• English
  • Login / Register

मेन ट्रक एंड बस अफ्रीका के लिए नए चीफ बनाए गए

Published On Feb 05, 2016By प्रशांत तलरेजा

जर्मन कमर्शियल व्हीकल मेकर ने श्री मार्कस गेयेर को मेन ट्रक एंड बस और अफ्रीका तथा सब इक्वेटोरियल क्षेत्र की बस डिविजन के लिए एमडी के रूप में नियुक्त किया है। श्री गेयेर वर्ष 2016 की पहली तिमाही से सभी जिम्मेदारियां श्री गिऑफ डू प्लेसिस से प्राप्त करेंगे। मेन ट्रक और बस के पूर्व एमडी श्री गिऑफ डू प्लेसिस ने पिछले साल दिसंबर में ही कंपनी छोड़ी थी।

श्री गेयरे पहले से रीजनल हेड के तौर पर मिडल ईस्ट और अफ्रीका में पांच सालों के काम कर रहे हैं। हाल ही में वो अफ्रीका के 22 सब इक्वेटोरियल देशों में काम संभाल चुके हैं जो कि अफ्रीकन मार्केट के लिए अच्छे जाने जाते हैं। वर्ष 2004 से मेन ट्रक एंड बस साउथ अफ्रीका के बॉर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक रह चुके हैं।

जैसा कि कंपनी ने बताया, श्री गेयेर का लोकल बिजनेस मार्केट और मजबूत कंज्यूमर रिश्तों में अनुभव कस्टमर्स के लिए भी से शुरू होगा। गेयेर को उनके कंपनी की कार्यविधि के विस्तृत ज्ञान के लिए म्यूनिख हेडक्वार्टर भी अतिरिक्त सपोर्ट देता है।

संभवतः वो अपनी जिम्मेदारी और कुर्सी इस साल की शुरूआत में ही संभालेंगे। हालांकि ऐसा होने के लिए वीजा और परमिट रिक्वायरमेंट्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

सेल्स एंड मार्केटिंग के बोर्ड मेंबर श्री हेनिज-जुर्गेन लॉ ने कहा “मारकस को पूरा समर्थन है, और मेन ट्रक एंड बस के सुपरवाईजरी बोर्ड की तरफ से उन्हें दक्षिण अफ्रीका जिस देश के लिए वो बहुत ही फेमिलियर है, में उनके नए रोल के साथ सफलता के लिए बधाई देता है”।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?