• English
  • Login / Register

ई-अश्व ऑटोमोटिव करेगी बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सर एनर्जी के साथ की पार्टनरशिप

Modified On Oct 14, 2022 11:49 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

ई-अश्व ऑटोमोटिव ने लिथियम आयन बैटरी का प्रोडक्शन करने के लिए टेक्सर एनर्जी के साथ पार्टनरशिप की है।

ई-अश्व ऑटोमोटिव ने लिथियम-आयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए टेक्स्टर एनर्जी के साथ अपना पहला जॉइंट वेंचर साइन किया है। इस पार्टनरशिप से व्हीकल्स का प्रोडक्शन तो बढ़ेगा ही, साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए मॉडर्न बैटरी की सप्लाई में भी कोई बाधा नहीं आएगी।

इस पार्टनरशिप के जरिए ई-अश्व ऑटोमोटिव और टेक्सर एनर्जी दोनों कंपनियां एकसाथ मिलकर ई-अश्व और टेक्सर जॉइंट ब्रांड के तहत लिथियम-आयन बैटरी का उत्पादन करेगी। यह साझेदारी ई-अश्व ऑटोमोटिव को अपनी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स की लंबी रेंज में खुद की ब्रांड वाली लिथियम बैटरी का उपयोग करने में मदद करेगी।

ई-अश्व ऑटोमोटिव लिथियम-आयन बैटरी में अपनी क्षमताओं को लगातार मजबूत बना रही है। कंपनी ने पिछले महीने लिथियम-आयन और लीड एसिड बैटरी के निर्माता न्यूरॉन एनर्जी के साथ भी पार्टनरशिप की थी जिससे हर महीने इसे 600 ईवी बैटरी पैक्स मिलते हैं और प्रति वर्ष 10,000 बैटरी पैक मिलेंगे। कंपनी ने हाल ही में गाजियाबाद में अपना नया ईवी डिजाइन और इंजीनियरिंग सेंटर शुरू करने की भी घोषणा की है।

ई-अश्व ब्रांड के तहत कंपनी के पास 12 अलग-अलग इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स और कई इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स मौजूद हैं। कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पोर्टफोलियो में ई-कार्गो, ई गार्बेज, ई-स्कूल वैन के अलावा ई रिक्शा, ई-लोडर और ई-ऑटो शामिल हैं।

पिछले चार सालों से कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेच रही है और अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में 26 असेंबली यूनिट्स स्थापित चुकी है। ई-अश्व के पास टेक्निकल और सपोर्ट फंक्शन बैकग्राउंड वाले (डेडिकेटेड रिसर्च और डेवलपमेंट लोगों समेत) 750+ मेंबर्स की टीम हैं। अब तक कंपनी अलग अलग केटेगरी (ई-स्कूटर, ई-मोटरबाइक, ई-लोडर, ई-फूड कार्ट से लेकर ई-गार्बेज व्हीकल्स) के तहत 18,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री कर चुकी है। देशभर में 1,000 से ज्यादा डीलर्स के मजबूत डीलरशिप नेटवर्क के साथ इसकी 16 राज्यों में असेंबली यूनिट्स स्थापित हैं।

ई-अश्व ऑटोमोटिव कंपनी के फाउंडर व सीईओ विकास गुप्ता का कहना है कि बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और भारतीय बाजार की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोकल स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग करने की काफी आवश्यकता है। टेक्सर एनर्जी के साथ पार्टनरशिप करके ई-अश्व ने बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कदम रखा है जिससे टेक्सर एनर्जी को इसकी पेशकशों का विस्तार करने का अवसर मिलेगा और ई-अश्व ऑटोमोटिव को कंपनी के स्वामित्व वाली लिथियम ऑयन बैटरी प्रदान करने में मदद मिलेगी। इस पार्टनरशिप के जरिये दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के बैटरी पैक देंगी और देश भर में अपना नेटवर्क बढ़ाएंगी।

क्या आप नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप टॉप इलेक्ट्रिक ब्रांड और पॉपुलर मॉडल्स का कम्पेरिज़न देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई भी केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

  • लो स्पीड
    इ-अश्वा इ रिक्शा
    इ-अश्वा इ रिक्शा
    से ₹1.25 Lakh*
    • पावर 1 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 1200 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें
  • लो स्पीड
    इ-अश्वा ई लोडर
    इ-अश्वा ई लोडर
    से ₹1.31 Lakh*
    • पावर 1 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 1200 किग्रा
    • पेलोड 300 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें
  • लो स्पीड
    इ-अश्वा ई ऑटो
    इ-अश्वा ई ऑटो
    से ₹1.00 Lakh*
    • पावर 1 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 1200 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?