• English
  • Login / Register

कामाज और डेमलर रूस के लिए नए ट्रक्स लेकर आए

Published On Jun 15, 2015By तुषार विजय

कामाज रूस की सरकारी अधिग्रहीत हेवी ड्यूटी व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर है। यह देश की सबसे बड़ी ट्रक्स निर्माता तथा पूरे यूरोपियन क्षेत्र में मौजूद सबसे बड़े ट्रक्स निर्माताओं में से एक है। स्वतंत्र रूप से व्हीकल्स बनाने समेत यह सीवी सेगमेंट में दूसरे प्रमुख ब्रैंड डेमलर एजी के साथ भी मिलकर ट्रक्स बनाती है।


हाल ही में इस कंपनी ने खुलासा किया है कि हाल में नया जारी किया गया ट्रक इन दोनों ब्रैंड्स ने मिलकर बनाया है। यह ट्रक कामाज लेबल के साथ आएगा तथा विशेष तौर पर रशियन मार्केट के अनुकूल होगा। इस ट्रक को रूस की धरती पर मौजूद कठिन मौसम तथा रास्तों में बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देने वाला बनाया गया है। प्रचंड तौर पर खराब रास्तों को पार करने की क्षमता के साथ साथ यह देश की लंबी चौड़ी तथा गोलाकार रास्तों में विभिन्न तरह से काम में आने लायक है।

इस नए हेवी ड्यूटी ट्रक को मास्को में आयोजित हुए कॉमट्रेंस कमर्शियल व्हीकल इवेंट के दौरान प्रदर्शित किया गया था। फिर से एक साथ काम करते हुए कामाज तथा डेमलर ट्रक कैब्स भी लाने पर विचार कर रही है। इस नए ट्रक को कामाज की नेबेरेजेन्ही शिलेनी स्थित प्लांट पर असेंबल किया जाएगा। यहां पर यह कंपनी सन 1969 से ट्रक्स बना रही है।

डेमलर के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के एक मेंबर श्री आंन्द्रेस रेनस्केलर ने कहा कि, “हमें कामाज के साथ एक बार फिर से हमारे को बढ़ाकर बहुत खुशी हो रही है।” उन्होंने आगे कहा कि “रूस यूरोप के सबसे बड़े ट्रक मार्केट में मौजूद है तथा इस का 6 टन की क्षमता वाले जीवीडब्लू में पिछले साल मार्केट वाल्युम 79,000 यूनिट्स का था, और साल 2020 तक यह बढ़कर 190,000 यूनिट्स तक पहुंचने का अनुमान है। हम हमारे पार्टनर के साथ मिलकर रशियन मार्केट के लिए स्टेट ऑफ आर्ट ट्रक्स मुहैया कराने के लिए सही दिशा में काम कर रहे हैं।”


कामाज के डायरेक्टर जनरल श्री सर्गेई कोगोगिन ने कहा कि “दूसरी बार एक साथ काम करते हुए नया प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाला यह समय कैब्स के लिए है, तथा कामाज और डेमलर के बीच में रणनीतिक पार्टनरशिप को एक बार फिर से मजबूत करने वाला है। हमें इस साल की शुरूआत में हमारा नया कामाज ट्रक प्रस्तुत करने पर बहुत खुशी है। यह व्हीकल डेमलर ट्रक्स की सभी खूबियों से लैस है तथा विशेष तौर पर रूस की जरूरतों को पूरा करने के लिए सक्षम बनाया गया है।”

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?