• English
  • Login / Register

फोर्स मोटर्स की नई फेसिलिटी चाकन में स्थित होगी

Published On Jun 08, 2015By तुषार विजय

फोर्स मोटर्स भारतीय कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में एक अग्रणी कम्पनी है । कम्पनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने प्रोडक्शन की सहायता करने के लिए एक नया मेन्युफेक्चरिंग प्लांट खोल रही है । रिपोर्ट के अनुसार यह प्लांट पुणे जिले के पास चाकन में स्थित होगा । पिछले साल ओटो मेकर ने अपने ऑपरेशंस के विस्तार के लिए 1000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना की घोषणा की थी, जिससे कि वह प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मेन्युफेक्चरिंग की नई बुलंदियों को छू सके । इस नये प्लांट की स्थापना उसी योजना को अमली जामा पहनाना है ।

यह नई फेसिलिटी अब स्पेशल व्हीकल्स पार्ट इंजन, ऐक्सल और गियरबोक्स के लिए एक मेन्युफेक्चरिंग केन्द्र बनने जा रही है । कम्पनी बोर्ड के डायरेक्टर्स ने स्वीकृती दे दी है और यह ऑपरेशन अब शुरु हो गया है । भूमि का अधिग्रहण हो गया है और नई सुविधा की स्थापना के लिए अब भुमि का रूपान्तरण हो रहा है । इस प्लांट से फोर्स मोटर्स को हेवी और मीडियम ड्यूटी ट्रक्स के सेग्मेंट में अपने कदम जमाने और विस्तार करने में भी मदद मिल सकेगी ।

फोर्स मोटर्स लिमिटेड देश के जाने माने कमर्शियल व्हीकल मेकर्स में से एक है । 1958 में कम्पनी का गठन किया गया था, यह लगातार देश के ओटो मार्केट पर अपना वर्चस्व जमाने की पूरी कोशिश कर रही है । इसके पास 8000 ऐम्प्लोयज़ की मज़बूत टीम है और इसका मेन हेड ऑफिस पुणे शहर में स्थित है । यहां पर अपने संचालन के आयोजन के साथ कई देशों में अपने ब्रांड के वाहनों को ऐक्सपोर्ट करती है । फोर्स मोटर्स का अत्याधुनिक मेन्युफेक्चरिंग प्लांट पीथमपुरा में है जो कि मध्य प्रदेश राज्य का इंडस्ट्रियल हब है । इस प्लांट में सबसे अच्छे इन्फ्रस्ट्रक्चर और टेक्नोलोजी शामिल हैं । इस रिसर्च और डेवलपमेंट प्लांट में वाहनों को विकसित करने के लिए विशेषज्ञों की हाईली क्वालिफाइड टीम स्पोर्ट करती है । कम्पनी अब अपने मेन्युफेक्चरिंग पोर्टफोलियो के साथ चाकन में अपने नये सयंत्र का विस्तार कर रही है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?