• English
  • Login / Register

ट्रक इंजन ऑयल: एक संक्षिप्त परिचय

Modified On Mar 07, 2023 06:28 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

 

दुनियाभर में इंडस्ट्रीज का बड़े पैमाने पर फैलना हमारे इतिहास के लिए एक अहम मोड़ साबित हुआ। 1900 के आखिर में जब ऑटोमोबाइल की शुरुआत हुई तब से दुनियाभर में उद्योगों ने तेज रफ्तार पकड़ी है। चाहे बात लोगों या फिर सामान को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने की हो, पूरी दुनिया में इसके लिए ऑटोमोबाइल ने ही अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं होनी चाहिए कि दुनिया में मशीन लुब्रिकेशन की भी एक अहम भूमिका रही है जो आज भी लगातार जारी है। 100 से ज्यादा सालों में इंजन टेक्नोलॉजी लगातार विकसित हुई है और इतना ही सफर इंजन लुब्रिकेशन भी तय कर चुका है। वास्तव में तेजी से बढ़ती इस दुनिया में लुब्रिकेशन साइंस के माध्यम से कई तरह की जटिलताओं को समझा जा सकता है।

लॉजिस्टिक बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये हम जानेंगे आगेः  Click here to know more

भारत में आज रोड ट्रांसपोर्ट से 65 प्रतिशत से ज्यादा सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाया जाता है और इस इंडस्ट्री में ट्रकों की सबसे बड़ी भूमिका है। आज देश में ट्रकों के लिए सबसे ज्यादा तेल का आयात किया जाता है। CEEW - इंडिया ट्रांसपोर्ट एनर्जी आउटलुक, जून 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत विदेशों से सबसे ज्यादा तेल इंपोर्ट करता है और यहां की ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री की करीब 80 प्रतिशत फ्यूल की जरूरतें इंपोर्टेड ऑयल से पूरी होती है। इससे ना केवल लॉजिस्टिक इंडस्ट्री बल्कि देश की पूरी अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होती है।

ट्रांसपोर्ट बिजनेस करने वाला हर व्यक्ति अच्छी तरह से जानता है कि एक सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर वह अपना मुनाफा बढ़ा सकता है। अच्छा इंजन ऑयल ट्रक को जल्द खराब नहीं होने देता है और मेंटेनेंस के खर्चों को कम कर देता है जिससे ओनरशिप के कुल खर्चे भी कम हो जाते हैं।

आज बिजनेस में मुकाबला काफी कड़ा हो चुका है और बाजार लगातार विकसित हो रहा है और व्यापार करने के तौर तरीके भी बदल रहे हैं। ऐसे में हर ट्रक का मालिक अपने ओनरशिप के खर्चे को कम करना चाहता है। दिन-ब-दिन सख्त होते जा रहे एमिशन नॉर्म्स और एडवांस होती जा रही डीजल इंजन टेक्नोलॉजी को देखते हुए एक ऐसा डीजल इंजन ऑयल जो इन उद्देश्यों को पूरा कर सके वो ही यहां फिट बैठेगा। बीएस6 के दौर में डीजल इंजन ऑयल टेक्नोलॉजी कैसे आगे बढ़ रही है, इसे समझने के लिए हमने एक शानदार पहचान बना चुके Mobil Delvac के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश की। दुनियाभर में ये ब्रांड डीजल इंजन लुब्रिकेशन में करीब 90 वर्षों से सबसे आगे रहा है। Mobil Delvac आज एक जाना पहचाना नाम है जो दुनियाभर में ट्रक मालिकों के लिए लगातार नई-नई टेक्नोलॉजी इजात कर रहा है। 

इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए मोबिल ने नया Mobil Delvac MX ESP 15W-40 API-CK4 इंजन ऑयल पेश किया है जिसे बीएस6 ट्रक के हिसाब से डिजाइन और डेवलप किया गया है। इसमें एडवांस्ड सिंथेटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे बाजार में उपलब्ध नॉन-बीएस6 इंजन ऑयल के मुकाबले ज्यादा बेहतर इंजन परफॉर्मेंस मिलती है। Mobil Delvac MX ESP 15W-40 API CK-4 से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है:

  • इंजन पार्ट्स को 48 प्रतिशत ज्यादा सुरक्षा* मिलती है।

  • 1,20,000 किलोमीटर* तक इंजन ऑयल बदलाने की जरूरत नहीं पड़ती।

  • इंजन पार्ट्स को जंग लगने से रोकता है।

  • हर तरह की परिस्थिति में ट्रक से अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है।

नई सिंथेटिक ऑयल टेक्नोलॉजी पर आधारित Mobil Delvac MX ESP 15W-40 API CK-4 ऑयल इंजन को अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है और पार्ट्स को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है।

तो कुल मिलाकर ओनरशिप के खर्चे को कम करके ही मुनाफे को बढ़ाया जा सकता है और एक स्मार्ट ट्रक मालिक इस चीज को ध्यान में रखते हुए Mobil Delvac MX ESP 15W-40 API CK-4 को ही चुनना चाहेगा। 

ध्यान रहे:

  • यह टेस्ट इंडस्ट्री के लिए तय किए गए मापदंड एपीआई सिंथेटिक ल्यू​ब्रिकेंट्स में सिक्वेंस आईवीए पर आधारित है।

  • यह फील्ड ट्रायल भारत में बीएस 4 ट्रक पर किया गया है। आपके व्हीकल और उसके चलाने के तौर तरीकों के आधार पर ​परिणाम भिन्न हो सकते हैं। ऐसे में लुब्रिकेशन के लिए कृपया अपने व्हीकल सर्विस मैनुअल और सर्विस इंटरवल को देखें। यहां सर्विस इंटरवल का सुझाव केवल भारतीय बाजार को देखकर ही दिया गया है।

लॉजिस्टिक बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये हम जानेंगे आगेः  Click here to know more

 

 

  • टाटा 407 गोल्ड एसएफसी
    टाटा 407 गोल्ड एसएफसी
    ₹10.75 - ₹13.26 Lakh*
    • पावर 100 एचपी
    • इंजन 2956 सीसी
    • ईंधन टैंक 60 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 4650 किग्रा
    • पेलोड 2267 किग्रा
    • ईंधन प्रकार डीज़ल
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?