• English
  • Login / Register

विदेशी निवेशकों ने एसएमएल इसुज़ू पर अपना 2.47 फ़ीसदी स्टेक बढ़ाय

Modified On Sep 13, 2024 03:02 PMBy तुषार विजय

फॉरेन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स (एफ़आईआई) ने इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अपने एसएमएल इसुज़ू मेंहोल्डिंग्स 2.47 फ़ीसदी बढ़ा दी हैं I 2014 की तुलना में यह एक काफी ऊँचा आंकड़ा है I हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने अपने स्टेक्स में 491 बेसिस पॉइंट्स की कमी की जो सितम्बर के अंत तक 10.18 फ़ीसदी मानी गयी I जबकि इसी साल 30 जून तक डीआईआई ब्रांड में 15 फ़ीसदी की हिस्सेदारी रखता था I

सितम्बर 2015 की अंतिम तिमाही तक नॉन इंस्टीटूशन्स की हिस्सेदारी 339 बेसिस पॉइंट्स के साथ 43.39 फ़ीसदी थी, जबकि 30 जून, 2015 तक ये आंकड़ा केवल 40 फ़ीसदी था I सितम्बर के अंत तक कॉर्पोरेट बॉडीज का हिस्सा महज़ 7.34 फ़ीसदी रहा I 6.35 फ़ीसदी के आंकड़े से 30 जून को यह 99 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा था I सितम्बर के अंत में प्रमोटर्स द्वारा लिए गए शेयर्स 43.96 फ़ीसदी के साथ समान रहे I

एसएमएल इसुज़ू दीर्घकालीन बाजार ठहराव के बाद इसकी सेल्स में रिवाइवल का गवाह बना है I कंपनी ने अपने आपको देश के लाइट कमर्शियल व्हिकल्स सेगमेंट के अग्रणी के रूप में स्थापित कर लिया है, और लाइट ड्यूटी मार्केट में एक सतत: रिकवरी ब्रांड की वैल्यू को और बढ़ा रही है I प्रोडक्ट्स जिनमें 4WD, सम्राट, सरताज, सुपर और कईं दूसरे वाहन हैं, जो पूरे देश के विभिन्न विभागों में उपयोग मेंलाये जा रहें हैं शुमार हैं, तथा इनकी बदौलत एसएमएल इसुज़ू मार्केट में एक जाना माना नाम है I

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?