• English
  • Login / Register

यूलर मोटर्स हाई लोड Vs अल्टिग्रीन एनईईवी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

Modified On May 18, 2023 08:37 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारत के लास्ट-मील कार्गो कैरियर थ्री-व्हीलर सेगमेंट में बाजार में सभी इलेक्ट्रिक विकल्पों का वादा किया गया है। यदि आप ई-कार्गो रिक्शा पर स्विच करना चाहते हैं, तो श्रेणी में शीर्ष दो उत्पादों के बीच विशिष्टताओं की तुलना देखें।

भारत के लास्ट माइल कार्गो सेगमेंट में आज तीन पहियों वाले व्हीकल्स काफी महत्वपूर्ण बन चुके हैं। ये छोटे व्हीकल्स काफी अफोर्डेबल होते हैं और नेविगेट करने में काफी आसान भी होते हैं। ऐसे में कस्टमर्स के घर तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए लॉजिस्टिक/ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करने वाले फर्स्ट टाइम बायर्स के लिए ये काफी बेहतरीन ऑप्शंस होते हैं। 

फ्यूल की बढ़ती कीमतें बिजनेस मॉडल्स को काफी प्रभावित कर रही हैं और इस बीच ही काफी तेजी से इलेक्ट्रिक कार्गो 3 व्हीलर्स की डिमांड बढ़ रही है। पारंपरिक​ ई रिक्शा के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार्गो 3 व्हीलर्स के अपने कई फायदे होते हैं और कम मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ साथ ये आपको बेहतर प्रॉफिट कमाने का मौका देते हैं। 

ई-ऑटो की प्राथमिकता ने बाजार में सभी इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाले व्हीकल्स की मांग को तेज कर दिया है। यहां तक की रिपोर्ट्स में भी सामने आ चुका है कि ई ऑटो सेगमेंट ने कन्वेंशनल व्हीकल सेगमेंट की सेल्स को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में कंज्यूमर्स की डिमांड को पूरा करने के लिए काफी सारे ब्रांड्स अपनी ओर से ऐसे वैल्यू फॉर मनी, पावरफुल और प्रेक्ट्रिकल व्हीकल्स की पेशकश कर रहे हैं जिन्हें खासतौर पर ​इंडियन ऑपरेटिंग कंडीशंस के हिसाब से तैयार किया गया है। 

यदि आप ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए अपना पहला ई-कार्गो ऑटो-रिक्शा खरीदना चाहते हैं तो आपके पास चुनने के लिए कई ब्रांड्स के ऑप्शंस मौजूद हैं। यहां हमनें दो पॉपुलर ब्रांड्स यूलर मोटर्स और अल्टिग्रीन के कार्गो मॉडल्स का कंपेरिजन किया है जिससे आप ये जान पाएं कि कौनसा प्रोडक्ट आपकी बिजनेस की जरूरत के हिसाब से बेहतर रहेगा।

टॉप चॉइस

सेगमेंट में कई शीर्ष ई-ऑटो रिक्शा में से हाइलोड और एनईईवी इस सेगमेंट के दो सबसे स्ट्रॉन्ग प्रोडक्ट्स हैं जो भारी पेलोड ले जाने में सक्षम हैं। ये लंबी दूरी तय कर सकते हैं और इनमें कई तरह के कार्गो बॉडी एप्लिकेशन के ऑप्शंस मौजूद हैं। 

दोनो ही प्रोडक्ट्स ने कॉम्पिटशन से भरे इस सेगमेंट में अपनी ज्यादा पावर और टॉर्क, बड़ी कार्गो डेक, ईजी ड्राइविंग और हाई रेंज के दम पर नाम कमाया है। साथ ही इनमें आपको फीचर्स की भी कोई कमी महसूस नहीं होगी। कुल मिलाकर ये वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स बिना कोई पॉल्युशन फैलाए आपके बिजनेस को तेजी से ग्रोथ देने में मदद तो करते ही हैं, साथ ही इनकी मेंटेनेंस आपकी जेब पर बिल्कुल भारी नहीं पड़ती है।

ट्रक्सदेखो पर हम आपकी ट्रक खरीदने की सभी जरूरतों में आपकी मदद करते हैं, बस अपना मोबाइल नंबर वेबसाइट पर दर्ज करें और हम आपके शहर या कस्बे में निकटतम टाटा ट्रक्स शोरूम/डीलरशिप खोजने में आपकी सहायता करेंगे। यहां आप ट्रक की ऑन-रोड कीमत भी जान सकते हैं। साथ ही यहां आप आकर्षक फाइनेंस, ईएमआई और डाउनपेमेंट ऑप्शन और इंश्योरेंस इत्यादि जैसी हर चीज के बारे में भी जान सकते हैं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?