• English
  • Login / Register

महिंद्रा ट्रेओ Vs मोन्ट्रा सुपर ऑटो : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

Modified On Nov 15, 2022 10:28 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

भारत में लास्ट-माइल इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा सेगमेंट तेजी उभर रहा है। टॉप ब्रांड इस सेगमेंट में नए व्हीकल्स उतार रहे हैं, हमनें इस केटेगरी के दो पॉपुलर व्हीकल्स का कंपेरिजन किया है।

भारत में इन दिनों लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को तव्वजों देने लगे हैं और इसका सबसे ज्यादा असर ऑटो रिक्शा सेगमेंट में देखा गया है। आईसीई पावर्ड ऑटो रिक्शा के बजाय लोग इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा ज्यादा खरीद रहे हैं।

महिंद्रा, पियाजियो, अतुल ऑटो जैसे टॉप ब्रांड और वायसी इलेक्ट्रिक, ओएसएम व सेरा आदि स्टार्टअप कंपनियां निरंतर वैल्यू फॉर मनी व्हीकल्स की पेशकश कर रही हैं जिसके चलते ग्राहकों को अब कई सारे ऑप्शंस मिल पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की डिमांड में रही तेजी

यदि आप एक किफायती ऑटो-रिक्शा खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए दो प्रमुख ब्रांड्स के थ्री-व्हीलर महिंद्रा ट्रेओ और  मोन्ट्रा सुपर ऑटो का कम्पेरिज़न लेकर आए हैं। यहां हमनें इन दोनों ही व्हीकल्स के टॉप स्पेसिफिकेशन्स का कम्पेरिज़न किया है जिससे आपको यह निर्णय लेने में मदद मिलेगी कि इनमें से कौनसा रिक्शा रहेगा आपके लिए ज्यादा सही। 

महिंद्रा ट्रेओ फर्स्ट-टाइम बायर के बीच काफी पॉपुलर है। भारत में महिंद्रा ट्रेओ की प्राइस 2.92 लाख रुपये से 3.02 लाख रुपये के बीच है। यह ऑटो रिक्शा कई सारे वेरिएंट्स में आता है। इसे आप अपने बिज़नेस के अनुसार फीचर्स व रेंज के आधार पर चुन सकते हैं। वहीं, मुरुगप्पा ग्रुप के मोन्ट्रा सुपर ऑटो की प्राइस 3.02 लाख रुपये से शुरू होती है। यह थ्री-व्हीलर कई सारे वेरिएंट्स में उपलब्ध है।  

क्या आप नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप टॉप इलेक्ट्रिक ब्रांड और पॉपुलर मॉडल्स का कम्पेरिज़न देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई भी केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?