• English
  • Login / Register

भारतबेंज ने 63.63 प्रतिशत सेल्स वृध्दि दर्ज की 2015 की पहली तिमाही म

Modified On May 18, 2023 08:25 PMBy तुषार विजय

ताज़ा रिर्पोट के अनुसार भारत के कमर्शियल व्हीकल मार्केट में तेज़ी से बढ़ते हुए ट्रक ब्रांड भारतबेंज़ जो की डेमलर इण्डिया कमर्शियल व्हीकल्स का एक हिस्सा है ने फाइनेंशियल साल की पहली तिमाही में 63.63 प्रतिशत की महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की है । पिछले साल के मुकाबले कम्पनी ने इस साल 3600 यूनिट की चोंका देने वाली सेल अर्जित की है जब की पिछले साल उसे 2200 यूनिट पर ही संतोष करना पड़ा था । वेसे बढ़ती सेल्स की बात करें तो जनवरी और फरवरी महीनों में कम्पनी ने 72 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की थी जिसकी खास वजह रही देश में कम्पनी के डीलरशिप नेटवर्क का 80 प्रतिशत विस्तार नये शोरूम के साथ।

इस बढ़त का एक और मुख्य कारण रहा कम्पनी द्वारा ट्रक श्रंखला में जोड़े गये 5 नये मॉडल्स । इसी दौरान डेमलर की इस कम्पनी ने अब भारतीय हेवी ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में तीसरे स्थान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है अपने कुल 7 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ । भारतबेंज़ की मशहूर फूसो ट्रक रेंज उसके चेन्नई स्थित मेन्युफेक्यरिंग प्लांट में प्रोड्यूज़ की जाती है जहां से इसका ऐक्सपोर्ट 12 देशों में किया जाता है । साल के अन्त तक इकोनोमी डायनेमिस्म और दुनिया भर की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कम्पनी अपने मार्केट शेयर में 3 प्रतिशत की वृध्दि देखती है ।

फिलहाल कमर्शियल व्हीकल मार्केट में टाटा मोटर्स ग्रूप और अशोक लीलेंड जैसे दिग्गजों का वर्चस्व है लेकिन अपने द्रढसंकल्प के साथ डेमलर इण्डिया कमर्शियल व्हीकल्स सारे पूर्व अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए तेज़ी उपर उठ रहा है । जर्मन कमर्शियल व्हीकल मेकर खास ध्यान दे रहा है कस्टमर से जुड़ाव पर जिसके लिए वह एक्सटेंडेड वारंटी 27/7 रोडसाईड असिस्टेंस, ड्राइवर ट्रेनिंग, व्हीकल सिस्टम और केशलेस ज़ीरो-डिपरेशिऐशन इनशोरेंस जैसी आकर्षक सेवाएं प्रदान कर रहा है ।

 

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?