• English
  • Login / Register

भारतबेंज के टॉप 6 ट्रेक्टर ट्रेलर की यहां देखिये पूरी डीटेल

Modified On Jun 21, 2022 10:31 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारत के ट्रक मार्केट में ट्रेक्टर-ट्रेलर की पॉपुलेरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ज्यादा से ज्यादा फ्लीट ऑपरेटर लोड को कैर्री करने के लिए ट्रेलर और हाई टोन हॉलेज ट्रक को चुनना पसंद कर रहे हैं। बड़े ट्रक्स और ट्रेलर में लोड कैर्री करने को लेकर जो बदलाव आया है, वह इस बात को दर्शाता है कि पिछले दशकों में भारत का हाइवे नेटवर्क काफी हद तक सुधर गया है।  

ट्रेक्टर ट्रेलर की ज्यादा डिमांड को पूरा करने के लिए टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, आयशर और महिंद्रा जैसी टॉप ट्रक कंपनियों के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कई सारे मॉडर्न ट्रेलर मौजूद हैं। घरेलू मार्केट में भारतबेंज कंपनी का भी काफी नाम है। कस्टमर्स को अच्छी वैल्यू देने के लिए इस कंपनी ने अपनी ट्रेक्टर ट्रेलर रेंज को कई सारे प्रोडक्ट्स के साथ एक्सपेंड भी कर दिया है। 

भारतबेंज के 40 से 55 टन ग्रॉस व्हीकल वेट कैटेगरी में कुल 6 ट्रेलर मौजूद हैं जो दमदार टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ आते हैं। यदि आप भी ट्रेलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इनमें से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं। यहां देखिए भारतबेंज के ट्रेक्टर-ट्रेलर की पूरी लिस्ट :- 

4028टी 

4028टी एक एंट्री लेवल 40 टन ग्रॉस व्हीकल वेट वाला ट्रेलर है जो हर तरह की एप्लिकेशंस रखने के लिहाज से एकदम सही है। कंपनी का कहना है कि इसका ग्रॉस कैर्रिंग वेट 39500 किलोग्राम है। जब यह ट्रेक्टर ट्विन एयर सस्पेंशन ट्रेलर के साथ जुड़ जाता है तो इसका सर्टिफाइड ग्रॉस कॉम्बिनेशन वेट 41,500 किलोग्राम हो जाता है। 

  • ग्रॉस कॉम्बिनेशन वेट : 41.5 और 39.5-टन 
  • इंजन : ओएम 926
  • पावर व टॉर्क : 210 किलोवाट और 1100 एनएम 
  • फ्यूल टैंक साइज़ : 455 लीटर 
  • कॉन्फ़िग्रेशन : (4x2) केबिन व चेसिस 
  • एप्लीकेशंस : फ्लैटबेड, आईएसओ कंटेनर, ई-कॉमर्स, ऑटो कंटेनर 

4023टीटी 

भारतबेंज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में यह दूसरा 40-टन ट्रेलर है जिसमें लगा इंजन थोड़ी कम पावर जनरेट करता है। भारतबेंज 4023टीटी ट्रेलर लॉन्ग-हॉल कार्गो शिपमेंट ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करता है। इस ट्रेक्टर ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देता है। इसका केबिन बेहद कम्फर्टेबल और सुरक्षित है और यह हाइड्रॉलिक पावर-असिस्टेड स्टीयरिंग सिस्टम के साथ आता है। सेफ्टी के लिए इस ट्रेक्टर में मॉडर्न एयर ब्रेक्स, एबीएस और सीट बेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

  • ग्रॉस कॉम्बिनेशन वेट : 39.5- टन
  • इंजन : ओएम926
  • पावर व टॉर्क : 180 किलोवाट और 8500 एनएम 
  • फ्यूल टैंक साइज़ : 455 लीटर 
  • कॉन्फ़िग्रेशन : (4x2) केबिन व चेसिस 
  • एप्लीकेशंस : बल्कर, गैस, आईएसओ कंटेनर, ऑटो कंटेनर 

5028टी 

 

