• English
  • Login / Register

ईरिशा ई मोबिलिटी ने भारत में इलेक्ट्रिक रिक्शा की नई रेंज की लॉन्च

Modified On Nov 15, 2022 10:28 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बड़ा लाभ हासिल करने के लिए फर्म ने चार्जिंग स्टेशन भी पेश किए

ईरिशा ई मोबिलिटी ने फुल इलेक्ट्रिक लास्ट माइल कार्गो और पैसेंजर ई-रिक्शा सेगमेंट में कस्टमर्स की मोबिलिटी से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की नई रेंज लॉन्च की है।

पैसेंजर और कार्गो कैरियर सेगमेंट के कस्टमर्स की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कंपनी ने एल 5 केटेगरी में ई-सुपीरियर इलेक्ट्रिक कार्गो लोडर, ई-सुप्रीम इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन और ई-स्मार्ट इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल थ्री-व्हीलर ऑटो को लॉन्च किया है। इसी के साथ ईवी चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए हैं।

हाल ही में लॉन्च हुए इन सभी ई-रिक्शा में 51.2 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी फिट की हुई है। सिंगल चार्ज पर यह ऑटो रिक्शा 120 से 140 किलोमीटर तक की रेंज तय करते हैं और इन्हें फुल चार्ज होने में 5 घंटे से भी कम समय लगता है। कस्टमर्स को अच्छा ओनरशिप एक्सपीरिएंस देने के लिए इन सभी व्हीकल्स के साथ 39 महीनों की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है। भारत में ई-ऑटो की डिलीवरी नवंबर 2022 तक शुरू हो सकती है। इच्छुक ग्राहक इन्हें 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन या फिर डीलरशिप पर जाकर बुक करवा सकते हैं।  

भारत में ई-सुपीरियर इलेक्ट्रिक कार्गो लोडर की एक्स-शोरूम प्राइस  3.89 लाख रुपए रखी गई है, जबकि ई-सुप्रीम इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन और ई-स्मार्ट इलेक्ट्रिक पैसेंजर (ईवी चार्जिंग स्टेशन समेत) की कीमत क्रमशः 4.09 लाख रुपए और 3.87 लाख रुपए है।

ईरिशा ई मोबिलिटी कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खासकर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया है। इन व्हीकल्स को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है। कंपनी ने 2022 के अंत तक 1.50 एमटी, 2.50 एमटी और 3.00 एमटी क्षमता वाले इलेक्ट्रिक कार्गो 4-व्हीलर की लॉन्चिंग की भी घोषणा की है। जल्द ही कंपनी अलग-अलग रेंज वाले 2-व्हीलर और इलेक्ट्रिक बसों की लॉन्च डेट का भी खुलासा करेगी।

कंपनी का लक्ष्य अलग-अलग सेगमेंट के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को टारगेट करने का है। फेज़ 1 में कंपनी की योजना ईवी सेगमेंट के तहत आठ प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की है - जिनमें इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर (एल 5 सेगमेंट) - पैसेंजर - एचडी और कॉम्पैक्ट, कार्गो, डिलीवरी वैन और इलेक्ट्रिक एसी चार्जर / चार्जिंग स्टेशन जिनकी रेटिंग क्रमशः 3.3 किलोवाट, 7.2 किलोवाट, 10 किलोवाट और 14 किलोवाट है। 

फेज़ 2 के तहत 1.5 टन से 20 टन केपेसिटी वाले कमर्शियल व्हीकल्स को तैयार किया जाएगा, जबकि फेज़ 3 में कंपनी स्लो और हाई-स्पीड वाले इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मोटरसाइकिल और स्कूटर को तैयार करेगी। कंपनी आखिरी फेज़ में 7 मीटर, 9 मीटर और 12 मीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक बसों का प्रोडक्शन करेगी।   

क्या आप नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप टॉप इलेक्ट्रिक ब्रांड और पॉपुलर मॉडल्स का कम्पेरिज़न देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई भी केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

  • हाई स्पीड
    एरीशा ई स��ुपीरियर
    एरीशा ई सुपीरियर
    से ₹3.88 Lakh*
    • पावर 14 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 1200 किग्रा
    • पेलोड 700 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें
  • हाई स्पीड
    एरीशा ई स्मार्ट
    एरीशा ई स्मार्ट
    से ₹3.87 Lakh*
    • पावर 14 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 1200 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?