• English
  • Login / Register

भारतबेंज ने देश में 10 साल किए पूरे, आने वाले 3 साल में कार्बन फ्री ऑपरेशंस पर रहेगा फोकस

Published On May 26, 2022By ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारतबेंज के लिए ट्रक्स बनाने वाली और डायमलर ट्रक एजी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने भारत में अपने सफलतापूर्वक 10 साल पूरे कर लिए हैं। 

डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने 2012 में इंडियन कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री को ट्रांसफॉर्म करने के साथ साथ भारतबेंज के ट्रक्स और बसों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और कंफर्ट देने के मामले में नए बेंचमार्क सेट किए है। भारतीय बाजार में अपने पहले 10 साल तक डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने घरेलू बाजार में 125,000 से अधिक वाहनों की बिक्री के आंकड़े हासिल किए। साथ ही इस कंपनी ने दुनियाभर के 60 से अधिक देशों में 50,000 से अधिक व्हीकल्स और 200 मिलियन से अधिक पार्ट्स एक्सपोर्ट किए। 

अब ग्रीन मोबिलिटी पर ध्यान देगी कंपनी

डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स भी कार्बन उत्सर्जन कम करने को लेकर तत्पर है और 85 प्रतिशत तक रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी ने ओरगडम में अपने प्लांट्स के लिए पहले ही सोलर एनर्जी का उपयोग कर लिया है और 430 एकड़ के प्लांट में अपने वर्ल्ड क्लास टेस्ट ट्रेक के साथ 1.3 मेगा वाट सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट की एडिशनल कैपेसिटी की नींव रखी है। डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल के मौजूदा सोलर प्लांट की क्षमता 3.3 मेगा वॉट है। इस कंपनी ने पहले ही 100 प्रतिशत पानी को रीसाइकल कर लिया है और अब ये कंपनी पानी के बाहरी स्रोतों पर निर्भर नहीं है। कंपनी 2025 तक 100 प्रतिशत कार्बन मुक्त होने की दिशा में काम कर रही है।

2012 में, डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने भारत में भारतबेंज ट्रक लॉन्च किए। एक दशक के भीतर, भारतबेंज ब्रांड ने इंडियन कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के हैवी ड्यूटी ट्रक्स और मीडियम ड्यूटी ट्रक सेगमेंट में काफी ज्यादा कॉम्पिटशन वाले बाजार में खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर लिया है। भारत बेंज के देशभर में 275+ सेल्स और सर्विस टचप्वाइंट हैं।

काफी शानदार तरीके से अपनी 10वी वर्षगांठ को किया सेलिब्रेट 

भारत में अपनी सफलता का जश्न मनाने के लिए, डीआईसीवी ने भारत बेंज 1617 मीडियम ड्यूटी ट्रक्स का 'दशक ​एडिशन' और फेयरी रेड कलर में 5528 हैवी ड्यूटी ट्रक और पर्ल व्हाइट में 36-सीटर बस लॉन्च की है। 'दशक एडिशन' ट्रक और बसों में 10वी एनिवर्सरी को दर्शाने के लिए 'दशक' नाम के डेकेल दिए गए है। 

1617 मीडियम-ड्यूटी ट्रक (एमडीटी), पूरी तरह से एयर कंडीशनिंग, म्यूजिक सिस्टम और कैमरे जैसे फीचर्स से लैस है, जिससे ई-कॉमर्स और एक्सप्रेस डिलीवरी करने वाले फ्लीट ऑपरेटरों को कम दूरी के लिए भी एक सेफ और कंफर्टेबल एक्सपीरियंस मिल सके। भारत बेंज 5528 प्राइम मूवर हैवी-ड्यूटी ट्रक (एचडीटी) विशेष रूप से स्टील, सीमेंट और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़े माल के मूवमेंट के लिए तैयार किया गया है।

इस मौके पर डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सत्यकाम आर्य ने कहा कि "पिछले एक दशक में, हमने फुल बिल्ट, फैक्ट्री-फिटेड ट्रक केबिन पेश करके इंडियन कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं। हम बीएस6 इंजन के साथ ट्रक और बस लॉन्च करने वाले पहले कमर्शियल व्हीकल मेकर थे और हमनें क्वालिटी के सबसे अच्छे स्टैंडर्ड्स स्थापित किए हैं। हमने घरेलु और एक्सपोर्ट बिजनेस में अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है और आने वाले समय में और भी ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। हम 2025 तक 100 प्रतिशत कार्बन न्यूट्रेलिटी ​हासिल करने वाले और 2023 तक 100 प्रतिशत पेपर फ्री ऑर्गेनाइजेशन बनना चाहते हैं।”

कंपनी की भारत में मौजूदगी

डीआईसीवी के पास ओरागडम, चेन्नई में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर और पूरे भारत में मौजूद रीजनल ऑफिस में अपने प्लांट के ऑपरेशन के लिए 4000 से ज्यादा वर्कफोर्स मौजूद है। डीलर्स, सप्लायर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ कंपनी ने 60,000 से ज्यादा नौकरियां देने का ​कीर्तिमान भी रचा है। कई पहलों के माध्यम से इस कंपनी ने विविधता को बढ़ाने की योजना भी बनाई है, जिसका ऑर्गनाइजेशन के बिजनेस और कल्चर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ओरगदम, चेन्नई में अपने स्टेट ऑफ द आर्ट ग्रीनफील्ड मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने 9500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यहां एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी मौजूद है जहां भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट्स के लिए जरूरत के हिसाब से ट्रक तैयार करने की योजना बनाई जाती है।



नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?