• English
  • Login / Register

पियाजीयो ग्रूप ने दर्शाई ग्लोबल रेवेन्यू ग्रोथ

Published On Nov 06, 2015By तुषार विजय

पियाजीयो ग्रूप ने हाल ही में 2015 के पहले नौ महीनों की अपने बिज़्नेस और पर्फॉर्मेन्स से संबंधित जानकारियाँ सार्वजनिक की हैं । कंपनी के रेकॉर्ड्स के मुताबिक़ विश्व के सारे महत्वपूर्ण जगहों ने, जिसमें भारत भी शामिल है, मुनाफ़े में वृधि दर्ज की है, जिससे यह पॉज़िटिव परिणाम आए । पियाजीयो ग्रूप की सभी बिज़्नेस कंपनीज़, कमर्शियल व्हिकल्स सेगमेंट को मिलाकर, ने अच्छे मुनाफ़े अर्जित किए हैं ।

सेप्टेंबर 30 तक इस साल, कंपनी के कमर्शियल व्हिकल्स ने सेल्स में 10.7% की बढ़त देखी पिछले साल के मुक़ाबले इसी समय के दौरान । हालाँकि ग्रूप ने इस साल के शुरुआती नौ महीनों में 145,000 व्हिकल्स की सेल्स की पिछले साल के 157,700 व्हिकल्स की सेल्स के विरुद्ध । स्पेर पार्ट्स और अन्य एक्सेससरीज़ ने कुल 31.4 मिलियन यूरोज़ की सेल्स की 2015 मेी, वहीं बीते साल सेप्टेंबर 30, 2014 तक इसने 25.4 मिलियन यूरोज़ सेल किए थे, जो की 23.4% की बढ़त को दर्शाता है ।

पियाजीयो ग्रूप ने 30 सेप्टेंबर, 2015 तक ई.एम.ई.ए. और अमेरिका क्षेत्र में कुल 20.7% का रेवेन्यू ग्रोथ दर्शाया है, गत साल के एवज़ में इसी समय के दौरान । भारत में कंपनी की सबसिडियरी पियाजीयो व्हिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पी.वी.पी.एल.) ने कमर्शियल व्हिकल्स सेल्स में 8.5% की ग्रोथ दर्ज की साल के पहले नौ महीनों में, अपनी नेट सेल्स 242.7 मिलियन यूरोज़ के साथ जो पिछले साल 30 सेप्टेंबर तक 223.8 मिलियन यूरोज़ थी । कंपनी ने मंदी के चलते भी 7% की बढ़त रेकॉर्ड की भारतीय थ्री वीलर व्हिकल मार्केट में 2015 के शुरुआती नौ महीनो में, गत साल के मुक़ाबले ।

थ्री वीलर कमर्शियल व्हिकल सेगमेंट में पी.वी.पी.एल. ने 30 सेप्टेंबर 2015 तक 31% तक के शेयर्स रेकॉर्ड किए थे । एक बड़ा स्टेक होल्डर होते हुए स्माल कमर्शियल व्हिकल्स मार्केट और टू वीलर सेक्टर में, कंपनी ने अपने कार्गो सेगमेंट में 54.7% मार्केट शेयर को रिजिस्टर किया है पहले नौ महीनों में, जिससे की उसको 2.5% की बढ़त मिली है पिछले साल के विरुद्ध इसी समय में ।

पी.वी.पी.एल. के प्रोडक्षन हब ने 21,500 थ्री वीलर कमर्शियल चिकल्स एक्सपोर्ट किए 2015 के शुरुआती नौ महीनों में, जिससे की इसकी 5.4% की ग्रोथ दर्ज हुई पिछले साल के मुक़ाबले इसी समय में । यह सेल्स कुछ हद तक समेकित की गयी थी ई.एम.ई.ए. और अमेरिकन और भारतीय एरिया की सेल्स से । पियाजीयो ग्रूप फिलहाल भारत और दूसरे उभरते हुए देशों में कमर्शियल व्हिकल्स सेगमेंट में अपनी पोज़िशन को संगठित करने में जुटा हुआ है ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?