• English
  • Login / Register

फोर्स मोटर्स ने 65 प्रतिशत इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज क

Modified On Sep 13, 2024 04:22 PMBy प्रशांत तलरेजा

एलसीवी सेगमेंट का दिग्गज, फ़ोर्स मोटर्स ने 42.48 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ कमाकर खुद को अग्रीण साबित कर दिया है I कंपनी तेजी से बढ़ती हुई सालाना 65.35 फ़ीसदी की विकास दर की भी साक्षी रही है I

ब्रांड का रेवेन्यू 763.24 करोड़ रूपए आँका गया है, तथा इसकी सालाना विकास दर 27.45 फ़ीसदी है I इसका स्टैंडअलोन कोर ऑपरेटिंग लाभ 79.75 फ़ीसदी उछाल का साक्षी रहा है, जो की इसी वर्ष की तुलना में 64.64 करोड़ रूपए है I बीती छ: माही के आधार पर, कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 78.24 करोड़ रूपए है, जो की 73.55 फ़ीसदी की दर से बढ़ा है I बीएसई में कंपनी के शेयर्स अपनी पिछली क्लोजिंग 3285 रूपए से 15 रूपए या 0.46 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 3270 रूपए पर बंद हुए I स्टॉक 3285 रूपए पर खुला, जहा इसने क्रमश: अपने सबसे न्यूनतम और उच्चतम आंकड़ों को छुआ और काउंटर पर कुल 57597 शेयर्स का व्यापार हुआ I

वर्तमान में, ब्रांड की मार्केट कैप 4309.86 करोड़ रूपए है I मुद्रा विनिमय बराबरी पत्र (स्क्रिप) ने अपने हफ़्तों की हाई वैल्यू 3785 रूपए को इस साल 20 अक्टूबर को छुआ जो 17 दिसंबर 2014 को अपने 52 हफ़्तों के न्यूनतम स्तर 955.25 रूपए रहा था I इसके पिछले हफ्ते की उच्चतम और न्यूनतम वैल्यू क्रमश: 3396 रूपए और 3260 रूपए रही I इस ब्रांड के शेयर्स प्रमोटर्स के बीच बांटे गए, जिन्होने 60.12 फ़ीसदी शेयर्स रखे जबकि संस्था तथा गैर संस्थाओं ने क्रमश: 5.61 तथा 34.27 फ़ीसदी शेयर्स अपने अधिकार में रखे I

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?