• English
  • Login / Register

बैक्सी मोबिलिटी के नए सीएनजी ऑटो रिक्शा में क्या है खास, जानिए यहां

Modified On Aug 10, 2022 11:35 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

यात्री और कार्गो वाहक श्रेणियों में उपलब्ध, सुपर किंग कार्गो और एक्सप्रेस पैसेंजर की कीमतें ₹2.7 लाख से ₹3 लाख के बीच होती हैं और 32 किमी/किलोग्राम के माइलेज का वादा करती हैं।

बैक्सी मोबिलिटी के पोर्टफोलियो में सीएनजी, डीजल एवं इलेक्ट्रिक पावरट्रेन वाले अफोर्डबल पैसेंजर और कार्गो थ्री व्हीलर मौजूद हैं। अब कंपनी ने सुपर किंग कार्गो और एक्सप्रेस पैसेंजर को पेश करते हुए अपने सीएनजी व्हीकल लाइनअप को एक्सपेंड किया है जो भारत में कंपनी की 75 डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 

बैक्सी सुपर किंग कार्गो 

बैक्सी सुपर किंग कार्गो कैरियर में 6.5 फीट का बड़ा कार्गो ट्रे दिया गया है जिसमें भारी से भारी ज्यादा सामान लेकर जाया जा सकता है। काफी कम मेंटेनेंस काॅस्ट के साथ ये कार्गो ऑटो रिक्शा किसी भी तरह की परिस्थिति में ड्राइव किया जा सकता है। 

सुपर किंग कार्गो में पावरफुल बैक्सी एम टेक जी400 डब्ल्यूजी बाय फ्यूल सीएनजी इंजन दिया गया है जो 8.71 बीएचपी की पावर और 22 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है और इसके साथ 4 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। ये सिंगल सिलेंडर 40 लीटर और 30+30 लीटर ऑप्शंस में उपलब्ध है जिससे इसे मुकाबले में मौजूद दूसरे ऑटो रिक्शा से ज्यादा एडवांटेज मिलता है। हाई पेलोड कैपेसिटी के साथ स्मूद 4 स्पीड गियरबाॅक्स इससे अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मिलता है। बैक्सी सुपर किंग सीएनजी कार्गो की प्राइस 3 लाख रुपये एक्स शोरूम है। 

इसकी ग्रेडेबिलिटी 18 प्रतिशत है और टर्निंग रेडियस 2.8 मीटर है, जिससे इसे संकरे रास्तों पर भी मोड़ना आसान हो जाता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 475 किलोग्राम है और इसका ग्राॅस व्हीकल वेट 990 किलोग्राम है। इस कार्गो कैरियर का व्हीलबेस 2420 मिलीमीटर है और इसे 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ड्राइव किया जा सकता है। 

बैक्सी एक्सप्रेस पैसेंजर कैरियर 

एक्सप्रेस पैसेंजर कैरियर ऑटो रिक्शा में ड्राइवर के साथ 3 पैसेंजर स्टैंडर्ड सीटिंग काॅन्फिग्रेशन दिया गया है। इसमें अच्छा खासा हेडरूम और लेगरूम स्पेस दिया गया है और इसकी सीटें काफी कंफर्टेबल है। इस ऑटो रिक्शा में 396 सीसी का इंजन दिया गया है और ये मार्केट में उपलब्ध 230 से लेकर 300 सीसी इंजन वाले ऑटो रिक्शा से काफी पावरफुल है और इसका पिकअप भी काफी अच्छा है। 

3 व्हीलर पैसेंजर कैरियर सेगमेंट में बैक्सी एक्सप्रेस सीएनजी सबसे ज्यादा पावरफुल है। इसमें बैक्सी एम टेक जी400 डब्ल्यूजी बाय फ्यूल सीएनजी इंजन दिया गया है जो 5.52 बीएचपी की पावर और 23.6 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार ये 32 से लेकर 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज डिलीवर करने में सक्षम है और ये इंडस्ट्री का काफी फ्यूल एफिशिएंट ऑटो रिक्शा है। 

बैक्सी एक्सप्रेस सीएनजी की ग्रेडेबिलिटी 18 डिग्री है और इसका व्हीलबेस 1910 मिलीमीटर है और इसकी ऊंचाई 1780 मिलीमीटर है। इसमें 175 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसकी सीएनजी टैंक की कैपेसिटी 9 लीटर है और इसमें हायड्राॅलिक ड्रम ब्रेक्स और अच्छी क्वालिटी के सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके केबिन की बात की जाए तो डैशबोर्ड काफी माॅडर्न है जिसमें म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है। 4 साल की वारंटी के साथ ये काफी अफोर्डेबल 2.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। 

 

क्या आप ऑटो रिक्शा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं? ट्रक्सदेखो पर आप टाॅप थ्री व्हीलर देख सकते हैं और टाॅप ब्रांड्स और पाॅपुलर माॅडल्स को कंपेयर भी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां ईएमआई कैलकुलेट करने की सुविधा भी दी गई है और यहां ऑन रोड प्राइस कोटेशन भी देख सकते हैं। साथ ही यहां आपको फाइनेंस एवं इंश्योरेंस पर अच्छी डील भी मिल जाएगी।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?