• English
  • Login / Register

लोहिया ऑटो ने कई व्हीक्ल्स लॉंच किए 2016 ऑटो एक्स्पो में

Published On Mar 11, 2016By प्रशांत तलरेजा

ऑटो एक्स्पो 2016 बहुत से कमर्शियल व्हीक्ल्स के लॉंच का गवाह बना। यहाँ तक की कम मशहूर कंपनीज़ जैसे जेबीएम और लोहिया ऑटो भी अपने इनोवेटिव और फ्यूचरइस्टिक प्रॉडक्ट्स के ज़रिए दर्शकों अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहीं। एक तरफ जहाँ जेबीएम बस सेगमेंट में अपनी किस्मत आज़मा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोहिया ने अपने पॅसेंजर और कार्गो थ्री व्हीलर के साथ लाइट कमर्शियल व्हीकल (एल सी वी) सेगमेंट में पदार्पण किया है। इस के अतिरिक्त, कंपनी ने ओमा स्टार नामक टू व्हीलर सीरीज़ भी लॉंच की है। इन व्हीक्ल्स के साथ, लोहिया दोबारा से उभरते हुए भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहा है।

प्रॉडक्ट्स की बात करें तो लोहिया मार्केट में उतरा है अपने डीज़ल और इलेक्ट्रिक विकल्प वाले थ्री व्हीलर्स के साथ जिन का नाम हमराही, नारायण, और हमसफ़र के साथ। यहाँ हमसफ़र आता है 436 सीसी के डीज़ल इंजन के साथ जो की 7.5 बीएचपी का पावर और 18 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जब की नारायण और हमराही 48 वॉल्ट की इलेक्ट्रिक बेटरी द्वारा संचालित हैं। लोड केपॅसिटी की बात करें तो, यहाँ लोहिया ने अपने ई-कार्गो में काफ़ी अच्छा किया है, जहाँ नारायण और हमराही क्रमंश: 350 किलोग्राम से 390 किलोग्राम तक का लोड उठाने में सक्षम हैं। यह दोनों ई-कार्गो व्हीक्ल्स सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर से 90 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। दूसरी तरफ, हमसफ़र की लोड केरी करने की क्षमता 560 किलोग्राम है व ग्रॉस व्हीकल वेट (जीवीडब्ल्यू) 950 किलोग्राम है।

वैसे इस में कोई शक नहीं है लोहिया ऑटो को अभी टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, आईशर व अन्य जैसे मार्केट लीडर के साथ कदम मिलाने में काफ़ी समय लगेगा। फिर भी, लोहिया का ई-कार्गो व्हीकल उस की संभावनाओं को शहर केंद्रित कमर्शियल व्हीकल मार्केट में बढ़ाने में मदद मुहैय्या कराएगा, जहाँ लोड और माइलेज बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। और कुछ ऐसा ही उसके टू व्हीलर और पॅसेंजर व्हीक्ल्स के साथ भी है, जिन के सामने एक बड़ा व प्रतिस्पर्धा से भरा मार्केट मौजूद है जिस में कदम जमाने में और भारतीय मार्केट में एक बहुमूल्य नाम बनने में समय लगेगा।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?