• English
  • Login / Register

लोहिया ऑटो ने फाइनेंस की सुविधा मुहैया कराने के लिए इंडसइंड बैंक से हाथ मिलाया

Published On May 26, 2016By प्रशांत तलरेजा

भारत के प्रमुख 3 व्हीलर मॅन्युफॅक्चरर्स में शुमार, लोहिया ऑटो, ने अपने कस्टमर्स को फाइनेंशियल सुविधा मुहैया करवाई है। मार्केट में अपनी उपस्थिति को बढ़ाते हुए और कंपीटिटर्स को चुनौती पेश करने के उद्देश्य से प्राइवेट सेक्टर के प्रसिद्ध बैंक इंडसइंड बैंक से हाथ मिलाया है। यह कदम लोन की प्रक्रिया को झंझट मुक्त तथा कम वा कंपीटिटिव ब्याज दरें रखकर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को लुभाने के लिए उठाया गया है।

इस डील के बारे में बोलते हुए इंडसइंड बैंक के कंज्यूमर फाइनेंस डिविजन के हेड श्री एस. वी. पार्थश्रेष्ठी ने कहा कि “यह अलायंस हमारी उस रणनीति का हिस्सा है, जिस के तहत हम थ्री व्हीलर फायनेंसिंग फील्ड में लगातार रूप से प्रमुख प्लेयर बने रहें। हम ग्राहकों को हमारे बड़े ब्रांच नेटवर्क के तहत बहुत ही आकर्षक ब्याज दरों पर रिटेल फाइनेंस मुहैया कराएंगे।”

शुरूआती चरण में यह टाइअप अपने सेवाएं राजस्थान, गुजरात, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडि़सा, मध्यप्रदेश तथा आंद्र प्रदेश में मुहैया कराएगा। ग्राहक इस टाइअप के तहत लोहिया ‘हमसफर’ कार्गो तथा पेसेंजर 3 व्हीलर्स स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स के लिए कस्टमाइज्ड फाइनेंस सॉल्युशंस मुहैया कराएगा।

लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आयूष लोहिया ने कहा कि “इस अलायंस की वजह से कस्टमर्स का सेगमेंट का एक बड़ा हिस्सा लाभांवित होगा। यह पार्टनरशिप लोहिया ऑटो तथा इंडसइंड बैंक दोनों को अपने कस्टमर्स की संख्या बढ़ाने में मदद करेगी तथा प्रोडक्ट्स के लिए मार्केट में जगह भी बनाएगी।”

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?