• English
  • Login / Register

फ़ोर्स मोटर्स के शेयर्स में 400 प्रतिशत का उछाल

Published On Aug 21, 2015By प्रशांत तलरेजा

देश की जानी पहचानी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी फ़ोर्स मोटर्स के शेयर मूल्यों में पिछले वर्ष की तुलना में 400 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है जिसका का कारण सेक्टोरल इंडेक्स में आये 30 प्रतिशत के उछाल को भी माना जा रहा है. कंपनी की उम्मीद से अधिक वृद्धि से उससे भविष्य में मुनाफा कमाने के लिए निवेशकों में शेयर खरीद के लिए आई रूचि ने इसके शेयर मूल्यों को पिछले 2 हफ्तों में दोगुना कर दिया है. पिछले वर्ष 4 अगस्त 2014 की तुलना में कंपनी का शेयर मूल्य इस वर्ष 3 अगस्त 2015 को 569.70 रूपए से बढ़कर 2,856.25 रूपए हो गया था.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 4 अगस्त 2015 को फ़ोर्स के शेयर्स में 10 प्रतिशत की और वृद्धि के बाद इनका मूल्य 3,141.85 रूपए की नयी ऊचांई तक पहुंच गया था. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में चेन्नई में एक नयी उत्पादन इकाई शुरू की है जिसे मूलतः इंजन निर्माण के लिए माना जा रहा है. सूत्रों के माने तो यह चेन्नई स्तिथ कारखान BMW की भारत शाखा के लिए भी इंजन निर्मित करेगा.

शेयर मूल्यों में आई इस तेजी की वजह से कंपनी का गत वर्ष की जून तिमाही की तुलना में कुल लाभ 19.40 करोड़ रूपए से 84.33 प्रतिशत बढ़कर 35.76 करोड़ रूपए पहुंच गया है. इसके साथ ही मार्च 2015 में समाप्त हुई वित्त वर्ष में फ़ोर्स के कुल वार्षिक लाभ में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?