• English
  • Login / Register

महिंद्रा के ब्रांड न्यू बोलेरो मैक्स पिकअप की पूरी डीटेल्स देखिए यहां

Published On Aug 10, 2022By ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 ₹7,68,000 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर आता है, जो ₹25,000 के डाउन पेमेंट और आकर्षक वित्त योजनाओं के साथ उपलब्ध है।

भारत में लंबी रेंज देने वाले सीएनजी पावर्ड ट्रक जीतो सीएनजी 400 से पर्दा उठाने के बाद अब महिंद्रा ने 2 से 3.5 टन ग्राॅस व्हीकल वेट कैटेगरी में नए बोलेरो मैक्स पिकअप को लाॅन्च कर सेगमेंट में अपनी दावेदारी को और ज्यादा मजबूत कर लिया है। बोलेरो मैक्स पिकअप की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 7,68,000 रुपये रखी गई है और आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ इसे मात्र 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर लिया जा सकता है। 

ट्रांसपोर्टेशन की बदलती जरूरत को देखते हुए महिंद्रा ने बोलेरो पिकअप मैक्स के साथ सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट करने का प्रयास किया है। इस लेटेस्ट पिकअप में आईमैक्स टेलिमेटिक्स साॅल्यूशन के तौर पर एडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलाॅजी दी गई है। इसके ड्राइवर को कंफर्टेबल रखने के लिए सेगमेंट लीडिंग कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं नई फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैंप्स और डिजिटल क्लस्टर के साथ प्रीमियम डैशबोर्ड से बिजनेस ओनर्स को एक अच्छा ओनरशिप एक्सपीरियंस मिलता है।

ज्यादा बेनिफिट्स

पिछले 22 सालों से पिकअप सेगमेंट की मार्केट लीडर रही महिंद्रा ने हमेशा बाजार की जरूरत में हो रहे बदलावों का अनुभव कर कुछ बेहद अच्छी परफाॅर्मेंस, रिलायबिलिटी, लो मेंटेनेंस और हाई पेलोड कैपेसिटी वाले प्रोडक्ट्स उतारकर नए आयाम तय किए हैं। नतीजतन कस्टमर्स को भी अपने बिजनेस में काफी फायदा होता है। 

टाॅप हाइलाइट्स 

एडवांस टेलीमेटिक्स 

बोलेरो मैक्स पिकअप में एडवांस्ड आईमैक्स टेलीमैटिक्स साॅल्यूशंस का फीचर दिया गया है जिससे आप ऑनबोर्ड ही पिकअप की हैल्थ का अपडेट ले सकते हैं। इससे बिजनेस में अच्छी प्रोडक्टिविटी आती है और ऑपरेटिंग काॅस्ट भी कम हो जाती है। आप मोबाइल पर ही 30 से ज्यादा फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें रूट प्लानिंग, डिलीवरी शेड्यूलिंग, नेविगेशन और व्हीकल ट्रेकिंग, जिओ फेंसिंग, फ्यूल लाॅग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी और कंफर्ट 

ड्राइवर के कंफर्ट और सेफ्टी के लिए बोलेरो मैक्स पिकअप में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। ये भारत का पहला पिकअप है जिसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है जिससे लंबी यात्रा के दौरान ड्राइवर को परेशानी नहीं होती है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर+2 सीटिंग के साथ हेडरेस्ट और अच्छा लेगरूम स्पेस दिया गया है जिससे काफी कंफर्ट मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें टर्न सेफ लाइट्स, एलईडी टेललैंप्स और ज्यादा सेफ फ्रंट बोनट दिया गया है। 

काॅम्पैक्ट डिजाइन 

इसका टर्निंंग रेडियस 5.5 मीटर है जिससे आपको किसी भी तरह के ट्रैफिक, संकरे रास्तों और फ्लायओवर्स में नेविगेशन में कोई परेशानी नहीं आती है। इंटर और इंट्रा सिटी ट्रांसपोर्टेशन के हिसाब से इसका काॅम्पैक्ट डिजाइन काफी अच्छा है। 

बेस्ट माइलेज

बोलेरो मैक्स पिकअप सिटी 3000 का माइलेज फिगर 17.2 किलोमीटर प्रति लीटर है जो इस समय तेल के बढ़ते दामों के हिसाब से काफी अच्छा है। इसमें एम2डीआई इंजन दिया गया है जो 195 एनएम का टाॅर्क और 65 बीएचपी की पावर डिलीवर करता है। 

हाई पेलोड कैपेसिटी

अर्बन ट्रांसपोर्टेशन की जरूरत के हिसाब से बोलेरो मैक्स पिकअप 3000 में आपको 1300 किलोग्राम की काफी अच्छी पेलोड कैपेसिटी मिल जाएगी। इसके कार्गो की चैड़ाई सेगमेंट में सबसे ज्यादा है जो 1700 मिलीमीटर है। इसमें अच्छे लोडिंग स्टांस के लिए ओवर स्लंग सस्पेंशन और कैटेगरी बेस्ट आर15 टायर दिए गए हैं। इसके अलावा कम ऑपरेटिंग काॅस्ट के साथ कस्टमर्स को ज्यादा इनकम का भी भरोसा मिलता है। 

बेस्ट ओनरशिप एक्सपीरियंस

बोलेरो मैक्स पिकअप सिटी 3000 में तीन बाॅडी कलर्सः गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके साथ ही तीन साल/ 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी जा रही है और हर 20,000 किलोमीटर पर ही इसको सर्विस कराने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा महिंद्रा इस पिकअप पर 3 साल/ 90,000 किलोमीटर की फ्री प्रिवेंटिव मेंटेनेंस सर्विस का ऑप्शन भी दे रही है। 

सेगमेंट लीडर 

नए बोलेरो मैक्स पिकअप ने पिकअप सेगमेंट में महिंद्रा के दबदबे को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। 2 टन से लेकर 3.5 टन कैटेगरी वाले लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में फाइनेंशियल ईयर 2023 के पहले क्वार्टर में इसका मार्केट शेयर 60 प्रतिशत रहा है। अब इस सेगमेंट में अपना और दबदबा बढ़ाने के लिए महिंद्रा कुछ अतिरिक्त क्लास लीडिंग प्रोडक्ट्स और टेक्नोलाॅजी को पेश करने की तैयारी कर रही है। 

 

क्या आप महिंद्रा बोलेरो पिकअप खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आपको बोलेरो पिकअप के हर वेरिएंट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आप टाॅप काॅम्पिटिटर्स से इसकी तुलना भी कर सकते हैं और ऑन रोड प्राइस कोटेशन भी देख सकते हैं। साथ ही यहां महिंद्रा के नजदीकी डीलरशिप्स की जानकारी भी आपको मिल जाएगी। यहां आपको फाइनेंस और लोन पर अच्छी डील भी मिल जाएगी।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?