• English
  • Login / Register

पियाजियो ऐप एनएक्सटी+ भारत में लॉन्च, कीमत 2.35 लाख रुपये से शुरू

Modified On Jul 15, 2022 01:12 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

स्मॉल कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी पियाजियो व्हीकल्स ने पैसेंजर सेगमेंट में अपना नया रिक्शा ऐप एनएक्सटी+ लॉन्च किया है।

ऐप एनएक्सटी+ एक 3-व्हीलर रिक्शा है जिसका सीएनजी वर्जन सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज 50 किलोमीटर प्रति किलोग्राम देता है। इस नए व्हीकल में मॉडर्न और स्टाइलिश एस्थेटिक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे प्रतिद्वंदियों के मुकाबले एकदम मॉडर्न लुक देते हैं।

टॉप माइलेज के अलावा एनएक्सटी+ में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें ट्यूबलैस टायर, बेज़ेल के साथ हेडलैंप, बेज कलर्ड डैशबोर्ड, ड्यूल-टोन सीटें और बेहतर विज़िबिलिटी के लिए ट्रांसपरेंट विंडो के साथ नए डिज़ाइन की कैनोपी शामिल हैं। साइड पर इसमें स्टाइलिश डेकल्स भी दिए गए हैं जिससे इसका लुक ज्यादा आकर्षित लगता है।

ऐप एनएक्सटी+ में अच्छा खासा स्पेस मिलता है, यह ऑटो रिक्शा हर तरह की रोड कंडीशन में चलाने के हिसाब से अच्छा है। इसमें 3-वॉल्व इंजन दिया गया है जो ज्यादा पावर देने में सक्षम है और इसका पिकअप भी काफी अच्छा है। राइडिंग के दौरान यह ऑटो ड्राइवर को स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देता है। यह नेक्स्ट जनरेशन अर्बन इंडियन लास्ट-माइल मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोडक्ट है। इसकी ओनरशिप कॉस्ट काफी कम है।

पियाजियो एक भारत का पॉपुलर 3-व्हीलर ब्रांड है जिसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कार्गो और पैसेंजर दोनों सेगमेंट में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी और इलेक्ट्रिक मॉडल्स उपलब्ध हैं।

पियाजियो इंडिया के चेयरमैन व एमडी डिएगो ग्रैफ़ी ने कहा कि, “हम सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल फ्यूल वेरिएंट के साथ आने वाले इस नए 3-व्हीलर पैसेंजर व्हीकल को लॉन्च करने को लेकर काफी खुश हैं। पेट्रोल और डीजल इंजन के मुकाबले दूसरे फ्यूल ऑप्शंस की बढ़ती डिमांड और प्रदूषण को कंट्रोल करने की आवश्यकता सीएनजी से चलने वाले व्हीकल्स को बढ़ावा दे रही है। भारत सरकार भी दूसरे फ्यूल ऑप्शंस को बढ़ावा देने के लिए निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और हम जैसे ओईएम की मदद कर रही है ताकि हम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और ज्यादा इनोवेट कर सकें, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक हमारे साथ जुड़ें। नए ऐप एनएक्सटी+ ऑटो रिक्शा को खासकर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है और इसे विदेशी बाजारों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। ऐप एनएक्सटी+ की लॉन्चिंग के साथ हमारा लक्ष्य वैकल्पिक फ्यूल सेगमेंट में अपनी पोज़िशन को और मजबूत करना है।”

पियाजियो इंडिया के ईवीपी और हेड डोमेस्टिक बिजनेस सीवी (आईसीई) एन्ड रिटेल फाइनेंस, साजू नायर का कहना है कि "पियाजियो को अपने थ्री व्हीलर कार्गो और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ऐप एनएक्सटी+ को शामिल करने पर काफी गर्व है। ऐप एनएक्सटी+ को गहन रिसर्च करने और कस्टमर फीडबैक लेने के बाद तैयार किया गया है। फ्यूल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए हमने कॉस्ट सेविंग दृष्टिकोण को अपनाया है और अपने ग्राहकों की ज्यादा माइलेज वाले व्हीकल की आवश्यकताओं को समझते हुए ऐप एनएक्सटी+ को तैयार किया है। नया ऐप एनएक्सटी+ 3-व्हीलर कम मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ अच्छा माइलेज, कम्फर्ट और स्पेस देने में सक्षम है। ऐप एनएक्सटी+ मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आता है जिसके चलते यह काफी स्टाइलिश भी लगता है। इसमें लगे 3-वॉल्व टेक्नोलॉजी इंजन को पावरफुल पिकअप और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हम निश्चित रूप से मानते हैं कि भारत के कई शहरों में सीएनजी नेटवर्क बढ़ने के साथ ऐप एनएक्सटी+ हमें उन ग्राहकों को अच्छी वैल्यू देने में मदद करेगा जो बाजार में एक नए सीएनजी व्हीकल की तलाश कर रहे हैं।"

ऐप एनएक्सटी+ के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती प्राइस 2,35,811 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में यह व्हीकल पियाजियो की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?