• English
  • Login / Register

भारतबेंज ने लॉन्च किए नए हैवी ड्यूटी हॉलेज ट्रक

Modified On Oct 22, 2022 12:11 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारतबेंज ने 26 और 38 टन जीवीडब्ल्यू केटेगरी के मल्टी-एक्सल लॉन्ग-हॉल ट्रक्स लॉन्च किए हैं।

भारतबेंज ने दो नए हैवी ड्यूटी हॉलेज ट्रक: 2623आर और 3828आर लॉन्च किए हैं। इन दोनों ट्रक को क्रमश: 26 टन और 38 टन ग्रॉस व्हीकल केटेगरी में पेश किया गया है।

भारतबेंज इंडिया के ट्रक पोर्टफोलियो में मीडियम ड्यूटी केटेगरी के 10-19 टन जीवीडब्ल्यू वाले ट्रक्स से लेकर हैवी ड्यूटी हॉलेज (26-48 टन), हैवी ड्यूटी टिपर (19-35 टन) और ट्रेक्टर ट्रेलर (40-55 टन) शामिल हैं। भारतबेंज के लेटेस्ट हॉलेज ट्रक्स में क्या कुछ मिलता है ख़ास इसके बारे में जानेंगे यहां :-

यह भी पढ़ें : भारतबेंज ने लेह में खोला अपना सेल्स, सर्विस और पार्ट आउटलेट

भारतबेंज 2623आर

यह 10-टायर वाला ट्रक 26 टन ग्रॉस व्हीकल वेट केटेगरी में पेश किया गया है। यह हॉलेज ट्रक हाई-वॉल्यूम कार्गो शिपिंग जैसे कंटेनर और ओपन कार्गो बॉडी एप्लिकेशंस को रखने के लिहाज से काफी अच्छा है। इस ट्रक के टॉप फीचर्स में दो केबिन ऑप्शंस फुल स्लीपर और मिड-टाइप केबिन और दो व्हीलबेस ऑप्शंस 5275 मिलीमीटर और 6100 मिलीमीटर शामिल हैं।

इसमें लगी पावरट्रेन भारतबेंज के दूसरे हॉलेज ट्रक्स में भी मिलती है। इस ट्रक में एडवांस ओएम 926 इंजन लगा हुआ है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके एग्रीगेट्स काफी अच्छे हैं जो इस ट्रक की परफॉर्मेंस को सुधार देते हैं और लंबी दूरी के सफर में कार्गो शिपिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाते हैं। 

भारतबेंज 3828आर

यह एक पावरफुल और मॉडर्न ट्रक है जो 38 टन ग्रॉस व्हीकल वेट के साथ आता है। इस 12-टायर हॉलेज ट्रक में हाई-वॉल्यूम कार्गो को आसानी से लादा जा सकता है। यह ट्रक केवल सिंगल केबिन में उपलब्ध है। इसके व्हीलबेस का साइज़ 5900 मिलीमीटर है और इसका लोडिंग स्पैन 26 फ़ीट है। इस ट्रक में एडवांस ओएम 926 इंजन लगा है जिसके साथ इसमें 8-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। भारतबेंज के दूसरे हॉलेज ट्रक्स की तरह ही इसके एग्रीगेट्स भी काफी अच्छे हैं। 

यह दोनों ही ट्रक्स कंपनी के बीएस6 पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं जिसमें कई एडवांस व मॉडर्न हॉलेज ट्रक रेंज मौजूद है। यह नए ट्रक्स ना सिर्फ फ्लीट को प्रोडक्टिव बनाते हैं बल्कि काफी वर्सटाइल भी साबित होते हैं। इनमें हर तरह की लॉजिस्टिक, कार्गो और सप्लाई चेन से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें : जानिए भारतबेंज 3523R हॉलेज ट्रक से जुड़ी पूरी जानकारी

 

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?