• English
  • Login / Register

महिंद्रा ट्रेओ ई-रिक्शा का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

Published On May 24, 2022By ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

महिंद्रा भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री लेने वाली टॉप कंपनियों में से एक है। एंट्री-लेवल ई-रिक्शा सेगमेंट में ट्रेओ-ऑल-इलेक्ट्रिक बैटरी ऑपरेटेड ई-रिक्शा कस्टमर्स के बीच अब काफी पॉपुलर हो गया है। पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर तैयार किए ​गए ट्रेओ में मॉडर्न लिथियम आयन बैटरी, सेगमेंट बेस्ट फीचर्स और रोजाना की जरूरत के हिसाब से लंबी रेंज जैसे फायदे मिलते हैं। इंडियन ऑपरेटिंग कंडीशन के हिसाब से तैयार किए गए ​इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का डिजाइन काफी स्टाइलिश है और बिल्ट क्वालिटी भी काफी सॉलिड है। इन सब खूबियों की बदौलत इसमें ऑपरेटर की इनकम को बढ़ाने  का दमखम भी है। 

ट्रेओ इस वक्त बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छा ई-रिक्शा है जो किफायती व टिकाऊ है और लगभग सभी मानकों में पारंपरिक डीजल/पेट्रोल/सीएनजी पावर्ड ऑटो-रिक्शा से मेल खाता है। और अगर आप पेट्रोल/डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक ई-रिक्शा पर स्विच करना चाहते हैं, तो ट्रेओ बाजार में उपलब्ध टॉप ई-रिक्शा में से एक है।

सभी ग्राहकों के प्रोफाइल, एप्लिकेशन और कॉन्फ़िगरेशन को कवर करने के लिए ट्रेओ कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसका कौनसा वेरिएंट आपके बिजनेस के लिए है उपयुक्त ? इस बारे में आप जानेंगे आगे।

महिंद्रा ट्रेओ 3-सीटर/एसएफटी और महिंद्रा ट्रेओ 3-सीटर/एचआरटी

व्हीकल आर्किटेक्चर के मोर्चे पर ट्रेओ के ये दोनों वेरिएंट एक जैसे हैं और इनमें कई समानताएं भी आपको नजर आएंगी। ड्राइवर समेत 3 पैसेंजर कॉन्फिग्रेशन में आने वाले इन वेरिएंट्स की लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई क्रमश:-2769 x 1350 x 1750 है।

दोनों वेरिएंट्स के बीच एकमात्र बड़ा अंतर रूफ टाइप ऑप्शंस हैं। एक में वेदर रेजिस्टेंट फ्लेक्स कैनोपी दी गई है जबकि दूसरे में हार्ड टॉप का ऑप्शन दिया गया है। इन वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर है और इनकी सर्टिफाइड रेंज 141 किलोमीटर बताई जाती है जबकि असल ड्राइविंग कंडीशन में ये 12.7 प्रतिशत की ग्रेडेबिलिटी के ​साथ 130 किलोमीटर की रेंज निकाल देते हैं। 

महिंद्रा ट्रेओ यारी 4-सीटर/एसएफटी और महिंद्रा ट्रेओ यारी 4-सीटर/एचआरटी

कम दूरी तक ज्यादा पैसेंजर्स को लाने ले जाने के लिए ये 4 सीटर कॉन्फ़िगरेशन वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इन वेरिएंट्स में भी आपको वेदर रेसिस्टेंट फ्लेक्स कैनोपी और हार्ड टॉप रूफ टाइप का ऑप्शन मिल जाएगा। इन बड़े वेरिएंट की टॉप स्पीड 24.5 किलोमीटर है और इनकी सर्टिफाइड रेंज 125 किलोमीटर बताई जाती है, जबकि इनकी वास्तविक ड्राइविंग रेंज  85 किलोमीटर है। सभी डायरेक्ट ड्राइव ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स में 48V लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। 

यदि आप ऑन-रोड प्राइस, फीचर्स, इस कैटेगरी में टॉप ई-रिक्शा और उनकी टोटल रनिंग कॉस्ट सहित अन्य जानकारी लेना चाहते हैं तो ट्रक्सदेखो के प्रोडक्ट पेज पर विजिट करें।  यहां आप ईएमआई, फाइनेंस और इंश्योरेंस ऑप्शंस की जानकारी भी देख सकते हैं और अपने शहर या कस्बे में निकटतम महिंद्रा इलेक्ट्रिक डीलरशिप ढूंढ सकते हैं।

  • लो स्पीड
    महिंद्रा टरेओ
    महिंद्रा टरेओ
    से ₹3.30 Lakh*
    • पावर 8 kW
    • इंजन 1496 सीसी
    • जीवीडब्ल्यू 350 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें
  • लो स्पीड
    महिंद्रा ट्रियो यारी
    महिंद्रा ट्रियो यारी
    ₹1.96 - ₹2.04 Lakh*
    • पावर 2 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 740 किग्रा
    • ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?