• English
  • Login / Register

महिंद्रा जीतो ने 2 लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार

Modified On Oct 20, 2022 11:20 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

7 साल से बिक्री के लिए उपलब्ध महिंद्रा जीतो फर्स्ट टाइम बायर्स के लिए पहली पसंद बन गया है।

भारत का एंट्री लेवल ट्रक मार्केट काफी बड़ा है और यहां टॉप ब्रांड के कई पावरफुल, हाई पेलोड और बेहतर माइलेज वाले ट्रक्स मौजूद हैं। ये छोटे ट्रक्स ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में लाखों लोगों की आजीविका का अच्छा स्रोत हैं। 1-टन से कम पेलोड केटेगरी वाले मिनी-ट्रक्स पॉपुलर और किफायती ऑटो-रिक्शा को अच्छा कॉम्प्लीमेंट दे रहे हैं और कम रनिंग कॉस्ट के साथ कस्टमर्स के डोरस्टेप तक सामान पहुंचाने में मदद कर रहे हैं और ट्रक ओनर्स को अच्छा लाभ दे रहे हैं। 


टाटा ऐस गोल्ड स्मॉल कमर्शियल व्हीकल केटेगरी का सबसे पॉपुलर ट्रक बना हुआ है, वहीं महिंद्रा जीतो भी इस सेगमेंट में लॉयल कस्टमर बेस बनाने में कामयाब हुआ है। 2015 में लॉन्चिंग से ही जीतो मिनी ट्रक केटेगरी का टॉप सेलिंग ट्रक रहा है जो प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे रहा है और ट्रक ओनर्स को अच्छा प्रॉफिट दे रहा है।

यह भी पढ़ें : जानिए महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 से जुड़ी सभी अहम जानकारी 

जीतो मिनी ट्रक शहरों, कस्बों और दूरदराज के इलाकों में लास्ट-माइल डिलीवरी के सबसे ज्यादा काम आता है। इस ट्रक ने फर्स्ट टाइम बायर्स के बीच ब्रांड को काफी पॉपुलर बना दिया है। हाल ही में महिंद्रा ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह देशभर में जीतो ट्रक की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचने में सक्षम रही है। जीतो ट्रक की खासियतों में अच्छा माइलेज, कम मेंटेनेंस कॉस्ट, बेहतरीन कम्फर्ट व स्टाइलिंग शामिल हैं। यह एक वैल्यू फॉर मनी व्हीकल है जो ट्रक ओनर को अच्छा प्रॉफिट भी देता है। जीतो कस्टमर्स के बीच बेहद पॉपुलर है और कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए जीतो को पसंदीदा व्हीकल के रूप में चुना है।

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) सेगमेंट के इस ट्रक में डीजल, पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। यह ट्रक दो डेक साइज़ 6 फ़ीट और 7.4 फ़ीट में आता है। अपनी मॉड्यूलर रेंज, बेहतर पेलोड और अच्छी एफिशिएंसी के साथ जीतो ट्रक ने लास्ट माइल डिलीवरी के डिस्ट्रीब्यूशन में अहम भूमिका निभाई है और लॉन्च के बाद से महिंद्रा की पोज़िशन को मार्केट में मजबूत बनाने में मदद की है। इस ट्रक का इंजन काफी रिफाइंड है जिसके चलते यह ट्रक अच्छी रेंज देता है। यह ट्रक सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देता है।

कई सारे वेरिएंट्स में उपलब्ध 

डीजल, पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शंस के अलावा महिंद्रा ने अपने लाइनअप में जीतो प्लस सीएनजी चारसौ को भी शामिल किया है। इस मिनी ट्रक को महिंद्रा के ज़हीराबाद प्लांट में तैयार किया गया है। इसकी फुल टैंक में रेंज 400 किलोमीटर तक की है। यह सेगमेंट में बेस्ट माइलेज 35.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम देने में सक्षम है और इसकी लोड ढोने की क्षमता 650 किलोग्राम है। 

शानदार परफॉर्मेंस, कम मेंटेनेंस, बेस्ट माइलेज और कस्टमर्स को अच्छा-खासा प्रॉफिट देने के साथ जीतो करीबी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले हाई स्कोर हासिल करने में सक्षम रहा है।

जीतो रेंज के साथ महिंद्रा के मजबूत सर्विस नेटवर्क का फायदा भी मिलता है। महिंद्रा जीतो ट्रक को अपोलो सीवी ऑफ़ द ईयर अवार्ड भी मिल चुका है। जीतो ट्रक को तेलंगना में शूट किए एक वीडियो में फीचर किया जा चुका है और इसे ई-कॉमर्स कस्टमर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : भारत में मिनी ट्रक खरीदते समय ध्यान में रखें ये 5 प्रमुख बातें

  • महिंद्रा जीतो
    महिंद्रा जीतो
    ₹4.72 - ₹5.65 Lakh*
    • पावर 17.3 kW
    • ईंधन टैंक 20 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 1450 किग्रा
    • पेलोड 715 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    • माइलेज 21.2 किमी/लीटर
    डीलर से बात करें
  • टाटा ऐस गोल्ड
    टाटा ऐस गोल्ड
    ₹3.99 - ₹6.69 Lakh*
    • पावर 22.21 kW
    • इंजन 694 सीसी
    • ईंधन टैंक 26 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 1835 किग्रा
    • पेलोड 900 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?