• English
  • Login / Register

मारुति सुज़ुकी सुपर केरी एलसीवी गुजरात में लॉंच

Published On Sep 01, 2016By लिसा प्रधान

करीब एक साल के लंबे इंतेज़ार व आशंकाओं के अंबार के बाद आख़िरकार मारुति सुज़ुकी ने अपने बहूचर्चित सुपर केरी लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) से परदा उठा दिया है।भारत के सबसे बड़े पॅसेंजर व्हीकल मेकर ने आज गुजरात मार्केट में अपना मिनी ट्रक लॉंच कर दिया है। इस लॉंच के साथ ही मारुति सुज़ुकी ने देश के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश ले लिया है और अब कंपनी अपनी महारत और टेक्नोलॉजी की कुशलता से एलसीवी इंडस्ट्री को अवगत कराएगी। सुपर केरी एलसीवी की कीमत 4,03,000 रुपये (एक्स शोरुम, अहमदाबाद) रखी गयी है।

सुपर केरी का अनावरण श्री आर एस कालसी, एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स और श्री टी हाशीमोटो, एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स व श्री सी वी रमन, एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर, इंजनीरिंग, मारुति सुज़ुकी इंडिया, द्वारा किया गया था अहमदाबाद स्थित एक समारोह में।

लॉंच समारोह में बोलते हुए, श्री कालसी, एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स ने कहा की, "सुपर केरी के साथ हमारा लक्ष्य है हमारे कस्टमर्स की बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करना। सुपर केरी एक मज़बूत लोड केरिंग व्हीकल है जिस में बड़े लोड्स उठाने की क्षमता है और दूसरी तरफ यह काफ़ी फ़्यूल एफीशियेंट भी है। हमारा विशाल और ठोस सर्विस नेटवर्क कस्टमर्स को बहुत अच्छी तरह आश्वस्त रखेगा।"

उन्होंने आगे यह भी कहा की कंपनी पाँच राज्यों में 50 नये शोरूम्स स्थापित करेगी इस साल के अंत तक ताकि वह ज़्यादा से स ज़्यादा कस्टमर्स को सेवा प्रदान कर सके। मारुति सुज़ुकी ने भारत में करीब 300 करोड़ रुपयों का निवेश किया है सुपर केरी एलसीवी के डेवेलपमेंट के लिए. साथ ही कंपनी ने सुपर केरी के लिए खास तौर से नये कमर्शियल सेल्स चॅनेल्स सेट आप किए हैं।

यह नया सुपर केरी दरअसल एकीकरण है मारुति सुज़ुकी और सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन के संयुक्त प्रयास का जिस में वह अपनी अपनी आर&डी विशेषग्यताएँ और टेक्नॉलॉजिकल कौशल को एलसीवी सेगमेंट में साथ लाएँगे, जिस तरह वह पॅसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ऑफर करते आए हैं।

नये एलसीवी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए श्री रमन ने बताया की, "सुपर केरी हमारे लाइट कमर्शियल व्हीकल मार्केट पर की गयी एक लंबी रिसर्च का नतीजा है। यह कई सारी ज़रूरतों को संबोधित करता है जैसे पावर, स्टेबिलिटी, राइड और हेंडलिंग व फ़्यूल एफीशियेन्सी. अपने कम टर्न अराउंड टाइम, ज़्यादा चक्कर लगाने की क्षमता व ज़्यादा बचत, सुपर केरी को एलसीवी कस्टमर्स के लिए एक उपयुक्त प्रॉडक्ट बनाती है।"

सुपर केरी दो ख़ास रंगों सुपीरियर वाइट और सिल्की सिल्वर में उपलब्ध करवाया जा रहा है।

सुज़ुकी इस साल जून महीने में साउथ अफ़्रीकन कमर्शियल मार्केट में सुपर केरी को लॉंच कर चुकी है।

सुपर केरी के मुख्य फीचर्स

पावरफुल इंजन: तकनीकी रूप से दक्ष 793 सीसी टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन प्रदान करता है 75 एनएम का टॉर्क 2000 आरपीएम पर। इंजन को सपोर्ट करता है 5 स्पीड वाला मनुअल ट्रॅन्समिशन।

ज़्यादा फ़्यूल एफीशियेन्सी: एक पावरफुल और फ़्यूल एफीशियेंट इंजन से सज्जित, यह व्हीकल 22.07 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

बेहतर लोडिंग केपॅसिटी: इस में दिया गया है 3.25 स्क्वेर मीटर का लोडिंग एरिया और 740 किलो ग्राम की पेलोड क्षमता जो की आसानी के साथ छोटे बिज़नेस के लिए अलग अलग तरह के लोड्स उठा सकता है।

बढ़िया राइड और हेंडलिंग: हल्का स्टियरिंग, स्मूद गियर शिफ्ट और 4.3 मीटर का मिनिमम टर्निंग रेडियस बेहतर मनुवेरबिलिटी में सहायक सिद्ध होता है।

बेहतर सेफ्टी और स्टेबिलिटी: व्हीकल के चेसिस को ज़ंग रोधक गॅल्वेनिस्ड स्टील से बनाया गया है, फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, प्रभावी ब्रेकिंग के लिए एलएसवीपी ब्रेकिंग सिस्टम और ज़्यादा बड़े ओआरवीएम।

बढ़िया कंफर्ट: बड़ा केबिन, फ्लॅट आरामदायक सीट्स मोटे ग्लास फाइबर हीट शील्ड के साथ बेहतर हीट इन्सुलेशन के लिए अथवा एर्गोनॉमिकल्ली डिज़ाइन किया हुआ पेडल जो की लंबी दूरी की यात्राओं में आराम मुहैय्या कराता है।

  • मारुती सुजुकी सुपर कैर्री
    मारुती सुजुकी सुपर कैर्री
    ₹5.26 - ₹6.41 Lakh*
    • पावर 79 Hp
    • इंजन 1197 सीसी
    • ईंधन टैंक 30 लीटर
    • जीवीडब्ल्यू 1600 किग्रा
    • ईंधन प्रकार पेट्रोल
    • माइलेज 18 किमी/लीटर
    डीलर से बात करें

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?