• English
  • Login / Register

फोर्स मोटर्स ने रेकॉर्ड की 65% की बढ़त दूसरे क्वॉर्टर के नेट प्रॉफिट में

Modified On Sep 13, 2024 04:11 PMBy तुषार विजय

फोर्स मोटर्स ने अपने दूसरे क्वॉर्टर के सेल्स और ग्रोथ के आँकड़ों को सार्वजनिक कर दिया है । इस वित्तिय वर्ष का दूसरा क्वॉर्टर सेप्टेंबर की 30 तारीख को समाप्त हुआ था । इन तीन महीनों के दौरान पुणे स्तिथ कंपनी ने 65.35 प्रतिशत की भारी बढ़त देखी अपने नेट प्रॉफिट में । कंपनी ने 42.48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो की पिछले साल इसी समय के दौरान 25.69 करोड़ रुपये था । इसी के साथ फोर्स मोटर्स की नेट सेल्स बढ़कर 755.97 करोड़ रुपये हो गयी, जो की पिछले साल यानी 2014 में इसी समय में 592.37 करोड़ रुपये थी ।

जब बात आती है कमर्शियल व्हिकल्स की तो फोर्स मोटर्स का नाम देश के अग्रीण ब्रॅंड्स में शुमार किया जाता है । कंपनी के पास ऑटोमोबाइल्स की विस्तृत श्रंखला मौजूद है, जिस में शामिल है स्माल कमर्शियल व्हिकल्स से लेकर मल्टी यूटिलिटी व्हिकल्स और आग्रिकल्चरल ट्रॅक्टर्स । इस का आधुनिक मेन्यूफॅक्चरिंग प्लांट मध्या प्रदेश के इंडस्ट्रियल शहर पितामपुरा में स्तिथ है । कुछ समय पहले चेन्नई में कंपनी के एक नये प्लांट का भी शुभआरंभ हुआ था, जहाँ वह बी.एम.डब्ल्यू और मर्सिडीस बेन्ज़ जैसे कुख्यात इंटरनॅशनल ब्रॅंड्स के लिए इंजिन्स डेवेलप करती है ।

हाल ही में फोर्स ने स्टॉक मार्केट में एक बड़ी छलाँग लगाई थी । अक्तूबर 2015 के पूरे हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयर्स ने करीब 30 प्रतिशत की ग्रोथ दर्शाई थी, जिसने विशेषाग्यों को कंपनी के आनेवाले समय में चर्चा करने के लिए विवश कर दिया था । एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया की कंपनी के पर्फॉर्मेन्स में भविष्‍य के लिए एकाग्रता की कमी दिखाई देती है, क्यूंकी उसके मुनाफ़े का एक बड़ा हिस्सा व्हिकल पार्ट्स की सेल्स से आता है ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?