• English
  • Login / Register

निसान और अशोक लीलेंड के बीच विवाद का निपटारा कांचीपुरम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट करेगी

Published On Mar 15, 2016By प्रशांत तलरेजा

अशोक लीलेंड और निसान के बीच चल रही क़ानूनी रस्साकशी को कांचीपुरम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट संबोधित करेगी। मद्रास हाइ कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को आदेश दिए हैं की वह इस केस का निपटारा आने वाले दो हफ्तों के भीतर कर दें। सोमवार को जब यह केस जस्टीस के. रवि चंद्रा बाबू के पास सुनवाई के लिए पेश किया गया, तो उन्होंने बताया की इस केस को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सेटल करेगी। अब से दो हफ्तों बाद, उनको पेटिशन की मैनटैनेबिलिटी के लिए ऑर्डर इश्यू करवाना होगा।

पिछले कुछ हफ्तों से निसान और अशोक लीलेंड क़ानूनी लड़ाई में फँसे हुए हैं। जिस की शुरुआत कुछ समय पहले से चली आ रही ताना-तनी से हुई, जिस के बाद यह लड़ाई संगीन रूप लेते हुए कोर्ट तक पहुँच गयी।

साल 2007 में, दोनों कंपनीज़ ने कई क्षेत्रों में बिज़नेस करने के उद्देश्य से एक दूसरे से हाथ मिलाया था, जिस में कमर्शियल व्हीकल की मॅन्यूफॅक्चरिंग से लेकर टेकनोलॉजी शामिल थी। इस जॉइंट वेंचर के मध्यम से मॅन्यूफॅक्चर किया गया पहला लाइट कमर्शियल व्हीकल 7..5 टन से कम वाली के सेगमेंट में लॉंच किया गया था। जॉइंट वेंचर में दोनों ब्रॅंड्स करीब 50-50 प्रतिशत के शेयर की मालिक थीं। इस सहयोग द्वारा जो मॉडल्स लॉंच किया गये वह कंपनी के लिए कुछ ख़ास सेल्स लाने में कामयाब नहीं हुए, और मार्केट से उभरते नकारात्मक रेस्पॉन्स की वजह से क़र्ज़ और नुकसान का ग्राफ बढ़ता चला गया। इस के बाद, जॉइंट वेंचर ने कुछ मॉडल्स का प्रोडक्षन रोक दिया, जिस में स्टाइल एमपीवी (मल्टी परपज़ व्हीकल) भी शामिल थी।

मार्केट से मिल रही हताश प्रक्रिया के कारण दोनों कंपनीज़ के बिज़नेस में खटास पैदा होने लगी, जिस के बाद अशोक लीलेंड ने निसान पर उसके चेन्नई स्थित प्लांट का मिसयूज़ करने का इल्ज़ाम लगा दिया। इस फॅक्टरी को जॉइंट वेंचर के मॉडल्स को मॅन्यूफॅक्चर करने के काम लेने के लिए बनाया गया था, और अशोक लीलेंड के दावे के मुताबिक़, निसान उसका इस्तेमाल अपने खुदके, जॉइंट वेंचर से अलग, मॉडल्स बनाने में कर रहा था। और बाद में जैसे जैसे दोनों फर्म्स के विवाद बढ़ता चला गया, तो दोनों ने इसके समाधान के लिए कोर्ट का रुख़ किया।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?