• English
  • Login / Register

महिंद्रा फुरियो 11 Vs भारतबेंज 1015आर प्लस : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

Modified On Jul 12, 2022 06:26 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारत बेंज और महिंद्रा आईसीवी श्रेणी में एक कुशल, शक्तिशाली और सुविधा संपन्न ट्रकों के साथ बाजार के नेताओं को टक्कर दे रहे हैं।

भारत में एंट्री-लेवल इंटरमीडिएट कार्गो ट्रक अलग-अलग लॉजिस्टिक एप्लिकेशंस के लिए 6-7 टन पेलोड कैपेसिटी में उपलब्ध हैं। इस कैटेगरी के ट्रक अक्सर स्थानीय, क्षेत्रीय और यहां तक कि अंतर-राज्यीय रुट पर शिपमेंट, कार्गो और लॉजिस्टिक को पहुंचाने में मदद करते हैं। आजकल कस्टमर ऐसा ट्रक लेना पसंद कर रहे हैं जो अच्छे माइलेज के साथ-साथ अच्छी परफॉर्मेंस और कम्फर्ट दे और सेफ्टी के मामले में भी अच्छा हो। आईसीवी ट्रक सेगमेंट में 10-टन पेलोड कैपेसिटी वाले ट्रक खरीदारों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा कर रहे हैं जिसके चलते इनकी डिमांड भी काफी बढ़ रही है। 

इंटरमीडिएट ट्रक सेगमेंट काफी डायनामिक है। इस सेगमेंट में टॉप ब्रांड के कई सारे ट्रक्स मौजूद हैं जो जबरदस्त फीचर्स, टेलर मेड कार्गो बॉडी ऑप्शंस और ज्यादा प्रॉफिट के वादे के चलते ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने बिज़नेस की आवश्यकताओं और बजट के अनुसार ट्रक्स को चुन सकते हैं।  

इंटरमीडिएट ट्रक कार्गो बिज़नेस, लॉजिस्टिक और सप्लाई चेन की जरूरतों को पूरा करने में अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं। यह ट्रक्स पार्सल और लॉजिस्टिक, एफएमसीजी, व्हाइट गुड, फ्रूट व सब्जियां, ई-कॉमर्स, इंडस्ट्रियल गुड, ऑटो कॉम्पोनेन्ट, सीमेंट, मार्केट लोड जैसे एप्लीकेशंस में सबसे ज्यादा काम आते हैं। इसके अलावा इन ट्रक्स का इस्तेमाल रीफर, टैंकर और पोल्ट्री जैसी स्पेशल बॉडी को रखने में भी किया जाता है। 

मार्केट में मौजूद दूसरे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए भारतबेंज और महिंद्रा जैसे दो टॉप ब्रांड मॉडर्न आईसीवी ट्रक रेंज पर बड़ा दांव लगा रहे हैं। इन दोनों ही ब्रांड के पास अलग-अलग टोनेज पॉइंट पर  मॉडर्न आईसीवी  सेगमेंट में ट्रकों की एक विस्तृत रेंज है। 10-11-टन ग्रॉस व्हीकल वेट कैटेगरी में भारतबेंज 1015आर प्लस और महिंद्रा फुरियो11 जैसे पॉपुलर ट्रक्स मौजूद हैं जो दमदार परफॉर्मेंस देते हैं और रोज़ाना की बिज़नेस से जुड़ी जरूरतों को भी पूरा करते हैं। 

आपके फ्लीट को कॉम्पिटिटिव और मॉडर्न बनाने के लिए दोनों ट्रक सभी प्रमुख एलिमेंट्स से सुसज्जित हैं। इन्हें ग्राहकों की जरूरतों और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रोड कंडीशन के अनुसार डिज़ाइन व डेवलप किया गया है। स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा इन दोनों ट्रकों में नई जनरेशन की टेक्नोलॉजी भी दी गई है और आप इन्हें फ्लीट की जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज़ भी करवा सकते हैं। 

यदि आप आईसीवी सेगमेंट के ट्रक को खरीदने की योजना बना रहे हैं और 10-11-टन कैटेगरी वाला ट्रक चाहते हैं तो ऐसे में हम आपको इन दोनों ट्रकों में से एक ट्रक को चुनने की सलाह देंगे। इनका डिटेल कंपेरिजन नीचे दिया गया है :-  

ट्रक्सदेखो वेबसाइट आपकी ट्रक खरीदने की सभी ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करती है। यहां आप ट्रक्स की ऑन-रोड प्राइस, फीचर्स और ट्रक्स में दी गई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चेक कर सकते हैं। साथ ही अपने बिज़नेस के लिए सबसे अच्छे ट्रक का पता लगा सकते हैं। यह वेबसाइट ईएमआई को कैलकुलेट करने और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर डील्स प्राप्त करने में भी मदद करती है। इस वेबसाइट के जरिए आप अपने शहर या कस्बे में सभी ब्रांड के शोरूम / डीलरशिप का पता लगा सकते हैं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?