• English
  • Login / Register

नई महिंद्रा बोलेरो सिटी पिक-अप महाराष्ट्र में हुई लॉन्च

Modified On Jun 08, 2022 01:18 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारत के सबसे पॉपुलर पिकअप का नया वेरिएंट सभी प्रकार की इंटर-सिटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।

महिंद्रा ने महाराष्ट्र में ऑल-न्यू बोलेरो सिटी पिक-अप को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी के मौजूदा पॉपुलर पिक-अप की रेंज भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। नया मॉडल ज्यादा माइलेज, सेगमेंट लिडिंग पेलोड कैपेसिटी और पावरफुल इंजन के साथ आया है।

बोलेरो सिटी पिक-अप का बोनट छोटा रखा गया है और इसका टर्न रेडियस भी काफी काम है। इन सब के चलते इसे सिटी के भारी ट्रैफिक में चलाना आसान है जिससे यह इंटर-सिटी में लोडिंग की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। न्यू बोलेरो सिटी पिक-अप की प्राइस 7.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम मुंबई) रखी गई है।

पावर और फीचर्स

नई महिंद्रा बोलेरो सिटी पिक-अप में 2523 सीएम3 एम2डीआई 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 48.5किलोवॉट की पावर और 195 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 17.2 किलोमीटर प्रति लीटर है जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।

इसके सस्पेंशन काफी स्ट्रॉन्ग हैं। रियर सस्पेंशन को इतना मजबूत रखा गया है कि ये हर तरह की सिटी ड्राइविंग कंडिशन में किसी भी टायप का लोड लेकर जा सकती है। इस सिटी पिक-अप की लोडिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम और कार्गो बॉक्स 2640 मिलीमीटर है। राइडिंग के लिए इसमें बड़े 215/75 आर15 (38.1सेमी) टायर दिए गए हैं जिनकी रोड ग्रिप काफी अच्छी है। इसके केबिन का एर्गोनोमिक काफी अच्छा है और को ड्राइवर सीट काफी चौड़ी है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा मिलता है। कुल मिलाकर न्यू बोलेरो सिटी पिक-अप अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के हिसाब से काफी सही है।

कंपनी इसके साथ 3 साल / एक लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही ह है। इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम है जिससे ग्राहक इससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। 

महिंद्रा पिक-अप की लंबी रेंज

महिंद्रा की स्मॉल कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियों रेंज काफी लंबी-चौड़ी है जिसमें जीतो, सुप्रो प्रॉफिट ट्रक, सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी, जायो और बोलेरो पिकअप ट्रक वेरिएंट्स शामिल है, जो हर तरह की कार्गो ट्रांसपोर्टेशन की जरूरतों को पूरा करने का दमखम रखते हैं। बोलेरो पिक-अप के 18 लाख से ज्यादा हैप्पी ग्राहक हैं जो इसकी कम मेंटेनेंस और ज्यादा माइलेज का फायदा ले रहे हैं। महिंद्रा के बड़े डीलर नेटवर्क से बोलेरो पिकअप की रिपेयरिंग और सर्विस में भी ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं आएगी।

नए बोलेरो सिटी पिक-अप की ड्यूरेबिलिटी और मल्टीपल कस्टमाइजेशन ऑप्शन के चलते यह बिजनेस ओनर्स, वेजिटेबल वेंडर्स और गुड्स ट्रांसपोर्टेशन जैसे हर बिजनेस के लिए परफेक्ट साबित होती है। अगर आप नई बोलेरो सिटी पिक-अप को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो नजदीकी ऑथोराइज्ड महिंद्रा एंड महिंद्रा डीलरशिप पर विजिट कर सकते हैं।

महिंद्रा के वीपी-मार्केटिंग हरिश लालचंदानी का कहना है कि हमारा फोकस ग्राहक और मार्केट की जरूरत के हिसाब से ऐसे प्रोडक्ट तैयार करने पर है जो उपभोक्ता की हर तरह की जरूरतों के हिसाब से उपयुक्त हो। हमें हमारे सफल बोलेरो पिक-अप रेंज में नई बोलेरो सिटी पिक-अप को पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमारा निरंतर प्रयास ऐसे प्रोडक्ट तैयार और डिलीवर करने पर रहा है जो उपभोक्ताओं को अच्छी परफॉर्मेंस, विश्वसनीयता और प्रोफिबिलिटी दे और इसी के फलस्वरूप पिछले 22 साल से महिंद्रा पिक-अप सेगमेंट में मार्केट लीडर रही है।

 

ट्रक्सदेखो में हम आपकी ट्रक/पिकअप खरीदने की सभी जरूरतों में मदद करते है। आप अपना मोबाइल नंबर वेबसाइट पर डाल दें और इसके बाद हम आपके सिटी/टाउन में नजदीकी महिंद्रा शोरूम/डीलरशिप की जानकारी खोजने में आपकी सहायता करेंगे। हम आपको अट्रेक्टिव फाइनेंस, लोन ऑफर, ईएमआई और डाउन पेमेंट और इंश्योरेंस में भी मदद करेंगे।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?