• English
  • Login / Register

काइनेटिक ग्रीन ने ईवी फाइनेंसिंग के लिए चोलामंडलम के साथ की पार्टनरशिप

Modified On Jul 06, 2022 01:26 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

ग्राहकों के लिए तेज, आसान इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के अनुभव को सक्षम करने के लिए साझेदारी आसान और परेशानी मुक्त वित्त विकल्पों पर नजर रखती है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली काइनेटिक ग्रीन एनर्जी ने अपने ग्राहकों को सस्ते दाम और ईएमआई के साथ बेहतर फाइनेंस ऑप्शन देने के लिए चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। दोनों कंपनियों के बीच हुए एमओयू के अनुसार काइनेटिक ग्रीन ने चोलामंडलम को अपने ग्राहकों को अच्छे फाइनेंस ऑप्शंस देने के लिए एक 'मान्यता प्राप्त फाइनेंसर' के रूप में नॉमिनेट किया है।

भारत में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और एक रिपोर्ट के अनुसार अब इसने बिक्री के मामले में कन्वेंशनल व्हीकल सेगमेंट को भी पछाड़ दिया है। कस्टमर्स भी लास्ट-माइल पीपल मोबिलिटी और लॉजिस्टिक बिज़नेस के लिए ईवी को खरीदना पसंद रहे हैं, क्योंकि फ्यूल की बढ़ती कीमतों ने ज्यादा प्रॉफिट कमाने की उनकी क्षमता पर काफी प्रभाव डाला है। फुल इलेक्ट्रिक बैटरी ऑपरेटेड 3-व्हीलर की ऑपरेशनल कॉस्ट कम होती है और यह ड्राइव करने में भी काफी आसान होते हैं। इसमें बड़े साइज़ के कार्गो को आसानी से लादा जा सकता है।

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में काइनेटिक एक प्रमुख घरेलू ब्रांड के रूप में उभरा है। कंपनी के कार्गो और पैसेंजर दोनों सेगमेंट में कई सारे व्हीकल्स मौजूद हैं। इसके टॉप मॉडल्स में पैसेंजर व्हीकल सफ़र स्मार्ट और कार्गो व्हीकल सफ़र शक्ति शामिल हैं जो काफी मॉडर्न हैं और डीजल/सीएनजी 3-व्हीलर के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन है।

काइनेटिक ग्रीन की फाउंडर व सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने बताया कि “चोला-काइनेटिक पार्टनरशिप के तहत काइनेटिक ग्रीन के कस्टमर्स को उनकी वित्तीय जरूरतों के लिए कॉम्पिटिटिव फाइनेंस सॉल्यूशंस मिल सकेंगे। यह काइनेटिक ग्रीन के इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर और 3-व्हीलर की ग्रोथ को और बढ़ाएगा और भारत को ग्रीन मोबिलिटी पर अपग्रेड करने के हमारे विजन तक पहुंचने में हमारी मदद करेगा।”

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रवींद्र कुंडू ने कहा कि “यह पार्टनरशिप हमारे ग्राहकों को 'बेहतर जीवन में प्रवेश' करने में सक्षम बनाने के हमारे निरंतर प्रयास के अनुरूप भी है। यह पार्टनरशिप हमें अपने ईएसजी लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी। पूरे भारत में 1145 से ज्यादा ब्रांच के हमारे मजबूत नेटवर्क के साथ हमारा लक्ष्य ग्राहकों को कस्टमाइज़्ड फाइनेंस पैकेज के जरिए एकदम नया एक्सपीरिएंस देना रहा है।”

क्या आप पैसेंजर/कार्गो सेगमेंट में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर की तलाश कर रहे हैं? ट्रक्सदेखो पर आप सभी टॉप-सेलिग ईवी खोज सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ऑन-रोड प्राइस चेक कर सकते हैं और ईवी का कंपेरिजन भी कर सकते हैं।  यह वेबसाइट ईएमआई को केलकुलेट करने और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर लेटेस्ट डील्स प्राप्त करने में भी मदद करती है। इस वेबसाइट के जरिए आप अपने शहर या कस्बे में सभी ब्रांड के शोरूम / डीलरशिप का पता लगा सकते हैं।

  • लो स्पीड
    काइनेटिक सफर शक्ति
    काइनेटिक सफर शक्ति
    से ₹1.50 Lakh*
    • पावर 1 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 713 किग्रा
    • पेलोड 380 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें
  • लो स्पीड
    काइनेटिक सफर स्मार्ट
    काइनेटिक सफर स्मार्ट
    से ₹1.45 Lakh*
    • पावर 1 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 679 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें
  • हाई स्पीड
    काइनेटिक सफ़र जंबो रेंजर
    काइनेटिक सफ़र जंबो रेंजर
    से ₹3.15 Lakh*
    • पावर 10 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 990 किग्रा
    • पेलोड 500 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?