• English
  • Login / Register

मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो: शीर्ष हाइलाइट्स

Modified On Oct 03, 2022 10:42 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो : जानिए इस ऑटो रिक्शा में क्या कुछ मिलता है ख़ास

मोन्ट्रा कंपनी ने हाल ही में भारत के उभरते लास्ट-माइल ऑल-इलेक्ट्रिक बैटरी ऑपरेटेड ऑटो रिक्शा सेगमेंट में एंट्री की है।  कंपनी ने इस सेगमेंट में मोन्ट्रा सुपर ऑटो को उतारा है जो किफायती दामों में अच्छी राइड्स देने का वादा करता है। यहां हमनें मोन्ट्रा के नए इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो-रिक्शा में दिए गए फीचर्स की जानकारी साझा की है जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:-

पावर व रेंज

मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक की रेंज तय कर लेता है और इसकी ऑन-रोड ड्राइविंग रेंज 120 किलोमीटर है। इस ऑटो रिक्शा की बैटरी 4 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 10 किलोवाट की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि इसकी ग्रेडिबिलिटी 21% है। इसमें 7.66 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है।

सेफ्टी व रिलाएबिलिटी 

सेफ्टी के लिए इसमें 7-पॉइंट बैटरी सेंसर, सेफ्टी बोरोन स्टील चेसिस और मेटल बॉडी, बारिश व डस्ट से बचाव के लिए आईपी67 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें मिलने वाले दूसरे सेफ्टी फीचर्स में सेगमेंट फर्स्ट एलईडी हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड टेललाइट्स शामिल हैं। फ्रंट पर इसमें डबल फोर्क हेलिकल स्प्रिंग सस्पेंशन्स लगे हुए हैं, जबकि रियर साइड पर हेलिकल स्प्रिंग के साथ शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन्स दिए गए हैं। इसमें हाइड्रॉलिक ड्रम ब्रेक और रिजनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। राइडिंग के लिए इसमें 3.75 x 12 ई 66 4पीआर साइज़ के टायर लगे हुए हैं।

इंटीरियर व एक्सटीरियर

चाहे बात किसी भी प्रोफाइल की हो, यह इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा अपनी शानदार एक्सटीरियर डिज़ाइन के चलते ग्राहकों को काफी आकर्षित करता है। इसके इंटीरियर व एक्सटीरियर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर इसके केबिन में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कार की तरह प्रीमियम ड्यूल-टोन इंटीरियर, कम्फर्टेबल कुशन, ड्राइवर सीट पर हाई बैकरेस्ट और पैसेंजर साइड के लिए भी ड्यूल-टोन सीटें अच्छी कुशनिंग के साथ और हाई बैकरेस्ट सपोर्ट मिलता है। केबिन के अंदर इसमें अच्छा हेडरूम स्पेस भी मिलता है। इसमें लॉक के साथ बड़े साइज़ का ग्लवबॉक्स और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।

इस ऑटो रिक्शा में पार्क असिस्ट और रिवर्स फीचर के साथ तीन ड्राइव मोड ईको, ड्राइव और पावर दिए गए हैं। इस 3-व्हीलर को अपने शानदार एक्सटीरियर एलिमेंट्स जैसे पावरफुल एलईडी हेडलैंप्स और इंटीग्रेटेड टेललैंप्स, कार जैसा हार्ड रूफ, बड़ी विंडशील्ड, केटेगरी फर्स्ट-टेलगेट ओपनिंग (लगेज स्पेस के साथ) और स्टाइलिश डोर को लेकर भी अच्छा स्कोर मिलता है।  

रिसोर्सफुल ऐप

इसके मोबाइल ऐप को कस्टमर्स को आसान ओनरशिप एक्सपीरिएंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके जरिए कस्मटर्स 24x7 व्हीकल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप बैटरी स्टेटस को मॉनिटर करने, रोज़ाना की कमाई पर नज़र रखने, सभी डॉक्युमेंट को किसी भी समय एक्सेस करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में स्टोर करने, व्हीकल हेल्थ स्कैन करने और व्हीकल को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए सर्विस टिप्स हासिल करने में मदद करती है।

कई वेरिएंट

मोन्ट्रा सुपर ऑटो दो वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में इसकी प्राइस 3.02 लाख रुपए से शुरू होती है।

ईपीएक्स : हार्ड रूफ, 118 किलोमीटर रेंज, 7.6 किलोवाट आवर बैटरी, पावरफुल एलईडी हेडलैंप्स, ड्राइवर के अलावा तीन पैसेंजर के बैठने की सीटिंग केपेसिटी

ईपीवी : रेक्सिन कैनोपी, 118 किलोमीटर रेंज, 7.6 किलोवाट आवर बैटरी, हाई पावर हैलोजन हेडलाइट्स, ड्राइवर के अलावा तीन पैसेंजर के बैठने की सीटिंग केपेसिटी

जल्द ही कंपनी मार्केट में इसका तीसरा वेरिएंट ईपीवी2.0 भी उतारेगी जो 155 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगा। इसमें 10 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा होगा।  

क्या आप नया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप अपने बिज़नेस के अनुरूप भारत में मौजूद सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक ऑटो या ट्रक देख सकते हैं। यहां आप टॉप ऑटो रिक्शा ब्रांड्स और अलग-अलग मॉडल्स का कम्पेरिज़न भी देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर अच्छी डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?