ा दोस्त ट्रक के आई1 और आई2 वेरिएंट को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह इंटर और इंट्रा-सिटी दोनों एप्लिकेशंस के लिए सबसे अच्छे साबित होते हैं। इनका टर्निंग रेडियस काफी लो है।  

बड़ा दोस्त आई1 और आई2 की खासियत

  • आई1 और आई2 की पेलोड केपेसिटी क्रमशः 1250 किलोग्राम और 1425 किलोग्राम है
  • केटेगरी में 1750 मिलीमीटर का सबसे चौड़ा डेक 
  • केटेगरी में सबसे लंबी डेक लेंथ - आई1 वेरिएंट की 2596 मिलीमीटर (8.5 फ़ीट) और आई2 वेरिएंट की 2745 मिलीमीटर (9 फ़ीट) 
  • एआरएआई सर्टिफाइड डी+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन 
  • केटेगरी में सबसे चौड़ा केबिन - ड्राइवर को देता है अच्छा कम्फर्ट 
  • केटेगरी में सबसे लो टर्निंग रेडियस - आई1 का 10.6 मीटर और आई2 का 11.3 मीटर
  • 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी 

कम्फर्टेबल केबिन 

इन दोनों नए वेरिएंट में एआरएआई सर्टिफाइड 3-सीटर वॉकथरु केबिन दिया गया है जो ड्राइवर व पैसेंजर को अच्छा खासा कम्फर्ट देता है। इसका केबिन सेगमेंट में सबसे चौड़ा और काफी स्पेशियस है। इसकी चौड़ी सीट डिज़ाइन को बेड में भी कन्वर्ट किया जा सकता है जिसके चलते कस्टमर ट्रिप्स के बीच में इस पर रेस्ट भी कर सकते हैं। इस ट्रक में दिए गए डैशबोर्ड माउंटेड गियर शिफ्ट लीवर, ड्यूल टोन डैशबोर्ड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स ड्राइवर व पैसेंजर को प्रीमियम कार जैसा एक्सपीरिएंस देते हैं। इस लाइट कमर्शियल व्हीकल के केबिन में एसी भी लगा हुआ है जो गर्मियों के दिनों में ड्राइवर को बिना थके ज्यादा दूरी तय करने में मदद करेगा। 

लिमिटेड एडिशन

अशोक लेलैंड ने बड़ा दोस्त ट्रक का लिमिटेड एडिशन वेरिएंट भी लॉन्च किया है। यह पहला कमर्शियल व्हीकल है जिसमें सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री और एंटी थेफ़्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इन सभी फीचर्स को अधिकतर पैसेंजर व्हीकल में दिया जाता है। कंपनी का फोकस ऐसे फीचर्स को इसमें देकर ड्राइवर के कम्फर्ट और कस्टमर एक्सपीरिएंस को बढ़ाना है।  

इस लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में सेगमेंट फर्स्ट सेंट्रल लॉकिंग फीचर - एंटी-थेफ़्ट फीचर के साथ कीलैस एंट्री दिया गया है। इस लाइट कमर्शियल व्हीकल में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलता है। बड़ा दोस्त ट्रक के इस नए वेरिएंट में रिवर्स कैमरा फीचर भी दिया गया है जिससे इस मिनी ट्रक को सही जगह पर आसानी से पार्क किया जा सकता है। 

बड़ा नेटवर्क 

अशोक लेलैंड के वर्तमान में भारत में 1700 एक्सक्लूसिव ऑथोराइज़्ड सर्विस सेंटर हैं और सभी प्रमुख हाइवे पर आपको अशोक लेलैंड के ऑथोराइज़्ड सर्विस सेंटर मिल जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के लीकार्ट, ऑलकेयर और आईअलर्ट डिजिटल टूल्स के साथ आफ्टरमार्केट सपोर्ट के लिए 53,000 टचपॉइंट्स भी उपलब्ध हैं। बड़े नेटवर्क के चलते आपको अपने ट्रक की सर्विस और मेंटेनेंस में भी समस्या नहीं आएगी।

क्या आप नया ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप नए ट्रक्स से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  यहां आप ट्रक्स के टॉप ब्रांड और पॉपुलर ट्रक मॉडल्स का कम्पेरिज़न भी चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई भी केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : अशोक लेलैंड पार्टनर लाइट कमर्शियल व्हीकल रेंज के ट्रकों की पूरी डीटेल्स आपको मिलेगी यहां

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?