• English
  • Login / Register

पियाजीयो लॉंच करेगा नयी पोर्टर रेंज 2016 में

Published On Nov 06, 2015By तुषार विजय

जानी मानी पियाजीयो कंपनी ने हाल ही में अपने नये स्माल कमर्शियल व्हिकल (एस.सी.वी.) प्रॉडक्ट प्लॅटफॉर्म से परदा उठाया है । इस नये प्लटोर्म का नाम 'पोर्टर' होगा । इसका लॉंच साल 2016 मेंकिया जाएगा, और यह दो वर्ज़न में उपलब्ध होगा । एक होगा 'पोर्टर' , और दूसरा होगा 'पोर्टर मॅक्सी । ऐसा माना जा रहा है की कंपनी के यह नये प्रॉडक्ट्स यूनिक इंजन तकनीक से बने होंगे जो की अच्छी पर्फॉर्मेन्स देने के साथ साथ ईको फ्रेंड्ली भी होंगे । यह नया प्लॅटफॉर्म आएगा नये यूरो 6 मल्टी टेक पेट्रोल इंजिन के साथ, जिसका डिसप्लेसमेंट 1299 सी.सी. का होगा । इस इंजिन में होंगे 4 सिलिंडर्स और 16 वाल्व्स जो की इंटेग्रेट किए जाएँगे डुअल कामशाफ्ट सेट अप द्वारा । नये प्रॉडक्ट रेंज में एलेक्ट्रिक वर्ज़न भी होगा जिससे ज़ीरो एमिशन सुनिश्चित होगा । रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनो मॉडल्स शहर के अंदर ट्रॅन्स्पोर्टेशन के लिए उपयुक्त होंगे । यहाँ पोर्टर मॅक्सी, जो होगा मज़बूत फ्रेम और डुअल रियर व्हील्स के साथ, सक्षम होगा 1200 किलोग्राम तक का पे लोड उठाने में, जब की इसका खुद का ग्रॉस व्हिकल वेट है सिर्फ़ 2200 किलोग्राम का ।

यह मॉडल्स काफ़ी सारे वेरियंट्स में उप्लब्ध कराए जाएँगे, इन में कुछ खास वर्ज़न्स होंगे जैसे की एक फिक्स्ड डेक, लंबा टिप्पर बेड, छोटा टिप्पर बेड, एक पूरी तरह से फ्लॅट लोड बेड इत्यादि । इनके कुछ नये और अड्वॅन्स्ड फीचर्स में शामिल होंगे इग्निशन-की विथ इमोबिलाइज़र, सीट्स और डोर्स पॅनल्स के लिए फॅब्रिक अपोलस्ट्री, एलेक्ट्रॉनिक पॉवर स्टियरिंग व अन्य । इसके अलवा सेटिलाइट नॅविगेशन सिस्टम और एक ऑडियो सिस्टम भी आएँगे स्टॅंडर्ड एक्विपमेंट के तौर पर । विंडोस पर आथेरमिक ग्लेज़िंग के द्वारा अंदर बैठे पॅसेंजर्स को बाहरी तपिश से बचाया जा सकेगा । स्टॅंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के अंतर्गत होंगे ए.बी.एस. , ई.बी.डी. , और ई.एस.सी. । उम्मीद की जा रही है की नये मॉडल्स की प्राइस 12,688 यूरोज़ से शुरू होगी । यह दोनो नये मॉडल्स पाँच कलर्स में उपलब्ध होंगे, जो की हैं ब्लू एक्शन, वाइट सिल्क, रेड स्प्रिंट, अज़ुरे बे और ऑरेंज ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?