• English
  • Login / Register

लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज ने आंध्राप्रदेश में नई ईवी डीलरशिप खोली

Published On Jul 19, 2016By प्रशांत तलरेजा

भारत के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में डीजल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ई वी) के साथ नए प्लेयर के तौर पर प्रवेश करते हुए लोहिया ऑटो ने आंध्राप्रदेश के नेल्लोर में नई डीलरशिप खोली है। इस डीलरशिप में डीजल और इलेक्ट्रिक बैटरी संचालित पेसेंजर कमर्शियल व्हीकल्स, कार्गो कमर्शियल व्हीकल तथा टू-व्हीलर्स की संपूर्ण रेंज उपलब्ध कराई जाएगी। लोहिया के नेल्लोर आउटलेट के लिए वंदना मोटर्स ऑफिशियल पार्टनर बनी है जो इस इलाके में इन व्हीकल्स की जरूरतों को पूरा करेगी।

4000 क्वायर फीट के दायरे में फैला यह आउटलेट मेंटीनेंस और रिपेयर्स के लिए स्टेट ऑफ आर्ट सर्विस मुहैया कराने वाला है। यह कस्टमर्स की संतुष्टि तथा सर्विस की सारी आवश्यकताओं को पूरा करने वाला भी है। इस डीलरशिप पर कस्टमर्स को उनका व्हीकल खरीदने में मदद करने के लिए फायनेंस सॉल्युशंस भी मुहैया कराए जाएंगें।

लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज के सीईटो श्री आयुष लोहिया ने कहा कि “नेल्लोर एक मजबूत ग्रोथ रिकॉर्ड के साथ बढ़ने वाला एक ऐतिहासिक शहर है; जहां पर टू-व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स के लिए मार्केट तेज गति से बढ़ रहा है। लोहिया ऑटो इंडस्ट्री का आंध्राप्रदेश के इस हिस्से में जो कस्टमर बेस बढ़ा है उसने मार्केट में हमारे विश्वास को बढ़ाया है। लोहिया ऑटो एक कस्टमर केंद्रित पहुंच बनाने का हमारा उत्साह लगातार बना रहेगा और यह एक बड़े विश्वास के रूप में उभर चुका है और लोहिया ऑटो उसी लॉयल्टी का आनंद ले रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि “हम साउथ इंडिया में हमारी संपूर्ण प्रोडक्ट रेंज को मुहैया कराने की ओर अग्रसर हैं। इसी के साथ नए तथा पुराने मार्केट्स में नए आउटलेट्स खोले जा रहे हैं। लोहिया ऑटो को हमेशा से भारत की ग्रोथ स्टोर में विश्वास रहा है और कंपनी हमेशा से भारत के बढ़ते हुए मार्केट्स में अपनी स्थिति को मजबूत करने समेत ब्रैंड की उपस्थिति को बढ़ाने में लगी रही है।”

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?