• English
  • Login / Register

इसुज़ु मोटर्स ने आंध्रा प्रदेश में अपने नये प्लांट का शुभारंभ किया

Published On Apr 27, 2016By प्रशांत तलरेजा

जानी मानी व्हीकल मॅन्यूफॅक्चरिंग कंपनीज़ में से एक इसुज़ु मोटर्स ने आंध्रा प्रदेश स्थित श्रीसिटी में अपनी नई मॅन्यूफॅक्चरिंग फेसिलिटी का उद्धघाटन किया है। जापानी कंपनी ने हाल ही में 2016 ऑटो एक्स्पो में अपने चर्चित डी-मेक्स वी-क्रॉस स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एस यू वी) लॉंच की थी, और इस नये प्लांट के ज़िम्मे उसी का मॅन्यूफॅक्चरिंग और प्रोडक्षन प्रोसेस रहेगा। इसुज़ु मोटर्स ने इस प्लांट की स्थापना में करीब 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह प्लांट 107 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है तथा इसकी शुरुआती प्रोडक्षन केपॅसिटी 50000 यूनिट्स की है।

उम्मीद की जा रही है की यह प्लांट क्षेत्र में अनुमानित 2000 जॉब्स उत्पन्न करने में सफल रहेगा और साथ ही यहाँ की इकॉनोमी को भी नई गति प्रदान करेगा। एक बार पूरी तरह से प्रोडक्षन स्थापित होने के बाद, माँग को देखते हुए, इसकी केपॅसिटी को 1,20,000 यूनिट्स तक बढ़ाया जा सकता है। निकट भविष्य में कंपनी इन व्हीक्ल्स को एक्सपोर्ट करने के बारे में योजना बना रही है। इसुज़ु मोटर्स के अनुसार लोकलाइज़ेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करीब 70 प्रतिशत कॉंपोनेंट्स की खरीद लोकल मार्केट से ही की जाएगी। इस के अतिरिक्त, आने वाले समय में ओवरऑल लोकलाइज़ेशन को और भी बढ़ावा दिया जाएगा। फिलहाल, इसुज़ु के पास कॉंपोनेंट्स के 120 टीयर 1, और टीयर 2 सप्लाइयर्स मौजूद हैं।

लॉंच के मौके पर कॉमेंट करते हुए, इसुज़ु मोटर्स के प्रेसीडेंट श्री मसनोरि कतयामा ने कहा की, "भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट्स में से एक है और साथ ही सबसे तेज़ी से बढ़ती इकॉनोमी भी है। यह नया प्लांट देश की प्रगति में काम आने वाली ज़रूरतों को निश्चित रूप से पूरा करेगा।"

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?