यह 50-टन ग्रॉस पुलिंग कैपेसिटी कैटेगरी वाला ट्रेक्टर ट्रेलर है जिसे खासकर महंगी कार्गो शिपिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। भारतबेंज 5028टी ट्रेक्टर ट्रेलर का माइलेज भी काफी अच्छा है। यह बेहतरीन बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है और इसका साइज़ भी काफी बड़ा है। यह ट्रेक्टर ट्रेलर हर सिंगल ट्रिप पर अच्छा-खासा रिटर्न देता है। 

  • ग्रॉस व्हीकल वेट : 50-टन 
  • इंजन : ओएम926
  • पावर व टॉर्क : 210 किलोवाट और 1100 एनएम
  • फ्यूल टैंक साइज़ : 455 लीटर 
  • कॉन्फ़िग्रेशन  : (4x2) केबिन व चेसिस 
  • एप्लिकेशन : टिप ट्रेलर व बल्कर  

5428टी 

भारतबेंज़ 5428टी ट्रेक्टर ट्रेलर काफी फुर्तिला है जिससे टाइम की बचत हो पाती है। यह ट्रेक्टर हर ट्रिप में दमदार परफॉर्मेंस के साथ अच्छा-ख़ासा रिटर्न भी देता है। इसमें पावरफुल ओएम 926 इंजन लगा है जो 210 किलोवाट की पावर और 1100 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस ट्रेक्टर के व्हीलबेस का साइज़ 3600 मिलीमीटर है, वहीं इसकी चौड़ाई और लंबाई क्रमशः 2490 मिलीमीटर और 6063 मिलीमीटर है। यह ट्रेक्टर ट्रेलर केबिन व चेसिस, फुल एन्ड हाई साइड डेक और प्रीमियम एसी केबिन के साथ उपलब्ध है। इस ट्रेक्टर ट्रेलर को आप अलग-अलग एप्लिकेशन जैसे सीमेंट, आयरन व स्टील, टैंकर, कंस्ट्रस्क्शन मटीरियल और मार्केट लोड को रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  • ग्रॉस व्हीकल वेट : 54-टन 

5428टी+

भारतबेंज ने 5428टी ट्रक का नया वेरिएंट 5428टी+ पेश कर दिया है। इस ट्रेक्टर में पावरफुल इंजन लगा हुआ है और इसका साइज़ भी काफी बड़ा है जिसके चलते इसमें सामान को आसानी से लादा जा सकता है। यह ट्रक फुर्ती से काम करता है जिससे टाइम की बचत को पाती है और आप हर ट्रिप में ज्यादा रिटर्न भी कमा सकते हैं। इसमें कई दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं। यह ट्रक कम से कम मेंटेनेंस और लंबी ड्यूरेबिलिटी सुनिश्चित करता है।

  • ग्रॉस व्हीकल वेट : 55-टन 

5528टी 

भारतबेंज के इस टॉप एंड 55 ग्रॉस व्हीकल वेट कैटेगरी वाले टिपर में लॉन्ग-हॉल एप्लीकेशंस जैसे स्टील कॉइल्स, टैंकर, सीमेंट बल्कर और कंटेनर को आसानी से लादा जा सकता है। लंबी दूरी के सफर के लिए इस ट्रेक्टर ट्रेलर में स्लीपर केबिन के साथ बर्थ और टिल्टेबल मेकेनिज़्म मिलता है। 

  • ग्रॉस व्हीकल वेट : 55-टन 

भारत में भारतबेंज के पास ट्रैक्टर ट्रेलर की लंबी रेंज मौजूद है जिसे खासकर भारतीय ऑपरेटिंग कंडीशन और ड्यूटी साइकल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ट्रक्स की अच्छी-खासी रेंज उपलब्ध होने के अलावा कंपनी कस्टमर्स को फ़ास्ट सर्विस भी देती है। इन ट्रेक्टर ट्रेलर के साथ कस्टमाइज़्ड डिजिटल टूल भी मिलते हैं।  

ट्रक्सदेखो पर आप ट्रक्स की ऑन-रोड प्राइस चेक कर सकते हैं और भारत के टॉप ट्रक्स खोज सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिये आप फाइनेंस, लोन व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं। यह वेबसाइट ईएमआई केलकुलेट करने में भी मदद करती है और आप इस वेबसाइट के जरिए अपने शहर/कस्बे में निकटतम डीलरशिप/शोरूम का पता भी लगा सकते हैं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?