• English
  • Login / Register

बजाज काॅम्पैक्ट आरई का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिये यहां

Modified On Aug 13, 2022 12:50 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारत का यह पॉपुलर ऑटो रिक्शा 4 वेरिएंट्स में आता है। इसका कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए सही? जानेंगे यहां।

भारत के 3 व्हीलर मार्केट में बजाज ऑटो रिक्शा दशकों से मौजूद है और इस व्हीकल सेगमेंट में बजाज ब्रांड एक मार्केट लीडर है। 

काॅम्पैक्ट आरई बजाज का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसने कंपनी को शीर्ष पर पहुंचाया है। अपने काॅम्पैैक्ट डिजाइन, प्रैक्टिकैलिटी और अच्छे माइलेज के दम पर ये अर्बन और रूरल एरिया में काफी लोकप्रिय है। कई लोगों के लिए ये ऑटो रिक्शा आय का भी एक बढ़िया स्रोत है, ऐसे में इनके कस्टमर्स को ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत रहती है जो ना सिर्फ फ्यूल एफिशिएंट हो बल्कि मेंटेन करने में आसान हो और अफोर्डेबल भी हो। ऐसे में डेली पैसेंजर बिजनेस से अच्छा खासा प्राॅफिट हासिल करने के लिए बजाज काॅम्पैक्ट आरई में वो सब खूबियां मौजूद है जो कस्टमर की जरूरत होती है। बल्कि ये कस्टमर की उम्मीदों से ज्यादा खरा उतरता है। 

यदि आप काॅम्पैक्ट आरई को खरीदने का मन बना चुके हैं तो हम आपको आगे इसके हर वेरिएंट की जानकारी दे रहे हैं। हर तरह के कस्टमर्स के लिए बजाज आरई 4 तरह के फ्यूल ऑप्शंसः पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एलपीजी में उपलब्ध है। इसमें तीन कलर्सः ग्रीन, ब्लैक और येलो की चाॅइस भी दी गई है। इस सेगमेंट बेस्ट 3 व्हीलर की प्राइस 2.34 लाख रुपये से लेकर 2.36 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। 

अब डालिए इसके हर वेरिएंट पर एक नजर:

बजाज काॅम्पैक्ट आरई सीएनजी

जो कस्टमर एक ईको फ्रेंडली 3 व्हीलर लेना चाहते हैं जिसकी ऑपरेटिंग काॅस्ट कम हो, तो उनके लिए काॅम्पैक्ट आरई सीएनजी वेरिएंट बेस्ट रहेगा। यदि आप के शहर या कस्बे में सीएनजी की सप्लाय अच्छी है तो इसका सीएनजी वेरिएंट यहां काफी प्रैक्टिकल चाॅइस साबित होगी। इस वेरिएंट की अधिकतम पावर 6.9 किलोवॉट है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 30 लीटर है। 

बजाज काॅम्पैक्ट आरई डीजल 

इसमें कंपनी का जांचा परखा 470.5 सीसी डीजल इंजन दिया गया है और ये 6.24 किलोवॉट का पावर जनरेट करता है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 8 लीटर है। 

बजाज काॅम्पैक्ट आरई एलपीजी

इसमें 236.2 सीसी एलपीजी इंजन दिया गया है जो 6.9 किलोवॉट की पावर जनरेट करने में सक्षम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 30 लीटर है। 

बजाज काॅम्पैक्ट आरई पेट्रोल

इस पेट्रोल वेरिएंट में 236.2 सीसी का इंजन दिया गया है जो 6.9 किलोवॉट का पावर देता है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 8 लीटर है। 

इन सभी वेरिएंट्स में अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं और ये काफी भरोसेमंद प्रोडक्ट्स है। इस तरह से आपको माइलेज से बिना समझौता किए ज्यादा प्रोडक्टिव और दमदार परफाॅर्मेंस वाले बजाज के प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं।

 

आप तिपहिया/ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते हैं? TrucksDekho पर सभी जानकारी प्राप्त करें। सभी शीर्ष ब्रांडों का अन्वेषण करें, शीर्ष वाहनों की तुलना करें, और ऑन-रोड मूल्य प्राप्त करें, EMI की गणना करें। इसके अलावा, Finance और Insuranceसौदे प्राप्त करें।

 

  • बजाज आरई
    बजाज आरई
    ₹2.34 - ₹2.36 Lakh*
    • पावर 8 kW
    • इंजन 236.2 सीसी
    • ईंधन टैंक 8 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 673 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    • माइलेज 40 किमी/लीटर
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?